चिरईगांव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चिरईगांव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 31 दिसंबर 2022

Nps थोपने के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

बोले शिक्षक : एनपीएस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं 




Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर नई पेंशन योजना (एनपीएस) में जबरदस्ती कटौती एवम् उक्त स्कीम को मनमाने तरीके से शिक्षकों पर जबरन थोपे जाने तथा वित्त नियंत्रक प्रयागराज के तानाशाह पूर्ण वेतन रोकने संबंधी आदेश के विरोध में एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ज़िला महामंत्री एवं ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र नाथ यादव के नेतृत्व में विकास क्षेत्र चिरईगांव के परिषदीय बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्र अनुदेशक साथियों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आशापुर चिरईगाव पर भारी संख्या में उपस्थित होकर विशाल धरना दिया, साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव को सौंपा गया। धरने में उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ  चिरईगांव सहित अटेवा , प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ अनुदेशक संघ के भी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

       धरने को संबोधित करते हुए जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र नाथ यादव ने वित्त नियंत्रक द्वारा जारी तुगलकी आदेश वापस नहीं लिए जाने की स्थिति में  शिक्षकों का अहवाहान किया की एक जुट होकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया जाय। जरूरत पड़ी तो शिक्षक प्रदेश स्तर पर भी आंदोलन करने के लिए तैयार रहे। धरने को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्योति भूषण त्रिपाठी, अटेवा के जिला महामंत्री बी एन यादव ,जिला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश दत्त यादव ,विशिष्ट बीटी सी संघ के जिला मंत्री अशोक यादव, प्राथमिक संघ 1160 के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर, डाक्टर सतेंद्र सिंह यादव ,सहित गिरीशचंद्र यादव, राकेश कुमार, यशपाल यादव, बिपिन मिश्रा, प्रमोद सिंह यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, मुन्ना प्रसाद, प्राथमिक के मंत्री शैलेंद्र पांडेय, जूनियर के मंत्री राजीव कुमार उपाध्याय, प्रीति शुक्ला आदि ने संबोधित किया।

         धरने में मुख्य रूप से बी एन यादव, एहतेशामूल हक, दशरथ मौर्य, आरती गौतम, सुनीता जैसवार, संतोष कुमार , गोबिंद यादव,अरुण यादव,अरुण चौबे, परथेश्वर पांडे,अजय यादव, संदीप यादव, प्रमोद पटेल, शकील अंसारी, सारिका दूबे, हामिदा बेगम, आरती देवी, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, प्रशांत उपाध्याय, अरबिंद यादव, कमलेश सिंह यादव, नौशाद अंसारी, शशिकला, राहुल यादव, केशरी रमेश सिंह यादव, मनकेशरी यादव, नीलम त्रिपाठी, अनिता यादव, विद्या यादव, इकबाल बानो, निर्मला सिंह, मीरा मिश्रा, शशिबाला यादव,घनस्याम पटेल केशरी कुमार पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

Khello benaras में छात्रों ने लगाई दौड़



Varanasi (dil india live). खेलो बनारस कार्यक्रम के तहत संकुल चिरईगांव के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बरियासनपुर इंटर कॉलेज प्रांगण में किया गया। खेलकूद  प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय विद्यालय खानपुर उमराहा, उमराह द्वितीय, बरियासनपुर, दीनापुर व चिरईगांव प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी चिरईगांव सरिता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सरिता गुप्ता का अभिवादन पूजा तिवारी सहायक अध्यापक खानपुर ने माल्यार्पण कर किया व मुख्य अतिथि पद पर पर आसीन कराया। इस दौरान बच्चों ने मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को सलामी दी। तत्पश्चात प्रतियोगिता शुरू की गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़ लगा कर जहां दमखम दिखाया वहीं कई तरह की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता ने प्रोत्साहन कर प्रतिभागी बच्चों कि हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम में इंदिरा सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, जावेद अहमद, संदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि के रूप में विनय मिश्रा, अतुल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार पांडे, प्रधान मंगरु प्रसाद, बब्बू यादव, उदल पटेल, लाल बहादुर, रमेश व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह, राशिद अनवर आदि लोग उपस्थित थे।

