पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 30 अगस्त 2023

Police भैया को बांधी राखियां, सुरक्षा का मांगा उपहार



Varanasi (dil India live).30.08.2023. पुलिस हमारे समाज में एक बड़े भाई की तरह भूमिका निभाती है और अपराधियों से आमजन की सुरक्षा करती है। इसी संदेश को देने के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय में एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर के छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर्स के साथ आये और उन्होंने पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर व उपस्थित पुलिस कर्मियों को स्वहस्त निर्मित रक्षा सूत्र को बाधं कर मिठाई खिलाई तथा अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस दौरान उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा धन्यवाद अर्पित करते हुए उनकी रक्षा का आश्वासन दिया।



BHU में पीएसी को बांधीं राखी

Varanasi (dil India live). 34 वीं वाहिनी पीएसी में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एनएमओ-आईएमएस, बीएचयू में अध्ययनरत एमबीबीएस की छात्राओं ने रक्षकों का रक्षा सूत्र कार्यक्रम के अन्तर्गत सेनानायक डडा. राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के साथ-साथ वाहिनी के अन्य जवानों को परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी.इस दौरान जवानों ने बहनों को सुरक्षा का वचन दिया. आईएमएस बीएचयू की छात्राओं ने समस्त जवानों को मिठाई खिलाई तथा जवानों ने सभी बहनों को चाकलेट प्रदान की. इस मौके पर वाहिनीं सेनानायक डा. मिश्र ने कहा कि पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों में यह समानता है कि दोनो 'इमरजेंसी' सेवाएं प्रदान करते हैं पुलिसकर्मी प्रत्येक पर्व एवं त्यौहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की हिफाजत में लगे रहते हैं तथा चिकित्सक रोगियों का निरंतर उपचार करने में व्यस्त रहते हैं व सेवा कर समाज को स्वस्थ रखने में योगदान देते हैं.  वाहिनीं के अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में जवान सम्मिलित हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ एमबीबीएस के अध्यनरत छात्र नवनीत, चैतन्य, सत्यार्थ की अगुवाई में समस्त छात्राओं के साथ-साथ वाहिनी सहायक सेनानायक शिव नारायन व अन्य अधिकारीगणो ने आभार प्रकट किया।

सोमवार, 28 अगस्त 2023

Rajatalab police ने वाहनो के काटे चालान


 Varanasi (dil India live). 28.08.2023. राजातालाब पुलिस ने सब्ज़ी मंडी के बाहर व चौराहे पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत राजातालाब में अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाकर सड़क व मार्केट एरिया का रास्ता खुलवाया। इस अभियान के दौरान आधा दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए वहीं सैकड़ों वाहन चालकों को हिदायत देकर दोबारा इस प्रकार गाड़ी न खड़ी करने की हिदायत दी गई।

थाना प्रभारी मुन्नाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनो की अवैध पार्किंग के चलते ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाती है। आमजन मार्केट में सामान खरीदने के लिए जाते हैं तो वह किसी भी जगह अपनी गाड़ी को खड़ा करके काफी समय तक वहां से गायब रहते हैं। इसके पश्चात वहां से गुजरने वाली अन्य गाड़ियों के लिए रास्ता संकरा हो जाता है जिसकी वजह से ट्रैफिक रेंग रेंगकर चलने लगता है जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ट्रैफिक की इस समस्या को देखते हुए सोमवार को राजातालाब में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा वहां पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए वहीं पर नागरिकों को अवैध पार्किंग व सड़क पर गाड़ी खड़ी ना करने के बारे में जागरूक किया गया। पुलिसकर्मियों ने नागरिकों को हिदायत देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और यदि कोई गलत स्थान पर गाड़ी खड़ी करके ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न करेगा उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उसका चालान काटकर उसको आर्थिक रूप से भी दंडित किया जाएगा।

रविवार, 25 जून 2023

कुर्बानी के जानवर वाले वाहनों को पुलिस न रोके: संतोष सिंह

बिजली, साफ-सफाई व निर्बाध जलापूर्ति दी जाएगी 
Varanasi (Dil India live). बकरीद के त्योहार के अवसर पर जनपद में मुख्य रूप से साफ सफाई, जलापूर्ति आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सिटी कंट्रोल रूम चेतगंज में आज जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधिकारी डीसीपी काशी आर.एस. गौतम, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह के अलावा सम्बन्धित विभागों नगर निगम, जलकल व जल निगम आदि के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

     अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुर्बानी के जानवर बकरे आदि लाने वाली गाड़ियों को पुलिस द्वारा न रोका जाय, विशेष रूप से रामनगर, चितईपुर लंका आदि क्षेत्रों में गाड़ियां रोकने की शिकायत मिली है वरिष्ठ अधिकारी इस पर नज़र रखें।

     बैठक के दौरान नागरिकों ने सुझाव दिया कि नगर निगम द्वारा मुहल्ले-मुहल्ले छोटी ठेला गाड़ियां खड़ी की जायें जिसमें लोग कुर्बानी के अवशेष डालें। इधर-उधर कूड़े घर में नहीं फेकेंगे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने सीवर जाम से सड़कों पर गंदे पानी फैलने की शिकायत की, साफ-सफाई कराने के लिए कहा, नालों की सफाई कर सिल्ट सड़क पर ही छोड़ देने से और गंदगी फैलने और पुनः बह कर उसी नाले में जाने की शिकायत की गयी। लल्लापुरा, कालीमहाल, पितरकुंडा, फाटक शेख सलीम में सीवर जाम तथा जैतपुरा छमुहानी पर पानी लगने की शिकायत की। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सभी चिन्हित स्थानों को सूचीबद्ध किया गया जिसे निस्तारण कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। आवश्यकतानुसार मस्जिदों के आस-पास पानी के टैंकर भी लगवाये जायेंगे। नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1533 पर नगर निगम से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी जा सकती हैं। और कानून व्यवस्था हेतु पुलिस से सम्बन्धित शिकायत 112 पर दर्ज करा सकते हैं।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

Ajay Rai को मुख्तार अंसारी से जान का खतरा

पूर्व मंत्री अजय राय की सुरक्षा की कांग्रेस ने उठाया मांग

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट को सौंपा मांग पत्र


Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में पूर्व मंत्री अजय राय की सुरक्षा का मांग पत्र पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट को सौंपते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश में एक ख़तरनाक अपराधी है, जिसका भय जनमानस में इतना व्याप्त है कि गवाह उसके विपक्ष में गवाही देने से मुकर जाते हैं। यहां तक कि कृष्णानंद राय हत्याकांड जो उत्तर प्रदेश का एक चर्चित हत्याकांड था जिसके सभी गवाह या पैरवी कार या तो स्वत: मर गये या मार दिए गए और मुख्तार अंसारी बरी हो गया । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल ही मुख्तार अंसारी के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा है कि" लोगों के दिल व दिमाग में मुख्तार अंसारी का भय है" प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि ऐसे अपराधी के खिलाफ अवधेश राय हत्याकांड में अजय राय जी गवाह के साथ साथ एक मात्र पैरवी कार है साथ में मुख्तार अंसारी को यह पता है कि अजय राय को रास्ते से हटा देने पर उपरोक्त मुकदमा में कोई पैरवी करने वाला नहीं है।पूर्व विधायक अजय राय की सुरक्षा व्यवस्था केवल तारीख के दिन ही नहीं जब तक अवधेश राय हत्याकांड का मुकदमा विचाराधीन है तब तक रात दिन तत्काल प्रभाव से उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाय। अन्यथा मुख्तार अंसारी किसी भी समय घटना घटित करा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में कल्पना शर्मा, अशोक कुमार, परमहंस शास्त्री सिराज अहमद, संजय कुमार, अमित विश्वकर्मा, साहिल खान मुख्य थे।

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

पुलिस मुठभेड़ में इस इनामी को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया 20 हजारा सिक्की पटेल 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। पुलिस मुठभेड़ में बीस हजार का इनामी अपराधी गोली लगने के बाद पकड़ा गया। घायल अपराधी कई मामलों में वांछित चल रहा था। जिसकी पहचान औरंगाबाद निवासी सिक्की पटेल के रूप में हुई है।



सिककी को गोली उसके पैर में लगी लगी। जिसके बाद उसे कबीरचौरा स्थित शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। 

घटना के संदर्भ में बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिक्की पटेल अपने साथी के साथ  से सिगरा से अंधरापुल की तरफ जाने वाला है जिस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बाइक सवार सिक्की पटेल आता दिखा। जिसे रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर जैतपुरा पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर घेराबंदी कर जैतपुरा पुलिस और सिगरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया।

kaba में हज के अय्याम शुरु, काशी में हो रही दुआएं

इसरा की ओर से जुमे की नमाज के बाद होगी मस्जिदों में खुसूसी दुआएं  Varanasi (dil India live). काबा में हज के अय्याम शुरु हो चुके हैं काशी में...