नज़ीर और कबीर के वंशज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नज़ीर और कबीर के वंशज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 1 अगस्त 2021

आखिर क्यों चिंता में हैं नज़ीर और कबीर के वंशज



बुनकर सरदारों ने अपने हालात पर जतायी चिंता

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी, चौदहो, पांचों के सभी सरदार साहेबान की एक खास बैठक चौदहो के सरदार मकबूल हसन अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  बैठक में सभी सरदार साहिबान ने वाराणसी से बुनकरों के पलायन करने पर जहां चिंता जतायी वहीं बुनकरों पर कमर तोड़ महंगाई व बेरोजगारी से जो असर हो रहा है उस पर आर्थिक तंगी के समय बुनकरों का बुरा हाल है। तमाम बिजली बकायों के चलते बुनकर बनारस से दूसरे जगहों को पलायन कर रहे हैं। बुनकर को रोकने के लिए सरकार ने कोई ठोस योजना नहीं बनाई तो बनारस से बनारसी सनद बर्बाद हो जाएगी। सभी सरदार साहिबान ने इसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से मिलकर बुनकरों के लिए ठोस कदम उठाये, जिससे बुनकरों की समस्या का हल हो सके। बैठक में सरदार एकरामुद्दीन, बाईसी, सरदार मकबूल हसन अंसारी चोदहो, सरदार हाजी अली अहमद, तंजीम पांचों,  सरदार हाजी जिÞयाउल हसन तंजीम पांचो, हाजी अब्दुल वहीद, मौलाना अब्दुल अजीज, अब्दुल्लाह अंसारी, हाजी अब्दुल हमीद, हाजी सैयद हसन अंसारी, हाजी रिजवानुल्लाह, मौलाना नईम, हाजी रहमतुल्लाह आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन इसरत उस्मानी ने किया।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...