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

Khello benaras के तहत हुई खेलकूद प्रतियोगिता



Varanasi (dil india live) " खेलो बनारस" कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खानपुर तथा कम अपोजिट विद्यालय खानपुर के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ ग्राम पंचायत खानपुर के प्रधान व चिरईगांव के प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल ने झंडी दिखाकर किया।100 मीटर लंबी दौड़ की प्रतियोगिता में छात्र रमज़ान "बालक" वर्ग में तथा "बालिका" वर्ग में सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह तथा इंदिरा सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापिका खानपुर विकास खंड, चिरईगांव प्रमुख रूप से मौजूद थी मुख्य अतिथि सुनील कुमार पांडेय ने खेलकूद प्रतियोगिता की वर्तमान समय में जरुरत पर रौशनी डाली।

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

Election:संदीप यादव अध्यक्ष, सारिका दूबे महिला विंग की अध्यक्ष

अटेवा चिरईगांव ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन




Varanasi (dil india live)। "अटेवा" पेंशन बचाओ मंच वाराणसी की ओर से एक आवश्यक बैठक चिरईगांव ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय  ने और संचालन ज़िला महामंत्री बी एन यादव ने,धन्यवाद ज्ञापन ज़िला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्त ने दिया । 

      बैठक में चिरईगांव ब्लॉक  कार्यकारिणी एवं महिला विंग का गठन किया गया।सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सभागार में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता जी का पदाधिकारिओं ने मल्याणपर्ण कर स्वागत किया। नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में मिले दायित्वों का तन मन धन से निर्देशों का पालन किया जायेगा एवं जिले से मिले सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा ।

चुने गए पदाधिकारियों में ब्लॉक संयोजक/अध्यक्ष सन्दीप यादव,ब्लॉक महामंत्री रोहित मिश्रा,ब्लॉक कोषाध्यक्ष संतोष यादव चुने गए। ब्लॉक सह संयोजक सतेंद्र मौर्य,अभिषेक सिंह,गोपाल जी गुप्ता,उमेश यादव बने, संगठन मंत्री में अश्वनी कुमार,संतोष यादव,सुनील राम बनाए गए,राज बली,विनोद यादव संयुक्त मंत्री बनाए गए। सोशल मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल प्रजापति,मीडिया प्रभारी,राम मिलन यादव,ब्लॉक आय व्यय निरीक्षक के रूप में जावेद अहमद चुने गए।

        इसके अतिरिक्त ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यों में लल्लन यादव, कृपा शंकर तिवारी,विजय कुमार,दिनेश कुमार इत्यादि चुने गए।

अटेवा महिला मोर्चा के कार्यकारिणी के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष सारिका दूबे,ब्लॉक महामंत्री दीपिका,ब्लॉक कोषाध्यक्ष शमा परवीन चुनी गई। सहसंयोजक में कल्पना जी, मंत्री के रूप में बेबी फातिमा,संगठन मंत्री में पुष्पा,संयुक्त मंत्री धारणा आर्या,नीतू,मीडिया प्रभारी जया गुप्ता,सोशल मीडिया प्रभारी,ज्योत्सना अग्रवाल बनी। सदस्यों में शर्मिला राय,सीमा यादव, हामदा बेगम इत्यादि चुनी गई।

प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने कहा कि एनपीएस और निजीकरण शिक्षक कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ा धोका है। यह भारत का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा। तीन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है तो उत्तर प्रदेश के साथ पूरे भारत में क्यों नहीं? विजय बंधु की इस लड़ाई में पेंशन बहाल होने तक साथ लड़ा जाएगा।पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव ने एनपीएस और ओपीएस में अंतर को विस्तृत रूप में समझाया।

            ब्लॉक इकाई के गठन में मुख्य रूप से अटेवा के जिला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्त, पूर्व ज़िला संयोजक विनोद यादव, ज़िला महामंत्री बी एन यादव, ज़िला सहसंयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक, ज़िला सहसंयोजक प्रमोद पटेल, ज़िला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा, ज़िला मंत्री जफर अंसारी,ज़िला संगठन मंत्री अजय यादव,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री रविंद्रनाथ यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा,विशिष्ठ बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री अशोक यादव, मीडिया प्रभारी राजेश प्रजापति, सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह, आराजी लाइन के अध्यक्ष बी एन ठाकुर, कमलेश यादव, नौशाद अंसारी, यशपाल यादव, मनीषा चौहान, अनीता यादव सहित काफी संख्या में अध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

Education:खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षकों ने समस्याएं गिनाई

चिरईगांव विकास खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता को सौंपा ज्ञापन

 Varanasi (dil india live). चिरईगांव विकास खंड के शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता से मिलकर गिरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में अध्यापकगणों ने  चिरईगांव के समस्त अध्यापकों को देय उपार्जित अवकाश का अंकन सर्विस बुक में कराए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने त्वरित आदेश करते हुए शासनादेश के क्रम में पटल सहायक को सर्विस बुक में अंकन करने के लिए आदेशित किया ।

          इस मौके पर गिरीश चंद्र यादव, एहतेशामूल हक, बी एन यादव, जगदंबा प्रसाद तिवारी, कमलेश शर्मा, राजेश यादव, जावेद अहमद, हुसैन अहमद आरवी, राशिद अनवर, अश्विनी कुमार, गीता कुमारी दामिनी मिश्रा, ज्योति सिंह, बेबी फातिमा, राम राज भारती, जितेंद्र कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, कल्याण कृष्ण मौजूद थे।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

Aazadi ka Amrit mahotsav:शान से लहराया तिरंगा


Varanasi (dil India live). 15 अगस्त को कम अपोजिट विद्यालय खानपुर विकास क्षेत्र चिरईगांव जनपद वाराणसी में चिरईगांव प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्तत इंदिरा सिंह तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 जनपद वाराणसी  के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा सम्मिलित रूप से झंडारोहण का कार्य किया गया उक्त अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल ने बच्चों की प्रस्तुति को देखकर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 जनपद वाराणसी के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने किया।

बुधवार, 6 जुलाई 2022

पहले ‘मिस्टर स्मार्ट’ बने चिरईगांव के दिलीप कुमार

कहा: स्मार्ट जोड़ा वही, जो प्लान करे सही

चिरईगांव पीएचसी के पियरी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हुआ पहला ‘मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन’

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मण्डल के वाराणसी जिले से चिरईगांव को चुना गया

परिवार को सीमित व खुशहाल रखने में पुरुषों की सहभागिता व ज़िम्मेदारी बेहद जरूरी: सीएमओ


Varanasi (dil india live). परिवार नियोजन में जितनी ज़िम्मेदारी महिलाओं की है उससे कहीं ज्यादा ज़िम्मेदारी व सहभागिता पुरुषों की भी है। जब परिवार के सभी कार्यों में पुरुष आगे हैं तो फिर परिवार को सीमित रखने व खुशहाल बनाने में पुरुष इतने पीछे क्यों हैं। इसी उद्देश्य को पूरा करने एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता व जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने नई पहल शुरू की है। मंडल के वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लॉक को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 'मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन' के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के पियरी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पहला ‘मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन’ का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिलीप कुमार को ‘मिस्टर स्मार्ट’ चुना गया। 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी मंडलों के प्रमुख एक-एक जनपद के एक-एक ब्लॉक को पायलट के रूप में लिया गया है। चिन्हित ब्लॉक से कुछ स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चुना गया है जहां मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन कर ‘मिस्टर स्मार्ट’ को चुना जाना है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित सिंह ने बताया कि वाराणसी जनपद से चिरईगांव ब्लॉक को चुना गया है। यहां परिवार नियोजन की स्थाई एवं अस्थाई साधनों की सुविधा एवं उपलब्धता बेहतर स्थिति में है। सरकार की ओर से परिवार नियोजन के लिये विभिन्न साधन निःशुल्क मुहैया कराये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि सम्मेलन में करीब 21 जोड़ों के साथ परिवार नियोजन से जुड़ी जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें सभी गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिलीप कुमार को मिस्टर स्मार्ट बनाकर प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही गुरुदयाल पटेल को द्वितीय व अजय कुमार राय को तृतीय पुरस्कार दिया गया।  ग्राम प्रधान की ओर से पुरस्कार वितरण का कार्य किया गया।   

