echoed in prayers लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
echoed in prayers लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

दुआ में गूंजा फिलिस्तीन की आजादी, ईरान की कामयाबी

नौचंदी जुमेरात पर अलम की जियारत जुटे जायरीन 


Varanasi (dil India live)। १० अक्टूबर 6 रबीउल आखिर को शहर में कई जगह अलम निकाले गए जिसकी जियारत हुई। इस दौरान नोहाखवानी व मातम के साथ दुआखवानी हुई। दुआ में फिलिस्तीन की आजादी व ईरान की कामयाबी की सदाएं फिज़ा में बुलंद हुई। दरगाहे फतमान में मौला अली के रौजे से अलम निकाला गया जो विभिन्न रौजो से होता हुआ हजरत अब्बास के रौजे पर पहुंचा।



मजलिस को खिताब करते हुए शिया जमा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने कहा की जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना और मजलूमों की हिमायत करना हर हुसैनी का यही किरदार है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद मर्द और खवातीन ने फिलिस्तीन की आजादी और ईरान की कामयाबी के लिए हाथ उठाकर दुआएं मांगी। इजरायल मुर्दाबाद और अमरीका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता के अनुसार समर बनारसी, हैदर मौलाई ने कलाम पेश किया। साहब और शब्बीर हुसैन ने नोहखवानी की। ऐसे ही शाम को सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में अलम का जुलूस निकाला गया जो कैंपस में ही नोहा मातम और दुअखवानी के साथ समाप्त हुआ। अर्दली बाजार इमामबाड़ा मीर गुलाम अब्बास में अंजुमन इमामिया ने अलम निकल कर नोहाखवानी व मातम किया। पठानी टोला में अंजुमन सज्जादिया, चोहट्टा लाल ख़ां में अंजुमन आबिदिया, शिवाला की मस्जिद डिप्टी जाफर बख्त, रामनगर आदि में अलम निकालकर नोहाखवानी व मातम किया गया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...