Kharge लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Kharge लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 27 मार्च 2025

2027 के लिए Rahul Gandhi, Kharge करेंगे जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद

यूपी के सियासी हालात और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर होगी समीक्षा 


Delhi (dil India live). उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे यूपी के जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। इसकी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों की बैठक 4 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय " इंदिरा भवन " में बुलायी गई है। बैठक में संगठन की मजबूती और 2027 के चुनाव को लेकर जिला अध्यक्षों से दोनों नेता न सिर्फ संवाद करेंगे बल्कि यूपी के मौजूदा सियासी हालात और कांग्रेस के संगठन व आगे की रणनीति पर अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी मंथन करेंगे। संभव है कि कांग्रेस जिन जिलों में मजबूत स्थिति में है वहां संभावित उम्मीदवारों पर भी जिला अध्यक्षों से सुझाव मांगे जाएं।

VKM Varanasi news : साहित्य और सिनेमा में केवल प्रस्तुति और प्रभाव का अंतर

"साहित्य व सिनेमा: अतः संबंध और रूपांतरण" विषय पर प्रो. संजीव का व्याख्यान Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्...