इस मौके पर दिलीप कुमार ने कहा कि उनके दो बच्चे हैं। शादी के दो साल बाद पहला बच्चा हुआ और दूसरा बच्चा उसके पाँच साल बाद। अब उन्हें तीसरे बच्चे की चाह नहीं है। उन्होने कहा – हमने पत्नी का पूरा साथ दिया है और आगे भी देते रहेंगे। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) हरिवंश यादव, सिफ़्सा के संजय श्रीवास्तव एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ) डॉ मानसी गुप्ता ने स्थाई साधन (महिला व पुरुष नसबंदी) तथा अस्थाई साधन (अंतरा, छाया, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, ईसीपी, कंडोम आदि) यानि बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि स्वस्थ व खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

सीएमओ ने बताया कि मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का उद्देश्य पुरुषों में भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता पैदा करना, व्यवहार परिवर्तन करना, मिथक एवं भ्रांतियों को दूर करना एवं महिलाओं के निर्णय में अपनी जिम्मेदारी और सहभागिता सुनिश्चित करना है जिससे उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। सम्मेलन में पूरा जोर परिवार नियोजन की स्थाई और अस्थाई साधन यानी बास्केट ऑफ च्वाइस पर दिया जा रहा है। बुधवार को चिरईगांव के पियरी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सफलतापूर्वक हुए मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी, डीएचईआईओ, एचईओ सहित समस्त स्टाफ की सराहना की।

सम्मेलन में एचईओ डॉ मानसी गुप्ता, ग्राम प्रधान गीतांजलि सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रुघन सिंह, बीपीएम सरिता, बीसीपीएम अशोक, स्वास्थ्य निरीक्षक (एचआई) अविनाश सिंह, मलेरिया निरीक्षक (एमआई) अनुराग, सीएचओ नम्रता, एएनएम नीरजा, पीएसआई से कृति पाठक व अखिलेश, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सोमवार, 22 नवंबर 2021

परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में लिया भाग





वाराणसी 22 नवंबर(dil india live)। चिरईगांव विकास खंड में ब्लॉक स्तरीय क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षणिक सांस्कृतिक समारोह इंटर कॉलेज बरियासनपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र चिरईगांव गांव के 14 संकुलों की विजेता टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का स्वयं अवलोकन किया गया।

 प्रतियोगिताओं में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर की दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद डिस्कस एवं गोला फेंका, तथा कुश्ती का आयोजन किया गया। चिरईगांव के 14 संकुलों के 119 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतियोगिता में उपस्थित रहकर प्रतियोगिता का सफल संचालन कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह द्वारा ब्लाक की प्रतियोगिता को जनपद में प्रथम स्थान से नवाजा गया, एवं कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

 समारोह में मुख्य रुप से संगठन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव, ज्योति भूषण त्रिपाठी, गिरीश चंद्र पांडे, ब्लाक व्यायाम शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह विकास, वरुण चतुर्वेदी, संतोष तिवारी आलोक मौर्य,प्रमोद पटेल, रजनीश वर्मा,सत्येन्द्र कुमार, ऋचा सिंह, मंगला तिवारी एवं खेल अनुदेशक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...