#ब्रिजेश#मंटू#जिला बदर#जिलाधिकारी#वाराणसी# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#ब्रिजेश#मंटू#जिला बदर#जिलाधिकारी#वाराणसी# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 3 मार्च 2021

बृजेश, मंटू समेत 18 ये अपराधी जिला बदर

जिलाधिकारी ने अपराधियों पर कसी नकेल

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। जिलाधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने वाराणसी जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 18 अपराधियों का जिला बदर किया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रोहनिया थाना क्षेत्र के कनकरपुर निवासी विकास सिंह उर्फ बृजेश सिंह, कनकपुर निवासी रिंकू सिंह, मिश्रीपुर निवासी सतीश कुमार, थाना चौक के सूड़िया निवासी निवासी मनोज यादव उर्फ पप्पू यादव, लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर निवासी श्यामलाल, सुंदरपुर करौदी निवासी रितेश कुमार सिंह, सुंदरपुर निवासी मंटू, थाना मंडुआडीह के इंद्रपूरी कॉलोनी शिवदासपुर निवासी शुभम गुप्ता, रूद्र नगर कॉलोनी पहाड़ी निवासी मोहम्मद सादिक, थाना फूलपुर के ग्राम चितौरा निवासी संजय कुमार उर्फ भानु, ग्राम चितौरा निवासी सुभाष यादव, थाना कैंट के सोयेपुर निवासी कुलदीप राजभर, थाना सारनाथ अंतर्गत हरी नगर कॉलोनी निवासी रितेश, पुलकोहना पुराना पुल निवासी रंजे चौहान, थाना कोतवाली अंतर्गत लोहटिया निवासी अंकित अग्रहरि तथा थाना सिगरा अंतर्गत जवाहर नगर सोनिया निवासी मनोज पांडेय तथा पंकज पांडेय को जिला बदर किया गया है।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...