#एजीयूपी#टाईब्रेकर#विजेता# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#एजीयूपी#टाईब्रेकर#विजेता# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

शानदार मुकाबले में यूपी बना चैम्पियन

स्वर्गीय मूलचंद स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता

एजीयूपी ने रॉयल स्टार को टाई ब्रेकर में 5-3 से हराया

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। स्वर्गीय मूलचन्द स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे  एजीयूपी ने रॉयल स्टार को टाई ब्रेकर में 5-3 से हराकर विजेता बनी।  मैच के 9वें मिनट में रॉयल स्टार के कमालुद्दीन ने ए जी यू पी के गोलकीपर अविनाश की गलती का  फायदा  उठाते हुए गोल कर रॉयल स्टार को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक रॉयल स्टार 1-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में एवं मैच के 50वें मिनट में एजीयूपी के प्राती कनौजिया ने हेड से गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच 1-1 की बराबरी पर रहने से ट्राई बेकर का सहारा लेना पड़ा।

टाई ब्रेकर में ए जी यू पी के हिमांशु गुप्ता, अंकित, मनीष खत्री, प्राती कनौजिया एवं अविनाश राव और रॉयल स्टार से कमालुद्दीन,सद्दाम एवं हुसैन ने गोल किया। अंत मे एजीयूपी 6-4 से विजयी रही , विजेता टीम एजीयूपी के प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने इस शानदार जीत का श्रेय अपने जाबाज़ खिलाड़ियों को दिया।

मैच से पूर्व  मुख्य अतिथि माननीय सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, और ओलिंपियन अभिन्न श्याम गुप्ता के पिता श्याम बाबू गुप्ता और पत्नी नलिनी गुप्ता ने खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किया। फाइनल मैच के बेस्ट डिफेंडर ए जी के अंकित पिल्लई और बेस्ट फारवर्ड रॉयल स्टार के कमालुद्दीन को दिया गया। रेफरी: शशी मोहन, सुनील कनौजिया, संतोष कुमार तथा अविनाश गोल्डी थे।

उक्त जानकारी आयोजक सचिव श्री संदीप ठाकुर द्वारा दी गई है। धन्यवाद ज्ञापन संजय भटटाचार्य एंव गणेश सिंह ने किया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...