आर्ट ऑफ लिविंग: आशीष, आस्था की भजनों पर झूमी महिलाएं
Varanasi (dil India live). अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन विदिशा शाखा द्वारा रंगारंग सिधारे संपन्न वाराणसी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन विदिशा शाखा द्वारा बहुत ही धूमधाम श से रंगारंग सिधारे का कार्यक्रम मनाया गया। संयोजिका पूजा अग्रवाल और नेहा बंसल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सांस्कृतिक मंत्री संगीता मुरारका द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के आशीष टंडन एवं आस्था टंडन द्वारा शिव कैलाशो के वासी..., शंकरा... इत्यादि भजनों ने सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। शाखा की सदस्यों द्वारा हाउजी व गेम खेला गया। रजनी कानोडिया, समता डीडवानिया, स्मिता लोहिया, उषा तुलस्यान, सुनीता कंदोई कृष्णा चौधरी, सोनिया डीडवानिया आदि सदस्यों का खास सहयोग रहा। अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया गया तो सचिव क्षमा अग्रवाल द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापन किया गया।