अंजली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अंजली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 24 जनवरी 2022

कुष्ठ रोगियों में बांटा कंबल

इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम का आयोजन

वाराणसी 24 जनवरी(dil india live)। प्रदेश में पड़ने वाली भयानक ठंड को देखते हुए इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम की ओर से संकट मोचन स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों में कंबल का वितरण किया गया। साथ ही साथ खाने पीने की चीजें भी दी गई। इस नेक कार्य में अंजलि अग्रवाल, शत्रुपा केसरी, अमृता शर्मा, ममता तिवारी, नूतन रंजन, रीता कश्यप, शीला अग्रवाल, पल्लवी केसरी, चंद्रा शर्मा आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।


गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

काशी की अंजलि ने किया बनारस का नाम रौशन

मिस नार्थ इंडिया में 1st रनरअप बनी अंजली



वाराणसी 2 दिसंबर (dil india live)। काशी की बेटी अंजली ने पिछले दिनों झांसी में आयोजित मिस नार्थ इंडिया कम्पटीशन में 1st रनरअप का खिताब अपने नाम कर काशी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। अंजली की इस उपलब्धी पर अंजली के परिवार में और क्षेत्र में उल्लास का माहोल है। अंजली द्वारा इस उपलब्ध की जानकारी होते ही आसपास और परिचितों का हुजूम अंजली के घर पर उमड़ पड़ा और सभी ने उसको बधाई दिया है।

बताते चले कि वाराणसी के नाटी इमली क्षेत्र की निवासिनी अंजली एक माध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्धित है। शुरू से माडलिंग की शौक़ीन अंजली को परिवार ने हौसला दिया और उसने अपने शौक को अपना करियर बनाने की सोची। इसी कड़ी में अंजली ने मिस नार्थ इण्डिया कम्पटीशन में हिस्सा लिया, जहा काफी कडा मुकाबला था।

अंजली ने इस कम्पटीशन में 1st रनरअप का खिताब अपनी समस्त प्रतिद्वंदियों को हार कर हासिल किया। अंजली की इस उपलब्धी पर उन्होंने हमसे बात करते हुवे कहा कि कोई भी कम्पटीशन कितना भी टफ क्यों न हो, आपकी लगन आपकी जीत का रास्ता खुद बना देगी। बस सफलता का प्रयास मन से होना चाहिए। अपने पिता द्वारा दिली इसी सीख से मैंने ये उपलब्धी हासिल किया है।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...