अमित शाह संग सीएम योगी भी पहुँचे बनारस
वाराणसी (dil india live)। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में गृहमंत्री अमित शाह ने लंका में मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधान सभा चुनाव का बिगुल फूंका। इस दौरान हर हर महादेव...की गूंज से पूरा माहौल भगवा रंग में रंगा नज़र आया। इस दौरान शाह के साथ सीएम योगी भी साथ थे। दोनों नेताओं ने हाथ हीलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर पूरा माहौल भाजपामय दिखाई दे रहा था। पूरा इलाका भगवा बैनर, पोस्टर और झंडों से सजा हुआ था।
इससे पहले वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे लंका स्थित मालीवाल प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। मालवीय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें माल्यार्पण कर अमित शाह ने चुनावी बिगुल फूंका। पता हो कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने भी मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने लोकसभा चुनावी की शुरुआत की थी। ऐसे में अमित शाह विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी मंत्र फूंकने पीएम के गढ़ पहुंचे तो भाजपाई जोश से भरे नज़र आये।
दरअसल वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर वाराणसी के बड़ा लालपुर टीएफसी में भाजपा की अहम् बैठक आज आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता देश के गृहमंत्री अमित शाह को करनी हैं। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग केंद्रीय मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सीएम, डिप्टी सीएम का वाराणसी में आगमन हुआ है। इसी संदर्भ में गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमित शाह ट्रेड फेसेलिटी सेंटर रवाना हुए।