पीश्चम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पीश्चम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 22 नवंबर 2021

आर्म रेसलिंग में रहा पश्चिम का दबदबा

50 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम


वाराणसी 22 नवंबर(dil india live)। पूर्वांचल आर्म रेसलिंग में आगरा के खिलाड़ियों का दबदबा दिखाई दिया। काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित पूर्वांचल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न भारवर्गो की कैटेगरी में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। 

सीनियर वर्ग मे 55 से 65 किलोग्राम भारवर्ग में आगरा के निजाम खान प्रथम, वाराणसी के अम्बुज सिंह द्वितीय तथा आदर्श प्रताप सिंह तृतीय रहे। 65 से 75 किग्रा में वाराणसी के अम्बुज सिंह प्रथम, निजाम खान द्वितीय तथा तेजस्वी चौबे तृतीय रहे। 75 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में जौनपुर के उत्कर्ष कुमार सिंह प्रथम, कासगंज के हैदर अली तथा वाराणसी के अम्बुज सिंह तृतीय रहे। वही जूनियर वर्ग में 0 से 55 किग्रा भारवर्ग में कासगंज के गुलाम मोहम्मद हुसैन प्रथम, यादिर अजीम द्वितीय तथा वाराणसी के अबुलैस तृतीय स्थान पर रहे। बाएं हाथ की एकमात्र कैटेगरी में जौनपुर के विकास और आदर्श क्रमशः प्रथम और द्वितीय रहे। तृतीय स्थान पर वाराणसी के अविनाश वर्मा रहे। विजेताओं को ट्राफी, सर्टिफिकेट, मेडल एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 


मुख्य अतिथि अभय सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। संचालन अध्यक्ष अहमद फैसल महतो एवं मोहम्मद शाहिद ने किया। रेफरी की भूमिका में हैदर, मल्लिकार्जुन आदि रहे। इस अवसर पर ज्ञानसंकुल सिंह, मयंक, शरद वर्मा, फिरदौसी, रियासुद्दीन आदि निर्णायक मंडल में शामिल रहे।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...