इंटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इंटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 16 सितंबर 2023

DAV INTER College में हुई विद्यालयी एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता

दौड़ में विनायक और भाला प्रक्षेप में अनिकेत रहे अव्वल




Varanasi (dil India live). 16.09.2023. डीएवी इंटर कॉलेज, वाराणसी में शनिवार को विद्यालयी एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्य विद्या सभा, काशी के मंत्री / प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया. मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सच्ची खेल भावना से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया. प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिवंश सिंह ने जीवन में खेलकूद के महत्व को समझाते हुए सभी खिलाड़ियों को इस प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामना दी. प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद,भाला प्रक्षेप,गोला प्रक्षेप इत्यादि प्रतिस्पर्धा आयोजित हुआ.

      100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में विनायक, जूनियर वर्ग में मनीष साहनी तथा सब जूनियर वर्ग में सुमंत गौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार भाला प्रक्षेप सीनियर वर्ग में अनिकेत यादव, जूनियर वर्ग में सूरज निषाद तथा सब जूनियर वर्ग में कृष्णा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता का समापन विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह द्वारा किया गया.

मंच संचालन नरेंद्र कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ. विवेक कुमार सिंह ने दिया। प्रतियोगिता आयोजित कराने में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रवक्ता बचनू प्रसाद, परीक्षित सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, अनिल कुमार, रामकिंकर सिंह, मोहम्मद शहीद, प्रदीप गुप्त,श्रवण मौर्य, अशोक कुमार, राहुल कुमार सिंह, राहुल श्रीवास्तव ने सहयोग किया.

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

Art competition में सोनू, निखिल, गौरव का जलवा

कला शिक्षक आतिफ ने किया छात्रों को पुरस्कृत 



Varanasi (dil india live). कमलापति त्रिपाठी बॉयज इंटर कॉलेज कैंट में चित्रकला कंपटीशन का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर कला टीचर आतिफ मोहम्मद खालिद की अगुवाई में किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर हुए इस आयोजन में सोनू कुमार को प्रथम तो निखिल कनौजिया को दूसरा व गौरव प्रजापति तीसरे स्थान पर रहे।

इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले तीनों छात्रों को कला अध्यापक आतिफ मोहम्मद खालिद ने पुरस्कृत किया।

शनिवार, 9 जुलाई 2022

दसवीं का छात्र घर से लापता


Varanasi (dil india live). फुलवरिया निवासी राजकीय क्वींस कॉलेज में दसवीं कक्षा का छात्र 15 वर्षीय रेहान अहमद सिद्दीकी आज शनिवार की सुबह 10:00 बजे कहीं गुम हो गया। वो घर से बिना बताए निकला और अभी तक घर वापस नहीं आया है। आसपास खोजने पर भी कहीं उसका पता नहीं चला है। इससे परिजनों का बुरा हाल है। अगर कोई भी जानकारी किसी को मिले तो मोबाइल नंबर 7392011577 पर सूचना दे। बच्चा काले रंग की हाफ टीशर्ट, काले रंग का लोवर, फिरोजी रंग की स्लीपर पहने हुए है।

गुरुवार, 16 जून 2022

कटिंग मेमोरियल के पूर्व प्रबंधक एसके महापात्रा आज होंगे सुपुर्दे खाक


Varanasi (dilindialive).

सेंट पॉल्स चर्च सिगरा के सदस्य और इंद्र नगर निवासी एस के महापात्रा कल शाम प्रभु को प्यारे हो गए। वे सुदीप महापात्रा के पिता थे और डीएलडब्ल्यू से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने प्रबंधक के रूप में कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में कार्य किया ।चूंकि सुदीप महापात्रा शिमला में हैं, उनका अंतिम संस्कार आज शिमला से लौटने के बाद होगा।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...