रमाकांत यादव हैं जेल में, दर्ज है पूर्वांचल में पचास से ज्यादा केस
Sarfaraz/Rizwan
Azamgarh (dil India live). हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज आजमगढ़ पुलिस द्वारा थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत कस्बा माहुल में शराब हत्या काण्ड व प्रदेश स्तर पर चिह्नित आपराधिक माफिया हिस्ट्रीशीटर 30-ए एवं IS-133 गैंग के लीडर रमाकांत यादव द्वारा अपराध जगत से अर्जित अवैध धन से क्रय की सम्पत्ति भूमि (कीमत लगभग 23,42,81,400/- रुपये (23 करोड़ 42 लाख 81 हजार चार सौ रुपये) को गैगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया।
थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत कस्बा माहुल शराब हत्या काण्ड व प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया हिस्ट्रीशीटर 30-ए एवं IS-133 गैंग के लीडर रमाकांत यादव द्वारा अपराध जगत से अर्जित अवैध धन से क्रय की सम्पत्ति भूमि (कीमत लगभग 23,42,81,400 रुपये (तेईस करोड़ बयालिस लाख इक्यासी हजार चार सौ रुपये ) को धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
पता हो कि 21.02.2022 को थाना अहरौला पर पंजीकृत मु0अ0स0 39/2022 धारा 60 (A) आबकारी अधि0 व 272/273/302/34 भादवि बनाम 1. रंगेश यादव पुत्र अज्ञात पता अज्ञात (रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव सा0 परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर) आदि 05 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया, विवेचना के दौरान अभियुक्त रमाकांत यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ हाल पता अम्बारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ सहित 13 नफर का नाम प्रकाश में लाया गया था। इसी अभियोग में अभियुक्त रमाकान्त उपरोक्त वर्तमान समय में केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में निरूद्ध है। पुलिस के अनुसार उक्त अपमिश्रित शराब का सेवन करने से 07 लोगो की मृत्यु हुई थी तथा कई लोग गम्भीरपुर रूप से अस्वस्थ हो गये थे। जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा संयुक्त बैठक में 06.12.2024 को रमाकान्त यादव आदि 04 अभियुक्तों के विरूद्ध पूरक गैंगचार्ट अनुमोदित किया गया। अनुमोदन के उपरान्त थाना अहरौला में पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 97/22 धारा 3 (1) गैगेस्टर एक्ट में गैंग लीडर रंगेश यादव आदि 12 के साथ अभियुक्त रमाकान्त यादव यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ हाल पता अम्बारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़। 2. नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़। 3. रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी। 4. जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नीलमोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल का नाम समाहित किया गया। इसकी विवेचना थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है।
संकलित साक्ष्यों से उपरोक्त अभियोग मे अभियुक्त रमाकांत यादव उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के गैंग लीडर व सदस्यों के साथ संगठित रुप से आर्थिक भौतिक दुनियाबी लाभ के लिये अवैध अपमिश्रित शराब बनवाने/ बेचने, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास व अपहरण आदि जैसे जघंन्य अपराधकारित करना पाया गया। अभियुक्त रमाकान्त उपरोक्त थाना दीदारगंज का ए श्रेणी का मजारिया एचएस है, जिसका एचएस नं0-30ए है।
विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त रमाकांत यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ हाल पता अम्बारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विगत वर्षो की स्थिति के सम्बन्ध मे जानकारी किया गया तो पता चला कि मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त रमाकांत यादव उपरोक्त जो विगत 45 से 50 वर्ष पूर्व समान्य आर्थिक क्षमता वाला व्यक्ति था जो आपराधिक गतिविधि मे सन् 1977 से संलिप्त है जिसके विरुद्ध विभिन्न जनपदों के थानों में कुल 58 आपराधिक मामले पंजीकृत है।
अभियुक्त रमाकान्त यादव उपरोक्त के द्वारा आपराधिक कृत्य कर अर्जित अवैध धनराशि से अपने लड़को अरुण कुमार, वरुण कुमार , ऋषिकान्त, रजनीकान्त पुत्रगण रमाकान्त, दोनों पत्नियों (रंजना व सत्यभामा) व भांजे इन्द्रसेन के नाम से क्रय किये गये भूमि/अचल सम्पत्ति का विवरण इस प्रकार है -
राजस्व विभाग की रिपोर्ट देखिए
1- ग्राम बसही असरफपुर परगना माहुल तहसील फूलपुर जनपद आजमगढ़ में स्थित गाटा संख्या 945/2.886 हे0 भूमि गाटा संख्या 945/2.886 हे0 सर्किल रेट 740 रूपयें प्रति वर्ग मीटर भूमि की मालियत 2,13,56,400 रु0 (दो करोड़ तेरह लाख छप्पन हजार चार सौ रुपये )
2. ग्राम बसही असरफपुर परगना माहुल तहसील फूलपुर जनपद आजमगढ़ में स्थित गाटा संख्या 959/0.049 हे0 भूमि का सर्किल रेट 530 रु0 प्रति वर्ग मीटर की दर से भूमि का मालियत 2,59,700 रुपये (दो लाख उनसठ हजार सात सौ रुपये) है ।
3. ग्राम बसही असरफपुर परगना माहुल तहसील फूलपुर जनपद आजमगढ़ में स्थित गाटा संख्या 963/3.445 हे0 भूमि का सर्किल रेट 740 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से भूमि का मालियत 2,54,93,000 रुपये (दो करोड़ चौवन लाख तिरानबे हजार रुपये ) है ।
4. ग्राम बसही असरफपुर परगना माहुल में स्थित गाटा संख्या 967/2.944 हे0 का राजस्व विभाग के द्वारा निर्धारित सर्किल रेट 740 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मालियत 2,17,85,600 रुपये (दो करोड़ सत्रह लाख पचासी हजार छः सौ रुपये) है।
5. ग्राम बसही असरफपुर परगना माहुल में स्थित गाटा संख्या 981/3.475 हे0 कामर्शियल भूमि का राजस्व विभाग के द्वारा निर्धारित सर्किल रेट 4700 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से भूमि का मालियत 16,33,25000 रुपये (सोलह करोड़ तैतीस लाख पचीस हजार रुपये ) है ।
6. ग्राम बसही असरफपुर परगना माहुल फूलपुर जनपद आजमगढ़ में स्थित गाटा संख्या 942/0.389 हे0उक्त 0.389 हे0 भूमि का राजस्व विभाग के द्वारा निर्धारित सर्किल रेट 530 रुपये प्रति वर्ग मीटर दर से भूमि की मालियत 20,61,700 रुपये ( बीस लाख एकसठ हजार सात सौ रुपये ) है ।
उपरोक्त कुल सम्पत्ति का मूल्य लगभग 23 करोड़ 42 लाख 81 हजार 400 रूपयें को उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 की धारा 14(1) के तहत दिनांक- 11.06.2025 को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ श्री रविन्द्र कुमार के द्वारा कुर्की का आदेश पारित किया गया। आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 13.06.2025 को उक्त सम्पति को तहसीलदार फूलपुर व थाना प्रभारी अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस बल द्वारा नियमानुसार कुर्क किया गया।
कुर्क करने वाली टीम का विवरण
1- श्री चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ़
2- श्री कमल कुमार सिंह, तहसीलदार फूलपुर जनपद आजमगढ़
3- राजा राम, नायब तहसीलदार फूलपुर जनपद आजमगढ़
4- अनिल सिंह, राजस्व निरीक्षक फूलपुर जनपद आजमगढ़
5- अमित कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष अतरौलिया मय हमराह जनपद आजमगढ़
6- प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष अहरौला मय हमराह जनपद आजमगढ़
7- सच्चिदानन्द यादव, थानाध्यक्ष फूलपुर जनपद आजमगढ़
8- प्रदीप कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष पवई जनपद आजमगढ़
9- गजेन्द्र सिंह, नागेन्द्र तिवारी, सोनू गिरी, शैलेष चन्द्र यादव, राज सिंह, अमित सिंह, ललित सिंह (लेखपाल गण) फूलपुर जनपद आजमगढ़ ।
10- उ0नि0 सुधीर सिंह उ0नि0 नितेश चौबे मय हमराह उ0नि0 रंजन शाह ,का0 विनोद ,का0 नगेन्द्र हे0का0 इन्द्रमणि पटेल हे0का0 जावेद अशरफ, का0 शशिभूषण, का0 अंचल सिंह,का0 मजीद अंसारी,का0 बलवन्त यादव म0का0 बन्दना थाना अहरौला जनपद आजमगढ़
11- का0 विशाल गोंड, का0 श्रीकान्त, का0 अभिषेक कुमार, का0 अनिल प्रसाद, का0 शुभम सिंह, का0 शुभम मिश्रा, म0का0 कृष्णा शुक्ला, म0का0 पूजा पाण्डेय थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
12- का0 अश्फाक अंसारी , का0 विकास यादव , म0का0 कल्पना निर्मल थाना पवई जनपद आजमगढ़।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें