pm लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
pm लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 27 जून 2025

DAV PG College Varanasi की छवि धूमिल करने का आरोप, पीएमओ में दिया पत्रक

BHU वीसी/रजिस्ट्रार को भी दिया पत्रक, छात्रनेताओं पर करवाई की मांग


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). वाराणसी शहर की ख्यातिलब्ध शिक्षण संस्था DAV PG College (डीएवी पीजी कॉलेज) की छवि को अवांछनीय तत्वों एवं भूमाफियाओं द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से मिथ्यारोप लगाकर धूमिल करने का आरोप लगाकर कॉलेज प्रबंधन सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्रक दिया। महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह एवं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल के नेतृत्व में प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के दल ने पहले पीएम जनसंपर्क कार्यालय में शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित पत्रक सौंप आरोपियों पर कारवाई की मांग की।


इसके बाद प्रतिनिधिमंडल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति एवं कुलसचिव को भी पत्रक सौंप तथाकथित छात्रनेताओं की आपराधिक पृष्ठभूमि सहित सीडीआर एवं कॉल लोकेशन की जाँच कराए जाने की मांग की, ताकि साजिशकर्ताओं के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सके और पर्दे के पीछे से इस साजिश को हवा देने वाला मुख्य साजिशकर्ता भी बेनकाब हो सके।


इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विगत कुछ माह से महाविद्यालय की बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाए बैठे भूमाफियाओं एवं अपराधियों द्वारा अनर्गल एवं मिथ्यारोपों के जरिये कॉलेज की श्रेष्ठ अकादमिक छवि को खराब करने का निरंतर प्रयास जारी है, इसके अलावा कॉलेज में चल रही नियुक्ति प्रकिया को भी बाधित करने के उद्देश्य से छात्रनेताओं की आड़ में कुत्सित प्रयास चल रहा है। प्रबंधक ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि 2005 से आजतक उनका एक भी रिश्तेदार कॉलेज में नौकरी नही करता है, इसकी जाँच कराई जा सकती है। 

उन्होंने यह भी कहा कि नियुक्ति में अनैतिक दबाव को ना सहने के कारण ही उनके पिता स्व.पीएन सिंह यादव की निर्मम हत्या तथाकथित इन्ही समूहों द्वारा की गई थी, वहीं लोग आज भी पुनः सक्रिय होकर उसी प्रयास में लगे हुए है। 

इनकी रही खास मौजूदगी 


प्रतिनिधिमंडल में डीएवी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, उपाचार्य प्रो. राहुल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह, प्रो. सतीश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कुँवर शशांक शेखर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ.संजय कुमार सिंह सहित 50 से अधिक प्राध्यापक एवं कर्मचारी शामिल रहे।

शनिवार, 8 मार्च 2025

PM Sri Primary school ठटरा (प्रथम) को मिला हाइजीन कॉर्नर

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' अभियान के तहत मिला कार्नर 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). 'डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' अभियान के अंतर्गत रेकेट संस्था की ओर से पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ठटरा प्रथम सेवापुरी, वाराणसी को हाइजीन कॉर्नर मिला। जनपद सुपरवाइजर वसीम अकरम की देखरेख में यह कॉर्नर स्कूल के ऑफिस में स्थापित किया गया,जिसमें 25 डेटॉल साबुन, 6 सैनिटाइजर, 6 लिक्विड हैंड वॉश एवं रिफिल पैक के साथ एक वजन मशीन प्रदान की गई। इसके साथ ही इस हाइजीन कॉर्नर में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर आदि भी मौजूद हैं। इस अवसर पर वसीम अकरम ने बच्चों से संवाद भी स्थापित किया और दैनिक जीवन में हाइजीन और हाथ धुलाई की आदत को व्यवहार में लाने के बहुत सारे सुझाव भी दिए ।सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान ने बताया कि 3 साल पहले प्रदेश कोऑर्डिनेटर संजय सिंह ने विद्यालय में हाइजीन कॉर्नर लगवाने का वादा किया था जो अब पूरा हुआ। हाइजीन कॉर्नर के लिए स्कूल की इं.हेड टीचर नीलम केशरी सहित उपस्थित समस्त अध्यापक अब्दुर्रहमान, कल्पना सिंह,सौम्यता दुबे, संगीता सिंह,अंजली गुप्ता, राजेश कुमार , अशोक कुमार,मनोज कुमार,एवं गोपी वर्ना ने वसीम अकरम जी का धन्यवाद किया। सबसे ज्यादा स्कूल के बच्चे इस हाइजीन कॉर्नर को पाकर खुश नजर आए।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

Delhi में भूकंप से दहले लोग, भूकंप संग तेज़ आवाज़ भी सुनाई दी

दिल्ली पुलिस ने कहा परेशानी में हो तो डायल करें 112

मोहम्मद रिजवान 

New Delhi (dil India live)। एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर तेज झटकों के तो साथ धरती हिली है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। इसका केन्द्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दिल्ली-NCR की पूरी जमीन तेज आवाज के साथ कांपने लगी। दिल्ली में भूकंप के झटके 10 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

दिल्ली में आए भूकंप को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं। भूकंप को लेकर राजनीतिक नेता लोग अपने डरावने अनुभव शेयर कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ये भूकंप काफी डरावना था। महादेव सबको सुरक्षित रखें।

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अभी एक जोर का भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि सब सुरक्षित हों। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी की सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि अगर आप किसी परेशानी में हो तो डायल करें 112, पुलिस आपकी मदद को पहुंचेगी।