Mufti-E-Nepal लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Mufti-E-Nepal लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 22 सितंबर 2025

National: Mufti-E-Nepal मौलाना jaish मोहम्मद सिद्दीकी का उर्स अकीदत से मनाया गया

शेरे नेपाल की दीनी ख़िदमात पर उलेमा ने डाली रौशनी
शेरे नेपाल, मुफ्ती मौलाना जैश मोहम्मद सिद्दीकी (फाइल फोटो)

Varanasi (dil India live). मुफ्ती-ए-आजम नेपाल, हजरत मौलाना मुफ्ती जैश मोहम्मद सिद्दीकी (शेरे नेपाल) का बनारस से गहरा रिश्ता था। बनारस में उनके लाखों अकीदतमंद और सैकड़ों मुरीद हैं। वो जब भी यूपी के दौरे पर निकलते थे तो बनारस जरुर आते थे। ये बातें उनके उर्स के दौरान उलेमा ने कही। जामा मस्जिद कम्मू खां डिठोरी महाल में हुए उर्स में शेरे नेपाल मौलाना मुफ्ती जैश मोहम्मद सिद्दीकी (रहमतुल्लाह अलैह) की दीनी ख़िदमात और इस्लाम की तहरीक के लिए किए गए कार्यों पर भी उलेमा ने बारीकी से रौशनी डाली।

गौरतलब हो कि जामा मस्जिद कम्मू खां डिठोरी की नव तामीर के लिए संगे बुनियाद शेरे नेपाल ने ही रखी थी। तामीर के बाद जब आलीशान मस्जिद बनकर तैयार हो गई तो शेरे नेपाल फिर बनारस आएं तो मस्जिद में जुमा अदा कराया था। उस दौरान उनसे मुरीद होने लोगों का मजमा उमड़ा हुआ था। कई जगहों पर उन्होंने तकरीर की थी और जुमे की नमाज के बाद उन्होंने दोनों हाथ फैलाकर अमन और सलामती की दुआएं मांगी थी। मस्जिद डिठोरी महाल के इमाम मौलाना शमसुद्दीन साहब ने मुफ्ती साहब के एजाज में कहा था कि दो साल पहले जब मस्जिद की नवतामीर शुरू हुई तो इसकी संगे बुनियाद हज़रत ने ही रखी थी, दो साल बाद आलीशान मस्जिद बनकर तैयार हो गयी है, ये सब हजरत मुफ्ती-ए-नेपाल की दुआओं का असर है। इस मौके पर मुफ्ती-ए-नेपाल ने नमाज के बाद दुआ में हाथ उठाकर हिन्दुस्तान के साथ ही पूरी दुनिया में अमनो-मिल्लत के लिए दुआएं मांगी थी। दुआ के दौरान मस्जिद खचाखच भरी हुई थी। नमाज़ के बाद वहां जुटे हुए तमाम लोगों ने हज़रत से मुसाफा किया था। 

शेरे नेपाल, मुफ्ती मौलाना जैश मोहम्मद सिद्दीकी (फाइल फोटो)

यूं तो शेरे नेपाल के उर्स पर देश दुनिया में उनसे अकीदत रखने वाले जहां थे उन्होंने वहां उर्स का एहतमाम किया मगर बनारस में डिठोरी महाल जामा मस्जिद कम्मू खां में उर्स धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मौलाना इलयास कादरी, मौलाना अजहरुल कादरी, मौलाना शमशुद्दीन साहब, मस्जिद कम्मू खां के मुतवल्ली एखलाक अहमद टीटी, इरफान अहमद, एखलाक अहमद, इम्तेयाज अहमद, इश्तेयाक अहमद, शानू समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।