बुधवार, 4 जून 2025

VKM Varanasi main चित्रकला विभाग k ‘चित्रांकन-दी आर्ट क्लब‘ की चित्रकला प्रदर्शनी

स्टूडेंट्स ने मनवाया कला का लोहा 

वाराणसी घाट, हाट, बाजार, बनारस की गलियां और पोट्रेट संग कैनवास पर बहुत कुछ 

Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी के चित्रकला विभाग ‘चित्रांकन-दी आर्ट क्लब‘ के तत्वावधान में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. शान्ता चटर्जी के कर कमलों से किया गया। इस कार्यक्रम के लिए प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने प्रशिक्षु कलाकारों की हौसला अफजाई की। प्रेरना राॅय, शालिनी कुमारी, रितम्भरा और अनुपम कुमारी तथा चित्रकला विभाग की अन्य छात्राओं द्वारा चित्रों के माध्यम से भावों की अभिव्यक्ति देने का सफल प्रयास किया। डाॅ. शान्ता चटर्जी ने सभी छात्राओं के चित्रों की प्रशंसा की और कला साधना करने के लिए, कला के हुनर को निखारने के लिए तथा निरन्तर चित्रण करते रहने का प्राचार्या ने आशीर्वाद दिया। वाराणसी घाट, हाट, बाजार, बनारस की गलियों, पोट्रेट और महाविद्यालय परिसर के बनाये गये चित्रों की सभी दर्शकों ने प्रशंसा की। पोट्रेट पेंटिंग में छात्राओं ने व्यक्ति के अलग-अलग भावों को सफलता पूर्वक दर्शाया है। 


यंग स्किल इण्डिया के संयोजक नीरज श्रीवास्तव ने चित्र प्रदर्शनी के लिए छात्राओं को शुभकामनाएं दी और चित्रण क्षेत्र में सफल होने के लिए आर्ट मार्केटिंग की कला को भी समझने की आवश्कता पर जोर दिया। इस प्रदर्शनी का आयोजन विभाग की शिक्षिकाएं डा. वर्षा सिंह, डाॅ. दीक्षा जायसवाल के निर्देशन में किया गया। प्रदर्शनी में डाॅ. शुभ्रा सिन्हा, डाॅ. नैरंजना श्रीवास्तव, डाॅ. प्रियंका, डाॅ. अखिलेश कुमार राय, डाॅ. शशिकला, डाॅ. मंजू कुमारी, डाॅ. आरती चैधरी, डाॅ. शशिप्रभा कश्यप, डाॅ. पूनम वर्मा, डाॅ. प्रीति विश्वकर्मा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: