asha लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
asha लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

श्रद्धालुओं के लिए Asha trust ने खोला अपना परिसर



Varanasi (dil India live)। महाकुंभ के चलते वाराणसी जिले में उमड़े हुए जन ज्वार के चलते देश के विभिन्न प्रान्तों से आये श्रद्धालुओं को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। नगर में बाहरी नम्बरों की गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित होने से हजारों की संख्या में गाड़ियां नगर की सीमा के बाहर खडी हैं जिनमें आये हुए श्रद्धालुओं को न तो प्रसाधन की सुविधा मिल पा रही है न ही रात्रि विश्राम के लिए सुरक्षित स्थान। सड़क के किनारे रात्रि काटने को मजबूर श्रद्धालुओं से आपदा में अवसर बनाते हुए पार्किंग के नाम पर मनमाना धन वसूली की भी खबरें मिल रही है।
ऐसे में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने अपने भंदहा कला (कैथी) परिसर को श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराने की पेशकश की है। संस्था के समन्वयक एवं ट्रस्टी वल्लभाचार्य पाण्डेय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर और जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त वाराणसी को मेल लिख कर संस्था के इस प्रस्ताव से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि देश भर से आये श्रद्धालुओं की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे मनमाना धन उगाही किये जाने से काशी की छवि धूमिल हो रही है। आशा ट्रस्ट परिसर में 50-60 लोगों के रात्रि विश्राम के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनका निःशुल्क प्रयोग बाहर से आये श्रद्धालु अगले 10 दिनों तक कर सकते हैं । संस्था के कार्यकर्ता प्रदीप सिंह एवं दीन दयाल सिंह आशा केंद्र पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

सुविधाओं और संसाधन के सही उपयोग से बच्चियां पूरे कर सकती हैं अपने सपने: सौम्या सिंह

बेटियों के लिए संचालित आशा लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर का दूसरा वार्षिकोत्सव 

वार्षिकोत्सव में बच्चियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 

बेटियां पढ़े आगे बढ़ें के संकल्प से संचालित की जा रही है ई-लाइबेरी 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, ऑनलाइन कोचिंग क्लास, परीक्षाओं की पुस्तकों, पत्रिकाओं, खेलकूद के सामान की व्यवस्था एक ही छत के नीचे करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा भंदहा कला (कैथी) गाँव में संचालित की गई ई लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर का दो वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र से जुड़ी बच्चियों ने वार्षिकोत्सव मनाया।


इस अवसर पर बच्चियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उपस्थित आगंतुकों को सम्बोधित करते हुए आशा के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया संस्था द्वारा बेटियां पढ़ें खूब आगे बढ़ें  का उद्धेश्य लेकर इस केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की बालिकाएं अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र की बेहतर सेवा में अपना योगदान दे सकें । आस पास के कई गांवों की लगभग 6 दर्जन बच्चियां केंद्र का नियमित लाभ पूरी तरह निःशुल्क ले रही है । केंद्र पर कक्षा 6 से 12 की बालिकाओं के गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के विशेष शिक्षण की व्यवस्था की गयी है . विशिष्ट अतिथि रणवीर पाण्डेय ने कहा कि ईमानदारी और लगन से लाइब्रेरी में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करना आवश्यक है।


मुख्य अतिथि सौम्या सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए उपयोगी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसका भरपूर उपयोग कर ग्रामीण बच्चियां अपने सपनो को साकार कर सकती है।     


 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम में संचालन ज्योति सिंह, अध्यक्षता मधुरानी पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन गीता पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर प्रदीप सिंह, साधना पाण्डेय, सरोज सिंह, पूनम, मोनी कुमारी, सुनीता यादव, निक्की,  रंजना, रणवीर पाण्डेय, रूबी, प्रवीण, मीनाक्षी दुबे, मंजरी, रूपांशी, मानवी, पूजा, वन्दना, आरुशी, नेहल, श्रुति, सोनम, गुडिया, विधि, अदिति, ख़ुशी, कशिश,आकांक्षा, सपना, पूनम, स्वाती, रिया  आदि की उपस्थिति रही।

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब...