#विश्वयोग#दिवस21जून#योगसंकल्प# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#विश्वयोग#दिवस21जून#योगसंकल्प# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 21 जून 2021

योग दिवस पर लिया सदैव योग करने का संकल्प



संकल्प ने किया योग शिविर का आयोजन

वाराणसी 21जून (दिल इंडिया लाइव)। विश्व योग दिवस के अवसर पर तमाम लोगों ने न सिर्फ योग किया बल्कि अपने जीवन में सदैव योग को अपनाने का भी संकल्प लिया। संकल्प संस्था के तत्वावधान सोमवार को पार्वतीपुरी कालोनी स्थित उद्यान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि कोविड19 महामारी में योग ने हम सबको स्वस्थ रखने अपनी महती भूमिका निभाई है। हम सभी ने पिछले कई महिनों से इस महामारी के दौरान अपने अपने घरों में रह कर प्राणायाम का अभ्यास किया और इसका हम सभी को लाभ प्राप्त हुआ। हमारी श्वसन प्रणाली मजबूत हुई और हमारा कोविड से बचाव हुआ। आज सम्पूर्ण विश्व को हमारी प्राचीन योग पद्धति पर पूर्ण विश्वास हो गया है और सारा विश्व आज 21 जून को विश्व योग दिवस मना रहा है और हमारे प्राचीन संस्कृति से जुड़ रहा है।

इस अवसर पर संस्था के आलोक जैन, राजकपूर, पुनीत, डा.हर्षित, डा.आंचल, गीता जैन, गीतिका, अभय, अमित आदि ने योगाभ्यास किया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...