#रोटरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#रोटरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 14 मई 2021

मंडलायुक्त को इस क्लब ने सौंपा 1111 मेडिसिन किट


ग्रेटर ने कोरोना महामारी रोकने के लिए किया सहयोग

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में तमाम गैर सरकारी संस्थाएं आगे आयी है, जो शासन प्रशासन के साथ निरंतर कोरोना संक्रमितों एवं उनके परिजनों के सहयोग के लिए प्रयत्नशील है। इसी क्रम में लोगों की कोराना संक्रमण से सुरक्षा के लिए शुक्रवार को रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर द्वारा अक्षय तृतीया एवं ईद के पावन अवसर पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के माध्यम से 1111 मेडिसिन किट प्रदान किया गया। 

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ हम तभी जीत सकते है जब समाज का कोई व्यक्ति, वर्ग कमजोर कड़ी न हो। ऐसे में यह समाज के समृद्ध एवं सक्षम वर्ग की जिम्मेदारी है कि वो चेन की किसी कड़ी को कमजोर न होने दें। 

इस अवसर पर ग्रेटर के अध्यक्ष सचिन जैन, सचिव परिमल अग्रवाल, राकेश बजाज, अरुण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नवल किशोर कथुरिया, देव प्रमोद अग्रवाल, डॉ.अतुल्य रतन, विजय अग्रवाल, नवीन कपूर, विजय कपूर, जयदीप सिंह, राजेश अग्रवाल, योगेश रूपानी मौजूद रहे एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर की अध्यक्ष धारिणी गुप्ता, सचिव रचना अग्रवाल, ममता टकसाली, पायल राजघरिया, रश्मि अग्रवाल, मनीषी बंसल एवं पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर दिव्या ने अग्रवाल विशेष सहयोग किया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...