राजनीत/सियासी दल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजनीत/सियासी दल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 6 मई 2022

सपा नेता सभापति और सुभाष यादव को अलग अलग जेल में भेजा गया

सभापति रायबरेली और सुभाष गये कौशांबी जेल

Varanasi (dil India live ) उत्तर प्रदेश में दर्जनों आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता सुभापति यादव और सुभाष यादव को प्रतापगढ़ जेल से एहतियातन अलग अलग जेल में शुक्रवार को स्थानांतरित कर दिया गया है। जेल प्रशासन के आदेश पर सभापति को रायबरेली और सुभाष को कौशांबी जेल में भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश के रूप में फरार चल रहे दोनों भाईयों को गत 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के सियालदह से गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ जेल में बंद किया गया था। प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर के देवसरा का निवासी सभापति यादव सपा का पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहा है और सुभाष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य है।
पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक जेल प्रशासन ने सभापति को रायबरेली एवं सुभाष को कौशाम्बी की जेल में भेज दिया है। दोनो भइयो को राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने पश्चिम बंगाल के सियालदह में 23 अप्रैल को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
दोनों को सियालदह से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रतापगढ़ की पुलिस 01 मई को लाई थी। दोनों के विरुद्ध चल रहे तमाम आपराधिक मामलों में पुलिस ने जेल में पूछताछ के बाद प्रशासनिक आधार पर अलग अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया।

सोमवार, 2 मई 2022

सपा ने शुरू किया नगर निगम चुनाव की तैयारियां

परिसीमन को लेकर नगर आयुक्त से सपाइयों ने की मुलाकात



Varanasi (dil India live )। आगमी नगर निगम के होने वाले चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी जिला एवं महानगर संगठन के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड पहलवान एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में सपाजन नगर आयुक्त से आज नगर निगम कार्यालय में मुलाकात कर नगर निगम चुनाव तैयारी व परिसीमन के संबंध में गंभीर चर्चा की।

 राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप परिसीमन कार्य को तय सीमा के अंदर पूरा करने का मांग करते हुए सीमा विस्तारित क्षेत्र में वार्ड निर्धारण एवं परिसीमन कार्य पूरा करने पर जोर दिया जिससे नगर निकाय चुनाव अपने निर्धारित समय अवधि पर हो सके। साथ ही साथ सपा महानगर अध्यक्ष ने अन्य क्षेत्रीय समस्याओं से भी नगर आयुक्त को अवगत कराया। नगर आयुक्त ने सपा जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासनादेश पत्र के अनुसार 12 मई तक परिसीमन का कार्य पुरा कर पत्र शासन को भेज दिया जाएगा। 

नगर आयुक्त से मुलाकात करने वालो मे प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड पहलवान,सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला महासचिव आनंद मौर्य महानगर महासचिव जितेंद्र यादव दक्षिणी विधानसभा प्रत्याशी व युवजन सभा जिला अध्यक्ष किशन दीक्षित, महानगर महिला सभा अध्यक्ष व कैंट विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव, महानगर उपाध्यक्ष रामबाबू यादव, महानगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी, कैन्ट अध्यक्ष दिलीप कश्यप, महानगर सचिव सत्यनारायण यादव, सतीश यादव "छोटू" आदि लोग रहे।

रविवार, 24 अप्रैल 2022

सुभासपा संगठन को करेगा और मजबूत

नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का हुआ स्वागत समारोह 



वाराणसी 24 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। सारनाथ के लोहिया नगर वाराणसी कार्यालय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा नव निर्वाचित बनारस जिले के प्रदेश स्तरीय नेताओं का स्वागत व अभिनंदन महानगर वाराणसी द्वार किया गया। नेतृत्व महानगर प्रभारी जागेश्वर राजभर ने किया। 

नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता शाशि प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मंच वंदना सिंह, प्रदेश महासचिव विनोद सिंह टीटी, छोटेलाल वाराणसी, राकेश गोंद आदि लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय समाज पार्टी संगठन को जड़ से मजबूत करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए संगठन को करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। शशिप्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में हिंदू मुसलमान की सौहार्द बिगड़ने की कहानी शुरू हो गई है। एक तरफ अजान को लेकर एक तरफ भगवान के मंदिर में हनुमान चालीसा को लेकर तू तू मैं मैं का खेल चल रहा है। यह अशोभनीय है, सबका धर्म है सब का विचार है सब का अपना सिद्धांत है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जागेश्वर राजभर प्रभारी महानगर, दशरथ राजभर, छपन्न राजभर, दिनेश देव राजभर, रानी तिवारी, सोना राजभर, संतोष प्रजापति, बिनोद प्रजापति, सुनील पटेल, अरविंद सिंह आदि मौजूद थे।

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

जेल में बंद सपा नेताओं से नहीं मिल पाये पूर्व मंत्री

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जुल्म की हद पार कर रहे डीएम  

● जेल प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात का मुद्दा उठेगा विधान सभा में 

●  जेल मे बंद सपा नेता कार्यकर्ताओ की रिपोर्ट सपा प्रमुख को देगा प्रतिनिधिमंडल 

 




वाराणसी 19 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। ईवीएम प्रकरण में बंद सपा नेता एवं कार्यकर्ताओ से आज प्रातः 11:30 बजे समाजवादी पार्टी का  प्रतिनिधिमंडल जैसे ही सर्किट हाउस से जिला कारागार वाराणसी में बंद सपा कार्यकर्ताओं से मिलने निकला जेल के अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल से अनुरोध करते हुए बताया कि बिना अनुमति के मुलाकात करना संभव नही है। इसके बाद विधायक ओमप्रकाश सिंह एवं विधायक प्रभू नारायण सिंह यादव ने जिलाध्यक्ष सुजित यादव "लक्कड" एवं सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को जिला कारागार भेजकर पत्र मे शामिल प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात न करने का कारण बताओ पत्र का जवाब माॅगा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा जिला कारागार पहुंचे जहाॅ पर जेल प्रशासन ने पहले से भारी पुलिस बल बुलाकर रखा था जेल अधीक्षक ने दोनो अध्यक्षो को  प्रतिनिधिमंडल के पत्र को मुलाकात संबंधी नियमो का हवाला देते हुए लिखित पत्र सौपा जिला कारागार अधीक्षक द्वारा प्रतिनिधिमंडल को यह कह कर वापस कर दिया गया कि जेल मैनुअल के प्रावधानों में किसी पार्टी प्रतिनिधिमंडल से बंदियों से मुलाकात कराए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। जबकि प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों सर्वश्री ओमप्रकाश सिंह -पूर्व मंत्री/विधायक, प्रभु नारायण सिंह यादव, विधायक, आशुतोष सिन्हा एमएलसी, सुरेंद्र सिंह पटेल- पूर्व मंत्री, किशन दिक्षित पूर्व प्रत्याशी दक्षिणी विधानसभा एवं अशफ़ाक अहमद डब्लू पूर्व प्रत्याशी उत्तरी विधानसभा ने कहा कि जिला प्रशासन के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को मिलने नहीं दिया गया। जबकि सांसद, विधायक व एमएलसी जेल मैनुअल के प्रावधानों के तहत किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से जेल में मुलाकात कर सकते हैं।

    इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल द्वारा सर्किट हाउस वाराणसी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पूरे घटनाक्रम को प्रेस के सामने क्रमवार संदर्भ रखा और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही ज्यादती से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक माननीय ओमप्रकाश सिंह ने प्रेस के लोगों को बताया कि जिला प्रशासन के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा हम सभी साथियों को फर्जी मुकदमे में बंद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने नहीं दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल वर्तमान विधायक गण का प्रोटोकॉल होता है वह जेल में जाकर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं और इसके पहले हमेशा से यही होता रहा है। लेकिन वर्तमान सरकार एवं जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। वर्तमान भाजपा सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा जुल्मी है। रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में फर्जी मुकदमा लगाकर मुस्लिम समुदाय के 2 दर्जन से अधिक लोगों को जेल में बंद कर दिया गया है और उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है जो घोर निंदनीय है। इसी ईवीएम प्रकरण में चार लोगों को सेम डे बेल दिया गया बाद में अलग से धारा जोड़कर कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करने के लिए जमानत रद्द कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि वीडियो फुटेज के आधार पर कार्यवाही की जा रही है तो वीडियो को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी वाराणसी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि गलती जिला प्रशासन की थी उन्होंने बगैर किसी को सूचना दिए ईवीएम मशीनों को क्यों ले जा रहे थे। जैसा कि वाराणसी के कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल द्वारा सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया गया था कि जिला प्रशासन से चूक हुई है उनको सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना दे कर ही ईवीएम मशीनों को बाहर निकालना चाहिए था। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा अपनी गलती और नाकामियों को छुपा कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है और यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

      दोपहर में कचहरी जाकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों एवं पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव* से मिलकर आगे की रणनीति पर कानूनी रूप से विचार विमर्श किया। तत्पश्चात इसके बाद प्रतिनिधि मंडल द्वारा जेलों में बंद  मुस्लिम बाहुल्य ईलाको के सपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर उनको आश्वस्त किया गया और कहां गया कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार आप लोगों के साथ है पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक बैठक किया गया जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं संचालन महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री डॉ० उमाशंकर यादव, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा श्रीमती पूजा यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उमेश प्रधान, डॉ० ओपी सिंह, संजू विश्वकर्मा,दीपचंद गुप्ता, जिला प्रवक्ता सन्तोष यादव बबलू एडवोकेट, अखिलेश यादव, श्रीमती पुतुल यादव, प्रशांत सिंह पिंकू, जमाल अंसारी, सोमनाथ यादव,अजय चौधरी,पूजा सिंह सचिन प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।


मंगलवार, 29 मार्च 2022

इस कांग्रेसी के जाने से सभी हैं दुखी

365 दिन कांग्रेस का झंडा ढोने वाले गुलाब नहीं रहे


वाराणसी २९ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। कांग्रेस के ईमानदार सक्रिय कार्यकर्ता निस्वार्थ वाराणसी की सड़कों पर धोती कुर्ता नंगे पैर कांग्रेस का झंडा लहराने  वाले 70 वर्षीय  मंडुआडीह निवासी गुलाब सोनकर का आज निधन हो गया। उनके निधन पर महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, कांग्रेसी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, विनय शादेजा, आशीष पाठक सहित कांग्रेस जन ने गहरा दुःख प्रकट किया।

हसन मेहंदी कब्बन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पूर्व गुलाब प्रियंका जी से मिलने कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ पहुंचे थे।प्रियंका जी ने जब इस कार्यकर्ता गुलाब सोनकर के आने की खबर सुनी स्वयं तो स्वयं मीटिंग छोड़कर मीटिंग हॉल से बाहर आकर गुलाब सोनकर से मिली थी। इस दौरान काफी देर तक उन्होंने बातचीत भी की और उनके साथ फोटो सेशन भी कराया।

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

इस प्रत्याशी को जाने क्यों मिली नोटिस

आचार संहिता उल्लंघन में फंसे शहर उत्तरी के प्रत्याशी मोनू राय

  • 48 घंटे में देना होगा जबाव, अन्यथा होगी कार्यवाहीआ

  • दर्श आचार संहिता में रैली/जुलूस है प्रतिबन्धित

  • प्रतिबन्ध के बावजूद मोनू राय ने निकाला था जुलूस


वाराणसी 11 फरवरी (dil India live)। रिटर्निग आफिसर 388-वाराणसी उत्तरी/अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) ने वाराणसी उत्तरी के प्रत्याशी बहादुर आदमी पार्टी मोनू राय को 10 फरवरी को अपने नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर नोटिस जारी कर 48 घंटे में अनियमितता सम्बन्धित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। कहा है कि अन्यथा की स्थिति में यह माना जायेगा कि उपरोक्त के सम्बन्ध में उन्हें कुछ नहीं कहना है, तदनुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बताते चलें कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसमें रैली/जुलूस प्रतिबन्धित है। प्रतिबन्ध के बावजूद 10 फरवरी को मोनू राय नामाकंन करने जुलूस के साथ आये। नामांकन में 15 से अधिक दो पहिया वाहन (मोटर साईकिल एवं स्कूटी) सम्मिलित थे, जिसके लिए सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त नही की गयी है। 01 झंडा युक्त प्रचार वाहन भी सम्मिलित पाया गया, जिसके लिए सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त नही की गयी है। कोविड गाइड लाइन का अनुपालन नही किया गया है। नामाकंन स्थल पर धारा-144 लागू है, जिसके अन्तर्गत 05 व्यक्ति से अधिक एक स्थान पर एकत्र नही हो सकते। प्रत्याशी मोनू राय द्वारा धारा-144 का उल्लंघन किया जाना पाया गया।

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

बसपा ने इन विधान सभा सीटों पर बदले उम्मीदवार


लखनऊ, 08 फरवरी (dil India live)| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये घोषित अपने उम्मीदवारों में से चार सीटों पर बदलाव किया है। 
बसपा ने सोमवार को चार उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी करते हुये सुलतानपुर जिले की लम्भुआ सीट पर अवनीश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने इससे पहले 31 जनवरी को जारी सूची में इस सीट से उदयराज वर्मा उर्फ पंकज को प्रत्याशी घोषित किया था। इसके अलावा बसपा ने प्रयागराज जिले की बारा (सु) सीट से डा शिव प्रकाश की जगह डा अजय कुमार को उम्मीदवार बना दिया है। जबकि इलाहाबाद पश्चिम सीट से लल्लन सिंह पटेल की जगह गुलाम कादिर अब बसपा के प्रत्याशी होंगे। बसपा ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर (सु) सीट से मीरा देवी को टिकट दिया है। पार्टी ने इससे पहले इस सीट पर संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को टिकट दिया था।



शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

देखिए इस उम्मीदवार का कैसे हुआ स्वागत

सुभासपा शिवपुर के प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर पहुँचे अपने विधानसभा

वाराणसी ०५ फरवरी (dil India live)। सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में 386 विधानसभा के सपा, अपना दल ( कृष्णा पटेल) के संयुक्त प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के प्रथम आगमन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। डॉ. अरविंद राजभर प्रथम आगमन पर सबसे पहले राष्ट्रबीर महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। आज सुहेलदेव जयंती समारोह तथा बसन्त पंचमी के दिन से अपने विधान सभा में भ्रमण कर लोगों का आशीर्वाद लेने के लिये लेरूपुर, खलिशपुर कमौली, सालारपुर रमना जल्हूपुर कोची आदि जगहों पर घूमकर आशीर्वाद प्राप्त किया| उधर पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री वंदना सिंह ने कहा है कि सपा सुभासपा इस चुनाव में बहुमत से सरकार बनायेगी।

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

राजनीतिक दल के चुनाव घोषणा पत्र में इस समुदाय की तरक्की का संकल्प शामिल हो

मीट इण्डस्ट्री को कृषि उद्योग का दर्जा दिया जाए

आजादी के 75 साल बाद भी कुरैश समुदाय बदहाली का शिकार : ऑल इण्डिया जमीयतुल कुरैश

वाराणसी 02 फरवरी (dil India live) । आल इण्डिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद यूसुफ कुरैशी एडवोकेट, महासचिव चौधरी , अध्यक्ष यूथ विंग साजिद अहमद कुरैशी व यूथविंग प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी तौफीक कुरैशी के साझा बयान में कुरैशी बिरादरी से अपील की है। अपील में कहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव में अपने - अपने हलकों में उस पार्टी और उम्मीदवार को वोट करें जो पार्टी और उम्मीदवार कुरैश बिरादरी के कारोबार की तरक्की और जो कारोबाद बंद किया गया है उसको दोबारा खोलने के लिए ठोस आश्वासन दे। आले उमर कुरैशी ने कहा कि कुरैश बिरादरी के वोट उस सियासी पार्टी को मिलेंगे जो पूरे सूबे के तमाम जिलों में जरूरत के मुताबिक स्लॉटर हाउस , पशु वधशालाएं बनाने की गारण्टी दे। अपील में कहा गया है कि सियासी पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बात को प्रमुखता से कहे कि वह सत्ता में चुनकर आने के बाद मॉडर्न स्लॉटर हाउस बनाएगी । मीट इण्डस्ट्री को कृषि उद्योग का दर्जा दिया जाए और कृषि उद्योग को मिलने वाली समस्त रियायतें भी दी जाएं । गोश्त की दुकानों के लाइसेंस देने एवं नवीनीकरण प्रक्रिया का सरलीकरण करें ताकि गोश्त की दुकानों के नए लाइसेंस व रिन्यूअल आसानी से किए जा सके। ए.आई.जे. के ने चिंता जताते हुए कहा कि कुरैश बिरादरी के साथ निरंतर सौलेता व्यवहार हो रहा है । फैक्ट्रीयां , मीट प्लॉट जबरन बन्द कर दी गई हैं , सरकार ने लाखों लोगों को बेरोजगार बना दिया , उन्हें एक - एक निवाले का मोहताज बनाकर सड़क पर पैदल कर दिया । मीट प्लांट को चालू करने की राह में हज़ारों अड़चनें पैदा कर दी गई हैं । कुरैश बिरादरी को परेशान करने के लिए लाइसेंस और रिन्यूवल प्रक्रिया में पुलिस प्रशासन और तमाम विभागों का अनावश्यक हस्तक्षेप कर दिया गया है । इसका दुष्परिणाम ये हुआ कि डी . एम . की अनुमति के बगैर किसी भी जगह स्लॉटर हाउस , पशु मीट पलांट को चलाने की इजाजत नहीं दी जाती । जब तक किसी जिले के कलेक्टर , पुलिस और दीगर प्रशासन के अधिकारी एनओसी न दें , पॉल्यूशन बोर्ड भी एन.ओ.सी. नहीं देता है । कहा , हम उम्मीद करते हैं कि तमाम सियासी पार्टियां कुरैश बिरादरी की दिक्कतों को समझते हुए उन्हें दूर करने का बीड़ा उठाएगी । उत्तर प्रदेश में कुरैश बहुत बड़ी आबादी है । उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के अन्दर मुस्लिम आबादी का करीब २० से ५० : कुरैशी बिरादरी का प्रतिनिधित्व है । ज्यादातर लोगों का रोजगार मांस के कारोबार से जुड़ा हुआ है । मीटर प्लांट का शत - प्रतिशत उत्पादन एक्सपोर्ट किया जाता है जिससे मुल्क की इकॉनामी और करेंसी का फायदा होता है । उत्तर प्रदेश सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों के चलते कुरैश बिरादरी का सारा कारोबार चौपट हो गया है । बिरादरी के लोग सियासी पार्टियों से अपील करें कि वह अपने एजेंडों , मेनिफेस्टों में हमारे कारोबार को चालू कराने की गारण्टी दें । हमें रोजगार दें और जो बेरोजगार किए गए हैं उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए । कारोबार को सुचारू रूप से चलाने के लिए औपचारिकताएं कम से कम , जटिलताओं को कम करके प्रक्रिया आसान किया जाए । ताकि बेरोजगार हुए लोग रोजगार हासिल कर सके और बन्द पड़ी फैक्ट्रियां चालू हो सके । ताकि लाखों की तादाद में जो मजदूर बेरोजगार हुए हैं वह रोजगार में लग सके और हर जिले के अन्दर लोगों को अपनी मर्जी से हलाल गोश्त खाने को मिल सके । ऐसा तभी संभव होगा जब प्रत्येक जिले के अंदर माडर्न स्लाटर हाउस बनाए जाएंगे । ऑल इण्डिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश ने कुरैश बिरादरी की आवाह्न करते हुए कहा कि जो पार्टियां हमें ठोस आश्वासन न दें , हमारी मदद न करें या हमसे वादा न करें ऐसे लोगों , पार्टियों का बेझिझक बायकॉट करें । जो पार्टियां कुरैश बिरादरी की तकलीफ को दिल से महसूस करती है और सुलझाने के लिए मज़बूत इच्छा शक्ति रखती है । हमारा संगठन ७५ जिलों में सक्रिय है , हमारे जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी , सियासी पार्टियों , उनके जिम्मेदार ओहदे दारान और प्रत्याशियों से सम्पर्क करेंगे। साझा बयान में साफतौर से कहा कि सियासी पार्टियां अपने - अपने चुनाव घोषणा पत्र में कुरैश समुदाय की तरक्की का संकल्प शामिल करें । गौवंश तस्करी और वध के झूठे आरोप में सूबे की जेलों में कुरैश बिरादरी के हज़ारों निर्दोष लोग सालों से कैद हैं , उनके परिवार भुखमरी का शिकार है । मांस के कारोबार पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दिया है । कुरैश बिरादरी के अधिकांश लोगों की आमदनी बन्द हो गयी है इस वजह से उनके बच्चों की स्कूल , कालेजों की फीस जमा नहीं हो पा रही परिणाम स्वरूप बच्चों के नाम स्कूल से कट गए । गौवंश वध के संदिग्ध मामलों को फास्ट ट्रैक अदालतों में चलाकर त्वरित निर्णय लिया जाए, निर्दोषों और बेगुनाहों को जेल से आज़ाद किया जाए। ताकि वो समाज में सिर उठाकर स्वाभिमान के साथ जी सकें। कहा, सियासी पार्टी के लिखित आश्वासन के बाद ही ऑल इण्डिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश उक्त पार्टी को समर्थन देने के सम्बन्ध में विचार करेगा।

सोमवार, 24 जनवरी 2022

शिवपुर से लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर!

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर


वाराणसी 24 जनवरी(dil india live)। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। यह जानकारी सोमवार को सुभासपा के प्रदेश महासचिव चंदन विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने कहा की शिवपुर विधानसभा में विकास कार्य न के बराबर हुए हैं सुभासपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इस बार शिवपुर विधानसभा 386 से चुनाव लड़े और क्षेत्र का विकास करें। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर विधायक हैं। जिन्होंने ना के बराबर काम किया।
प्रदेश महासचिव चंदन विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेन्द कुमार राय, जोगेस्वर राजभर दसरत राजभर राममूरत राजभर गोपाल राजभर रमेश राजभर, विजेंद्र पाल आदि लोगों की मांग है कि ओपी राजभर चुनाव लड़े।

कांग्रेस के अफसर खां प्रदेश सचिव

 भदोही प्रभारी बनाये जाने पर हर्ष

वाराणसी (निष्पक्ष लोकवाणी)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव व भदोही का अफसर खां को प्रभारी बनाया गया है। 

युवा कांग्रेसी नेता अफसर खां को भदोही का प्रमारी बनाये जाने पर कांग्रेस के पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, रामनगर की चेयरमैन रेखा शर्मा, वाराणसी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राधवेद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, ओकास अंसारी, डा. जफरुल्ला जफर, हसन मेहन्दी कब्बन, विजय उपाध्याय, ओम शुक्ला, ओम प्रकाश ओझा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, विपिन सिंह, जावेद खान, राजेन्द्र गुप्ता, शमशान खान, शान्तनु त्रिपाठी, हरीश पान्डेय आदि  ने हर्ष व्यक्त किया है।

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

आप के सांसद संजय सिंह ने जारी किया तीसरी सूची

सेवापुरी से कैलाश पटेल को मिला टिकट


वाराणसी 21 जनवरी(dil india live) आम आदमी पार्टी के उत्तर-प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज 33 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। सुयोग्य और शिक्षित को वरीयता दी गयी हैं।

आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि इसके पूर्व दो लिस्ट के माध्यम से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिये 170 नाम जारी कर दियें गयें थे और आज तीसरी लिस्ट में 33 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी, इस अब तक 203 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जा चुके हैं। जल्दी ही शेष 200 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेंगी। आज के लिस्ट में वाराणसी के सेवापुरी सीट से आप के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल जी को टिकट दिया गया हैं। इस प्रकार अबतक वाराणसी में 05 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया हैं।

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

प्रियंका गांधी का जन्म दिन मनाया गया

 


वाराणसी 13 जनवरी(dil india live)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वधान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया, इस अवसर पर कांग्रेस के थवरिष्ठ नेता हाजी मुबीन अंसारी के सरैया स्थित आवास पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम साहब ने केक काटा, व एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी जाहिर की,कांग्रेस जनों ने उन्हें दीर्घायु होने की कामना और दुआ की, वही जलालीपूरा में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद हाजी ओकास अंसारी के आवास पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम ने कहा कि भाजपा की नाव अब डूब रही है, सपा  व बसपा डर के मारे भाजपा के खिलाफ मुंह खोलने का नाम नहीं ले रही है, सपा बसपा भाजपा की गोद में खेल रही है, उनका नूरा कुश्ती जगजाहिर हो चुका है,भाजपा शासन में निरंतर हो रहे अपराध, भ्रष्टाचार, बलात्कार, व महंगाई के खिलाफ हमारी नेता प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में सिर्फ कांग्रेस खड़ी नजर आ रही है, अब मुसलमानों ने सपा से पूरी तरह तौबा कर लिया है, कांग्रेस के शासन में मुसलमानों के रोजगार फल फूल रहे थे, जब से गैर कांग्रेसी सरकार सूबे में आई बनारसी साड़ी, कालीन,अंगूठी, चमड़ा, पीतल के उद्योग दम तोड़ने लगे हैं, श्री आलम ने कहा कि कांग्रेस ही मुसलमानों की सच्ची हितैषी है, कश्मीर के अलावा पांच राज्यों में कांग्रेस ने मुस्लिम मुख्यमंत्री दिया, वही आसाम में महिला मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर को बनाकर कांग्रेस ने मुसलमानों को सम्मान देने का कार्य किया, श्री शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, महंगाई अपराध से ऊबी जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपने के लिए बेताब है, कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मेहंदी हसन आब्दी के नेतृत्व में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शाहनवाज आलम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, वही महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व प्रदेश महासचिव सरिता पटेल को सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में सर्व श्री राघवेंद्र चौबे, सरिता पटेल, फसाहत हुसैन बाबू,शाहिद तौसीफ़, हाजी ओकास अंसारी, हसन मेहंदी, मेहंदी हसन आब्दी,शफ़क़ रिज़वी ,हिफाज़त हुसैन, तौफीक कुरेशी,स्वालेह अंसारी, हाजी मुबीन अंसारी,अशोक सिंह, कमर वसीम, नियाज अहमद, सलमान सुल्तान,वसीमा अंसारी शोएब कादरी, विजय उपाध्याय, सरफराज खान, अशफाक अंसारी, अजीजुर रहमान अंसारी, जुबेर खान, अनवार अहमद,आदिल राईन, मुमताज़ अहमद, हाजी उस्मान अली, मोहम्मद मुस्ताक, जावेद अहमद, अब्दुल करीम,बेलाल अंसारी, शहाबुद्दीन महतो  असलम अंसारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मेहंदी हसन आब्दी व संचालन प्रदेश महासचिव व प्रभारी शाहिद तौसीफ ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी ने किया


मंगलवार, 11 जनवरी 2022

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का वाराणसी आगमन


वाराणसी11जनवरी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश  अध्यक्ष शाहनवाज आलम 12 जनवरी को सुबह वाराणसी पहुंच कर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वो विभिन्न वार्डो में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच संवाद करेंगे। उक्त जानकारी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने दी है।

रविवार, 19 दिसंबर 2021

आप ने काशी में इन उम्मीदवारों पर लगाया दाव

"आप" की तीसरी सूची जारी, वाराणसी के 02 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की घोषणा

दक्षिणी से अजीत, उत्तरी से डॉ. आशीष चुनावी मैदान में कूदे


वाराणसी 19 दिसंबर (dil india live)। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद/प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने उत्तर -प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये, 30 प्रभारियों/संभावित उम्मीदवारों की  तीसरी सूची जारी किया। पूर्व में भी पार्टी 02 सूचियों के माध्यम से 170 प्रभारियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं। प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा से राजमंदिर के लोकप्रिय पार्षद अजीत सिंह को और उत्तरी  विधानसभा से डॉ. आशीष जायसवाल को विधानसभा प्रभारी/संभावित उम्मीदवार घोषित किया हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अजीत सिंह राजमंदिर क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय और दक्षिणी विधानसभा में बेहद कर्मठ और जुझारू नेता के रूप में जाने जाते हैं। जबकि उत्तरी के संभावित उम्मीदवार डॉ. आशीष जायसवाल बीएचयू में कोर्डियोलाजी (हृदय रोग विभाग) में असिस्टेंट प्रोफेसर. (DM कार्डियोलॉजी) के रूप में कार्यरत हैं। इसके पूर्व आज ही सुबह सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में अजीत सिंह को पार्टी में शामिल किया।

    वाराणसी के दोनों प्रभारियों को प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, जिला महासचिव अखिलेश पांडेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, प्रदेश सचिव महिला विंग रेखा जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय, दीना नाथ सिंह, प्रदेश सचिव जिलाध्यक्ष महिला विंग शारदा टंडन, दक्षिणि विधानसभा अध्यक्ष सौरभ यादव, प्रदेश सचिव SC/ST विंग सी. के. नागवंशी, सरोज शर्मा आदि ने बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद हैं कि दोनों प्रभारी पार्टी की नीतियों को मजबूती से जनता के बीच ले जायेंगे।

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

जनरल शाहनवाज ने लहराया था लाल किले पर तिरंगा

 ब्रिटिश हुकूमत मानती थी जनरल शाहनवाज का लोहा


वाराणसी 09 दिसंबर (dil india live)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर प्रत्येक जिले में मेजर जनरल शाहनवाज खान की पुण्यतिथि मनाई गई। इसी क्रम में वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले अध्यक्ष मेहंदी हसन के अगुवाई में अंसारा बाग, गंगा नगर कॉलोनी में गोष्ठी आयोजित की गई। साथ हीं पदयात्रा भी निकली गई। इस मौके पर गोष्टी में अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान में लाल किले पर ब्रिटिश हुकूमत का झंडा उतार कर तिरंगा लहराने वाले मेजर जनरल शाहनवाज आलम खान ही थे। देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद करवाने के लिए हजारों देशभक्तों, सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी, इन महान देशभक्तों मैं जनरल शाहनवाज खान का नाम बड़े आदर से लिया जाता है। आजाद हिंद फौज के मेजर जनरल शाहनवाज खान महान देशभक्त, सच्चे सैनिक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के काफी करीबी थे।अंग्रेज भी उनका लोहा मानते थे।

कब्बन ने कहा कि शाहनवाज खान एक सैनिक, समाजसेवी के साथ साथ 23 साल तक केंद्र सरकार में मंत्री के पद पर काबिज रहे। गोष्ठी एवं पदयात्रा में प्रमुख लोगों में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव तौफीक कुरेशी, प्रमोद श्रीवास्तव, जुबेर खान बागी, हनीफ बाबा, अजीजुर रहमान, मुमताज अंसारी, शाहिद सिद्दीकी तारिक जमाल,सहित आदि ने खिराजे अकीदत पेश किया।

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

संविधान दिवस पर किया सम्मान

समाजसेवियों को कांग्रेस ने दिया प्रमाणपत्र, अंगवस्त्रम


वाराणसी 26 नवंबर (dil india live)। महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान में अध्यक्ष मेंहदी हसन के अध्यक्षता में संविधान दिवस पर कांग्रेसजनों ने संगठन के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर समाजसेवियों को प्रमाणपत्र, अंगवस्त्रम, देकर सम्मानित किया। इस दौरान कच्चीबाग़ मे आयोजित गोष्ठी मे. कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव वाराणसी प्रभारी शाहिद तौसीफ ने कहा कि हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है 26 नवंबर 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था, हालांकि इसे और 26 नवंबर 1950 को इसे लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ इसे लागू किया गया था।



 कहा कि संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में ही हस्तलिखित और कालीग्राफ्ट थी, इसमें किसी भी तरह का टाइपिंग एवं प्रिंट का प्रयोग नहीं किया गया था, भारत का संविधान दुनिया के हर देशों के संविधान को परखने के बाद तैयार किया गया था, आज के दिन संविधान सभा के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को याद किया जाता है। आज देश में सांप्रदायिक शक्तियां भारत के संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, हम कांग्रेस जन आज के दिन अपने देश के संविधान की रक्षा व उस पर अमल करने का पूर्व की भांति संकल्प लेते हैं।

संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने जमीर उल इस्लाम, सरदार निसार अहमद, हाजी मोहम्मद अली, अंजुम इस्लाम अंसारी, हाजी अशफाक अहमद एडवोकेट, डॉक्टर काशी प्रसाद सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, हाजी रईस अहमद, शाहिद तौसीफ़, नसरुद्दीन जमाली वहिदुर रहमान, बदरुद्दीन बाबा, नसरुद्दीन जमाली, मोहम्मद यासीन सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे।

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शाह ने फूंका चुनावी बिगुल

अमित शाह संग सीएम योगी भी पहुँचे बनारस



वाराणसी (dil india live)। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में गृहमंत्री अमित शाह ने लंका में मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधान सभा चुनाव का बिगुल फूंका। इस दौरान हर हर महादेव...की गूंज से पूरा माहौल भगवा रंग में रंगा नज़र आया। इस दौरान शाह के साथ सीएम योगी भी साथ थे। दोनों नेताओं ने हाथ हीलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर पूरा माहौल भाजपामय दिखाई दे रहा था। पूरा इलाका भगवा बैनर, पोस्टर और झंडों से सजा हुआ था।

इससे पहले वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे लंका स्थित मालीवाल प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। मालवीय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें माल्यार्पण कर अमित शाह ने चुनावी बिगुल फूंका। पता हो कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने भी मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने लोकसभा चुनावी की शुरुआत की थी। ऐसे में अमित शाह विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी मंत्र फूंकने पीएम के गढ़ पहुंचे तो भाजपाई जोश से भरे नज़र आये।

दरअसल वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर वाराणसी के बड़ा लालपुर टीएफसी में भाजपा की अहम् बैठक आज आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता देश के गृहमंत्री अमित शाह को करनी हैं। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग केंद्रीय मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सीएम, डिप्टी सीएम का वाराणसी में आगमन हुआ है। इसी संदर्भ में गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमित शाह ट्रेड फेसेलिटी सेंटर रवाना हुए।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...