shah लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
shah लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

Hazrat जंजीरा शाह व सिक्कड़ शाह का 3 दिनी Urs

विद्युती रौशनी से जगमग हुई दरगाह, तेलावत, फातेहा संग उर्स शुरू 

Varanasi (dil India live). हज़रत जंजीरा शाह व हज़रत सिक्कड़  शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिनी 153 वां सालाना उर्स पूरी अकीदत के साथ बाबा के हबीबपुरा आस्ताने पर कुरानख्वानी व फातेहा संग मंगलवार को शुरू हो गया। इस दौरान जश्ने ईद मिलादुन्नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का सालाना जलसा भी होगा। जिसमें नामचीन अंजुमने नातिया कलाम पेश करेंगी। इसमें अंजुमन फिरदौसे अदब (चाहमहमा), अंजुमन रजाए मुस्तफा (कर्णघण्टा), अंजुमन मुहब्बाने अहलेबैत (सराय हड़हा), अंजुमन अनवारे मुस्तफा (छत्तातले), अंजुमन अनवारे रहमत (कपड़ा मण्डी), अंजुमन  पैगामे अहलेबैत (लल्लापुरा), अंजुमन  दावते इस्लाम (खजुरी), अंजुमन गुलामाने मदीना (खजुरी) व अन्जुमन मोहिब्बाने इस्लाम (नई पोखरी) आदि मुख्य हैं। जो अपने नूरानी कलाम से लोगों को फैजयाब करेंगी। नाज़ खां ने बताया कि आयोजन में सपा नेता दिलशाद अहमद उर्फ दिल्लू, राशिद सिदद्दीकी (बनारस व्यापार मण्डल), मो. नाज खान मुजददीदी, मो. खालिद मुजददीदी (राजू खान) तसलीम अंसारी, अब्दुल मतीन, अनवर अली मुजददीदी आदि उर्स के दौरान व्यवस्था संभाले रहेंगे। उर्स के अंतिम दिन महफिले समां (कव्वाली) 27 फरवरी जुमेरात को बाद नमाजे इशा होगी। तीन दिन के उर्स में दीन, दुनिया और आखिरी के लिए दुआओं के साथ ही मुल्क में अमन और देश की तरक्की के लिए सदाएं गूंजेगी।

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब...