तंजीम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तंजीम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 3 दिसंबर 2023

Aghan Hindu महीना, मगर नमाज़ अदा करते हैं मुस्लिम

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है अगहनी जुमा

इस बार 8 दिसम्बर को अदा होगी अगहनी जुमे की नमाज 

अगहनी जुमे की नमाज की तैयारियों को लेकर बैठक में जुटे बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के मेम्बर्स 


Varanasi (dil India live).03.12.2023. अगहन हिंदू महीना है मगर इस दिन मुस्लिम बुनकर अपना कारोबार बंद करके नमाज़ अदा करते हैं। वो भी अगहन की नमाज। यह गंगा जमुनी तहजीब ही है जो सदियों से बनारस में फल फूल रही है। अगहन के दूसरे शुक्रवार को सैकड़ों साल से बुनकर पुराना पुल और चौका घाट ईदगाह में एकत्र होते हैं और अगहनी जुमे की नमाज अदा करते हैं। पूरी दुनिया में अगहनी जुमे की नमाज केवल बनारस में ही अदा की जाती है। इस बार गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल अगहनी जुमा 8 दिसम्बर को है। बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के अध्यक्ष सरदार इकरामुद्दीन के रसूलपुरा स्थित आवास पर एक मीटिंग बुलाई गई इस मीटिंग में सर्व सम्मति से तय हुआ कि विगत वर्षों की भांति आगामी शुक्रवार को अगहनी जुमा की नमाज़ चौका घाट स्थित ईदगाह के मैदान में अदा की जाएगी, जिसकी इमामत जनाब मौलाना अल्ताफुर्रहमान साहब करेंगे तो उधर पुराना पुल ईदगाह में भी अगहनी जुमे की नमाज अदा की जाएगी। सरदार ने बताया कि यह नमाज़ पुरानी परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष अगहन मास में अदा की जाती है, और कारोबार में बरकत, मुल्क में अमन व स्लामती के लिए दुआ की जाती है। नमाज के बाद किसान गन्ना और मछली की दुकान लगाते है। नमाजी यहां से नमाज के बाद गन्ना खरीद कर घर लौटते हैं।

बैठक में नमाज की व्यवस्था सौंपी गई जिसमें मुख्य रूप से अब्दुल्ला अंसारी, जैनूल होदा अंसारी, जलीस अंसारी, वकास अंसारी, गुलाम मुनीर अंसारी, आफताब आलम अंसारी, नूरुल हसन अंसारी, मुन्ना अंसारी, मुहम्मद अली नक्शेबंद, यासीन फरीदी, सुलेमान अख्तर, ज़हीर अहमद, बेलाल अहमद, हाजी अनवारूल हक, हाजी नजमूल हसन, शहंशाह, बाबू तार वाले, अबू बकर, हारून, हाजी सरदार अमीनुद्दीन, हाफीज़ अहमद, सरदार नसरुद्दीन आदि शामिल थे।

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

Mohd Hanif Bunkar sardar, Haji harun बने बड़ा इनारा के महतो




Varanasi (dil India live). सरैया स्थित हाजी हकीम साफा के बगीचा में मोहल्ला बड़ा इनारा (जलालीपुरा) के नए सरदार और महतो की दस्तारबंदी की रस्म अदा कि गयी। यह रस्म अदायिगी बुनकर बिरादराना तंजीम चौदाहो के सरदार हाजी मकबूल हसन ने अपने हाथो से नए सरदार के रूप में मोहम्मद हनीफ को और महतो के रूप में हाजी मो. हारून के सर पर पगड़ी बांध कर दरस्तारबंदी की रस्म अदायगी की । इस मौके पर चौदहो के सरदार हाजी मकबूल हसन ने कहा कि सरदार और महतो की आज जिम्मेदारी दोनो लोगो को दी गई है हम सब  इनको मुबारकबाद देते है। इन दोनो सरदार और महतो को जो यह पद दिया गया है यह पद बहुत ही जिम्मेदारी का है। जो सर पर पगड़ी बांधी गई है ये पगड़ी नहीं एक कांटो भरा ताज है। जिसे बहुत ही जिम्मेदारी और ईमानदारी से और बिना भेद भाव के  काम करना है ताकि किसी को भी किसी फैसले से तकलीफ न हो। जो भी मसाइल सरदार और महतो साहब के पास आए  सभी के साथ इंसाफ करना है। इसमें न तो कोई अपना होता है न कोई पराया होता है। सब एक समान है। समाज के जो भी लोग कोई भी मसले को ले कर सामने आए उस मसले के साथ बिना भेद भाव के इंसाफ करना ये सरदार और महतो की जिम्मेदारी होती है। और इस बात का ख्याल रखे की किसी के साथ ना इंसाफी न हो। इस दस्तारबंदी की सदारत मौलाना जहांगीर साहब ने की। इस मौके पर तकरीर मौलाना अमीर आजम साहब साहब ने किया। निजामत मौलाना जियाउल मुस्तफा ने किया। इस मौके पर नए सरदार मोहम्मद हनीफ ने और महतो हाजी हारून ने सभी को भरोसा दिलाया कि हम सब समाज की भलाई के लिए दिन रात काम करेंगे और आवाम के साथ खड़े रहेंगे। इस दस्तारबंदीय में आए हुए लोगो का स्वागत पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी ने किया। 

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलशाद अहमद डील्लू  शामिल हुए। दस्तारबंदी में प्रमुख रूप से मौजूद एकराम अंसारी, हाजी बहाउद्दीन, हाजी गुड्डू सरदार, हकीम महतो, पार्षद तुफैल अहमद, नुरुल हसन, बाऊ सरदार, इकबाल महतो, मतीन, अली हसन, जैनुल महतो, मुमताज महतो, खलील सरदार, अब्दुल रब, मो. फारूक, बिस्मिल्ला, सलाम, कलाम बाबा, अखलाक अहमद, गोरके हकीम, युनुस बाबा, अब्दुल जब्बार, अब्दुल मजीद, सेराजुद्दी, यासीन खान, अब्दुल खालिद, मुस्तफा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रविवार, 18 सितंबर 2022

Sultan club ने किया नीट में स्थान पाए bunkar बच्चों का सम्मान



Varanasi (dil india live). सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब वाराणसी द्वारा बड़ीबाजार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के अध्यक्ष सरदार हाफिज मुईनुद्दीन साहब ने व संचालन बनारस पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी इशरत उस्मानी साहब ने की।इस अवसर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 में आल इंडिया में स्थान पाए बुनकर बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों को सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक व सरदार बाईसी हाफिज मुईनुद्दीन साहब ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

        इस खुशी के मौके पर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में मरीजों की सेवा करने वाले डॉ अज़हर इमाम खां की पुत्री तजल्ली फातिमा ने 720 में 650 अंक पाकर आल इंडिया रैंक में 4539 वां स्थान प्राप्त किया। मूल रूप से बलिया जिले की रहने वाली तजल्ली फातिमा की माता एसएसपी कार्यालय में कार्यरत हैं। वाराणसी के संत अतुलानंद की होनहार छात्रा ने हाई स्कूल व इंटर वहीं से किया। गरीब बुनकर अब्दुल अलीम बुनकारी करके पाई पाई पैसा इकट्ठा करके अपने पुत्र मुहम्मद सलमान को पढ़ाया, पिता का सपना था कि बेटा डॉक्टर बनकर इंसानियत की सेवा करेगा, जो सबसे बड़ा धर्म है। मदरसा मतलउल उलूम के वरिष्ठ अध्यापक अकील अंसारी के पुत्र मुहम्मद आबिद ने 621 अंक पाकर आल इंडिया रैंक में 12134 स्थान प्राप्त किया। मूल रूप से जिला गाजीपुर के रहने वाले आबिद ने बनारस के बाल भारती स्कूल से हाई स्कूल और इंटर पास किया। बुनकर हाजी कलाम केला वाले के पौत्र स्वर्गीय नियाज़ के पुत्र नातिक नियाज़ ने 616 अंक पाकर आल इंडिया रैंक 13924 वें स्थान पाकर बुनकर लोगों को आश्चर्य चकित कर डाला। सभी बच्चों की उपलब्धि से पूरा परिवार ही नहीं क्षेत्रवासी भी गदगद हैं। इन बच्चों का बचपन से ही डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने का सपना है। संस्था सुल्तान क्लब परिवार इन भावी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई के साथ रौशन मुस्तकबिल की दुआ करती है। कार्यक्रम की शुरुआत इरफानुल हक ने कुरआन की तिलावत से किया। स्वागत उप सचिव अब्दुर्रहमान ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर एहतेशामुल हक ने दिया, अंत में मुफ्ती ज़ियाउल इस्लाम ने दुआ कराई।

         सम्मान समारोह में बाईसी के सदर सरदार हाफिज मुईनुद्दीन, संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष महबूब आलम व अजय कुमार वर्मा, महा सचिव एच हसन नन्हें, सचिव जावेद अख्तर, उप सचिव अब्दुर्रहमान, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम, इशरत उस्मानी, मुख्तार अहमद, खलील खां, मौलाना अब्दुल्लाह, मुहम्मद इकराम, हाफिज मुनीर, डॉ तजम्मुल अहमद, हाजी मुईनुद्दीन, मुमताज़ अहमद के अतिरिक्त मेधावी छात्रों के अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित थ

सोमवार, 25 जुलाई 2022

सरैया के अजीमुद्दीन पहलवान नये सरदार और महतो बने बेलाल अहमद




Varanasi (dil india live). सरैयां में बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के सरदार हाजी हाफिज मोईनुद्दीन के हाथो नये सरदार और महतो की दस्तार बंदी हुयी। इस मौके पर पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया की इस मोहल्ले में सरदार और महतो का पद ख़ाली था जिसमें बाईसी के सरदार हाजी मोईनुद्दीन साहब ने सरदार की जिम्मेदारी अजीमुद्दीन उर्फ़ पहलवान और महतो की जिम्मेदारी बेलाल अहमद को दी। दोनों के सिर पर दस्तार का ताज सजाया गया। इस मौके पर बाईसी के सरदार हाजी मोईनुद्दीन ने कहा की सरदार और महतो की जिम्मेदारी काँटों भरा ताज होता है। जिसमें बहुत ही सोच समझ कर सभी फैसले लेने होते है। इसमें चाहे कोई अपना हो या परया सभी के साथ इंसाफ होना चाहिए। किसी के साथ भेद भाव नहीं होना चाहिए। इस मौके पर मैं आप लोगो से जरूर कहूँगा की बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम दीजिये। क्यूं की बच्चे ही हमारे भविष्य है। तक़रीर मौलाना आमिर आजम ने किया। 

इस मौके पर मौजूद सरदार गुलाम मोहम्मद दरोगा, हाजी बाबू, हाजी तुफैल, हाजी हाफिज नसीर, बाबू महतो, हाजी गुलाब, हाफिज रमजान, मौलाना यासीन, हाजी महबूब अली, हाजी हारुन, इस्तेयाक, सफीउररहमान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...