यूपी के सियासी हालात और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर होगी समीक्षा
Delhi (dil India live). उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे यूपी के जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। इसकी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों की बैठक 4 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय " इंदिरा भवन " में बुलायी गई है। बैठक में संगठन की मजबूती और 2027 के चुनाव को लेकर जिला अध्यक्षों से दोनों नेता न सिर्फ संवाद करेंगे बल्कि यूपी के मौजूदा सियासी हालात और कांग्रेस के संगठन व आगे की रणनीति पर अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी मंथन करेंगे। संभव है कि कांग्रेस जिन जिलों में मजबूत स्थिति में है वहां संभावित उम्मीदवारों पर भी जिला अध्यक्षों से सुझाव मांगे जाएं।