समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Varanasi (dil India live). कंपोजिट विद्यालय खानपुर विकास खंड चिरईगांव वाराणसी में पिछले दिनों शुरू हुए समर कैंप का मंगलवार को समापन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराया गया। इस दौरान बच्चों ने समर कैंप में सीखीं कलाओं का खूबसूरत प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा से मौजूद लोगों को हर्षित कर दिया। इस अवसर पर गांव के सम्मानित अभिभावकगण भी उपस्थित हुए। प्रतिभागी बच्चों को विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह ने समर कैंप में सीखाएं गये खेल व योगाभ्यास की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि स्कूल में समर कैंप के दौरान बच्चों ने सीखने के साथ ही साथ खूब मस्ती की। इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें