क्लब/संगठन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्लब/संगठन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 2 मई 2022

हरिश्चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज में कम्प्यूटर लैब का हुआ लोकार्पण

इनरव्हील क्लब वाराणसी स्पार्कलिन्ग स्टार द्वारा किया गया लैब स्थापित




Varanasi (dil India live )। इनरव्हील क्लब वाराणसी स्पार्कलिन्ग स्टार द्वारा छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए श्री हरिश्चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज मैदागिन में कम्प्यूटर लैब स्थापित किया गया है, जिसका लोकार्पण सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ. जिसके पास विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के प्रबंधक हरीश जी अग्रवाल द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार जैन ने कहा कि आज के आधुनिक और स्पर्धा के दौर में किसी भी कार्यक्षेत्र में कंप्यूटर के बिना कार्य आसान नहीं है. इसलिए आज कंप्यूटर शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी है. साथ ही उन्होंने क्लब के सदस्याओ को आमंत्रित करते हुए कहा कि समय-समय पर विद्यालय की छात्राओं के बीच आकर उनका प्रोत्साहन व मार्गदर्शन करें। तभी उनकी सही आवश्यकताओं व समस्याओ को जाना जा सकेगा। अध्यक्ष कुंवर विजय आनंद सिंह ने कहा कि क्लब द्वारा कंप्यूटर और प्रिंटर मिलने से विद्यालय के कंप्यूटर लैब की क्षमता बढ़ गयी हैं, जिससे विद्यालय को कंप्यूटर शिक्षा की मान्यता मिलने में आसानी हो जाएगी. आज कंप्यूटर शिक्षा हर क्षेत्र में उपयोगी है।


मानसी अग्रवाल ने कहा कि इनरव्हील क्लब, महिला सशक्तिकरण की दिशा में सदैव प्रयत्नशील हैं, जब कभी भी छात्राओं को हमारे सहयोग की जरुरत होगी, हम इनरव्हील बहने अपना पूरा सहयोग देगी। प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका तिवारी ने कॉलेज की भावी योजनाओं से सभी को अवगत कराया। जिसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष कुँवर विजयानन्द सिंह, प्रबंधक हरीश जी अग्रवाल, क्लब की अध्यक्ष मानसी अग्रवाल, सचिव रोमा जादवानी एवं समाजसेवी रमेशचंद्र अग्रवाल, संयोजक / कॉलेज के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने क्लब द्वारा स्थापित कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया। इस दौरान कालेज की शिक्षिकाएं, सहयोगी एवं छात्राएं उपस्थित रही।




सोमवार, 25 अप्रैल 2022

महिलाएं कठिन कार्य करने में सक्षम : प्रो. निर्मला एस. मौर्या

शास्त्र और शिक्षा के समन्वय से महिला कल्याण: प्रो. हरेराम

नेक कार्य करने के लिए कोई मुहुर्त नहीं: ज्वाइंट सीपी सुभाष दुबे




वाराणसी (dil India ive)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि जहां चाह वहां राह है। हम कोई भी काम करते हैं तो वहां कोई न कोई राह निकल ही आता है। आज के दौर में कठिन से कठिन कार्य करने के लिए महिलाएं पूरी तरह से सक्षम हैं। हर सफल पुरुष के पीछे एक नारी ही होती है। कहा कि किसी परिवार में यदि मां शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होता है। पिता यदि शिक्षित होता है तो एक परिवार शिक्षित होता है। रविवार को वे सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पाणिनी भवन सभागार में विश्वविद्यालय और दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्था के छठवें स्थापना दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।

 उन्होंने कहा कि कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा की जो स्थिति है, उसमें बच्चा पढ़ना नहीं चाहता है और गुरु पढ़ना नहीं चाहते हैं। इसको बदलने की जरुरत है। भगवान भी अपने गुरु को प्रणाम करते हैं। सही मायने में देखा जाय तो हमारी पहली गुरु मां ही होती है। गर्भ में भी रह कर बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं। हमने तो महिलाओं को गर्भ संस्कार भी कराया। महिलाओं को बताया कि गर्भावस्था में कैसे रहना चाहिए। कहा कि मेरी पांचवीं पुस्तक महिला सशक्तिकरण पर आ रही है। उन्होंने दो पंक्तियों- कोई न समझे अबला हमको हम सृष्टि की नारी है... के साथ समापन किया।

अध्यक्षता करते हुए सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बहुत ही सरल तरीके से शास्त्र और शिक्षा को महिला के कल्याण जोड़ते हुए बताया कि किस तरह से हमारे शास्त्रों में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है और उनकी उपस्थिति को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। भारत के अंदर पौराणिक काल में महिलाओं को श्रेष्ठ दर्जा प्राप्त था, क्योंकि वे अपने अधिकारों को लेकर सजग रही। उन्होंने दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान के कार्यों की सराहना की और कहा कि हर किसी को महिलाओं और बेटियों के उद्थान के लिए कार्य करना चाहिए।

 विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट सीपी कमिश्नरेट वाराणसी आईपीएस सुभाष दुबे ने कहा कि नेक कार्य करने के लिए कोई मुहुर्त नहीं होता है। निश्चित रुप से समाज के जो कमजोर तबके के बच्चों को संस्था शिक्षा की ओर प्रेरित कर रही है। इससे ज्यादा पुण्य कार्य और कुछ नहीं हो सकता है। अच्छा कार्य करने का जब संकल्प लेते हैं तभी आप जीवन में सफल हो सकते हैं। कहा कि जब जागो तभी सबेरा। कहा गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। संगोष्ठी को डाॅ. आरके चैधरी, दीपक बजाज, ई. अशोक यादव, डाॅ. विजय यादव, प्रमिता सिंह, डाॅ. सोमनाथ सिंह और पंकज राजहंस ने भी संबोधित किया। स्वागत संस्था की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला और संचालन नेहा तिवारी ने किया।

 बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा अतिथियों मन

इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। इसके पश्चात् नन्हें-मुन्हें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम अतुल्य भारत, गल्र्स एजुकेशन और स्वालंबन पर केन्द्रीत रही। जिसमें बच्चों ने नृत्य और नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। बच्चों की प्रस्तुति को देखकर अतिथियों ने उनकी खुब सराहना की।

 अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत

स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था ने तीन विद्यालयों में कक्षा तीन से पांच के बच्चों के बीच चित्रकला और छह से आठ के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें चिल्ड्रेन एकेडमी लहुराबीर से चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा तीन से लीजा अजीज अंसारी, अन्वी सिंह और श्रुति पाण्डेय, चार से समृद्धि, तनीषा, अक्षत और कक्षा पांच से वैभव, तनीषा और अंकिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सामान्य ज्ञान में कक्षा छह से नमन, आरव, उज्ज्वल, कक्षा सात सूर्यांश, अवनीष, जान्हवी और कक्षा आठ से रिद्धिमा, इशिरा और अंश प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये। डीएवी इंटर काॅलेज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा छह से नमन, श्रेष्ठ, प्रतिभा, कक्षा सात अब्दुल, अंकित, यश और कक्षा आठ से चैतन्या, निखिल और उज्ज्वल प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। चिल्ड्रेन एकेडमी कमच्छा से चित्रकला कक्षा तीन में आराध्या, अमिरा, सार्थक, कक्षा चार में सगुन, इशिता, रिषिता और कक्षा पांच में आयशा, अब्दुल और मोहक क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान में कक्षा छह से प्रथम स्थान पर सिद्धांत, द्वितीय स्थान पर रूपांगी और दिशा तथा तृतीय स्थान पर श्रद्धा रही। कक्षा सात में प्रथम स्थान पर अर्नव, द्वितीय स्थान पर ईशी व मोहम्मद अनस तथा तृतीय स्थान पर अब्दुल्लाह सादिया रही। कक्षा आठ में प्रथम विराट, द्वितीय तनिष्का सेन और तीसरे स्थान का पुरस्कार प्रकृति और निखिल को प्राप्त हुआ।

 सामाजिक क्षेत्र के लोगों का भी सम्मान

इस दौरान सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देेने वाले लोगों का भी सम्मान हुआ। जिसमें दुर्जेन्द्र पाण्डेय, नागेन्द्र पाल, मुकेश सिंह, आशुतोष सिंह, राजन तिवारी, श्रद्धा पाण्डेय, डाॅ. सुधीर यादव, डाॅ. राम सिंह, डाॅ. राज यादव, सर्वेश पाण्डेय, ममता राय, सोनम जायसवाल, शोभा चैरसिया, श्वेता श्रीवास्तव, उपेन्द्र जायसवाल, दिलीप खन्ना, दीपू शुक्ला, ऋषिकांत सिंह, नेहा तिवारी, मनोज गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, सोनू, ज्योति गुप्ता, डीवी भट्टाचार्या, कोमल गुप्ता, शालिनी गोस्वामी और डाॅ. राजलक्ष्मी को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

राजेश अध्यक्ष, मृदु मेहरोत्रा सचिव बनी

भारत विकास परिषद का 38 वां दायित्व ग्रहण समारोह 



वाराणसी १९ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। भारत विकास परिषद के 38वें दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन रुद्राक्ष इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्रो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके बाद वन्देमातरम गीत को पूनम केशरी, मधुमा, निशा, इसके ने सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद दायित्व ग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई।

दायित्व ग्रहण प्रक्रिया में राजेश केशरी ने शाखा अध्यक्ष और मृदु मेहरोत्रा ने सचिव पद की जिम्मेदारी वहन की। वहीं महिला संयोजिका पद का दायित्व शालिनी जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष पद राजेश जायसवाल बने। शपथ ग्रहण कराने का कार्य प्रान्तीय अध्यक्ष मुकुल शाह ने किया। नये सदस्यों को संकल्प प्रान्तीय महासचिव रवि-प्रकाश जायसवाल ने दिलाया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानी प्राद्यवानी एवं निशा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री विजय नारायण कपूर एवं श्री गोविन्द भरानी ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी सारनाथ के केन्द्रीय उच्पतिब्बती संस्थान के कुलपति पद्यश्री प्रो० रोशे नवांग सामतेन रहें एवं विशिष्ट अतिथी चन्द्र मोहन (क्षेत्र संयोजक, स.ग्रा., विचास आर एसएस) रहें।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष राजेश केशरी ने अपनी भावी योजनाओ पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि वे स्वास्थय एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करेंगे। इसके अलावा हमलोगों का स्थायी प्रकल्प एनिमिया पर एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर जागरूक कार्यक्रम कराएंगे।

इस दौरान टीम अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सचिव अनिल मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष रवि दूबे एवं महिला संयोजिका रंजना को उनके सफलतम कार्यकाल के लिये बधाई दी गयी। धन्यवाद गोविन्द किशनानी ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारी ब्रहमानन्द, प्रमोद रामजी कैलाश नाथ, राम जायसवाल, बिमल केडिया, हेमत तकरेजा, संदीप, अजय सिंह, एवं मनीष आदि लोग उपस्थित रहें।

शनिवार, 16 अप्रैल 2022

अब शिखा और शालिनी अग्रवाल के हाथों में दर्पण की कमान

महिला काशी दर्पण का 12 वां पद ग्रहण समारोह मना



वाराणसी 16 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। महिला काशी दर्पण की वर्ष " 2021 2022" की अध्यक्ष हीमा रस्तोगी की विदाई व नये सत्र 2022-2023 के लिए शिखा अग्रवाल को अध्यक्ष और शालिनी अग्रवाल को सचिव बनाये जाने का भव्य आयोजन एक होटल में किया गया।

सत्र बदलने के साथ ही नई अध्यक्ष व सचिव की टीम नई उमंग के साथ पदासीन हुई। उन्होंने अपनी नई सोच के साथ नये नये कार्यक्रम के साथ संस्था को नई ऊंचाई पर ले जाने का खाका खींचा। आयोजन के दौरान इस वर्ष पद ग्रहण समारोह पर लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देते हुए उनके गाये गानों पर नृत्य व गायन का आयोजन कर संस्था सदस्यों द्वारा किया गया है। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल का स्वागत करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मिनाक्षी अग्रवाल का हमेशा से यही प्रयास रहता है कि वे महिलओं की छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालती है। यह मंच उन्होंने महिलओं के बेहतर सोच के साथ आगे आने के लिए बनाया है। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर होना समाजसेवा जैसे कार्यों के लिए प्रेरित किया और वह इस नेक कार्य में सफल रही।

आयोजन में संस्था की सदस्य दिव्या ने गीत पेश किया जहाँ में जाती हूँ होटो पे ऐसी बात...। लग जा गले, वो चलो, वो चली देखो प्यार की गली से सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर मुस्कान व वर्षा केशरी ने, मोरनी बागा में बोले स्वर... तो रूपाली ने पेश किया, अजीब दास्ता है ये...। स्वर व शिल्पी ने, तेरा मेरा प्यार अमर...व सीमा जायसयवाल ने दो घुटं मुझे भी पिला दें। हिमा ने जीया जले जा जले...प्रस्तुत कर लता मंगेशकर की याद ताजा कर दी।

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

ग्रामीण महिलाओ ने कबाड़ में उभारा कलात्मक सौन्दर्य

घरो के बेकार वस्तुओ से बने प्रोडक्ट की लगी प्रदर्शनी


वाराणसी 
07 फरवरी (dil India live) | महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास और उपयोग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमन्त्री जी की परिकल्पना व् सोच को आगे बढ़ाते हुए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घरों में पड़े वेस्ट मेटेरियल माध्यम से स्वरोजगार उत्पन्न करने के उद्देश्य से 2 दिवसीय “कबाड़ से जुगाड़” कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट, वाराणसी द्वारा महिलाओ के लिए विकास के लिए प्रदेश के पहले रूरल वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क, बसनी में किया गया |

कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए श्री बलदेव पी.जी. कालेज, बडागांव की प्रोफेसर डॉ. अंशु मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ ने घरो में पड़ी बेकार वस्तुओ एवं पुराने न्यूज़ पेपरो से अपनी कल्पनाशीलता से एक जीवंत प्रतिभा को निखारा है |  इससे ग्रामीण महिलाओ की अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है | निश्चित तौर ग्रामीण महिलाओ को बस मौका मिलने की देरी है |

रूरल वीमेन टेक्नोलॉजी पार्क में 3 घंटे की इस प्रतियोगिता में महिलाओ ने बेकार सामान से सुंदर कलाकृतिय तैयार करने के साथ साथ कागज का हास्पिटल, घडी, शादी के कार्ड से मनमोहक प्रोडक्ट तैयार किया|

    हुनर-ए-बनारस की निदेशिका पूनम तिवारी ने कहा  महिलाओ ने अपनीं कल्पनाशीलता की जोम छाप छोडी है वह काबिले तारीफ है | उक्त प्रतियोगिता में पुराने न्यूज़ पेपर से बने घर में गणेश जी प्रतिमा बनाने वाली राधा वर्मा को प्रथम, शादी के कार्ड से मनमोहक प्रोडक्ट बनाने वाली श्रुति सिंह को दूसरा, कागज से हिन् घड़ी बनाने वाली कुमकुम मिश्रा को तृतीय एवं वैष्णव गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार का चयन हुआ | प्रतियोगिता में बिजयी प्रतिभागियों को कल कार्यशाला के समापन अवसर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार जी के हाथो पुरस्कृत किया जायेगा | अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक अजय सिंह द्वारा किया गया | कार्यक्रम में एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस कम्पनी व् प्रोत्साहन संस्था का भी सहयोग रहा |

उक्त अवसर पर प्रोजक्ट मैनेजर इन्द्रेस पाण्डेय, कबाड़ से जुगाड़ की कोआर्डिनेटर दीक्षा सिंह, यास्मिन बानो, अनुपमा दुबे, हर्ष सिंह आदि लोग शामिल रहे | 

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

रक्तदान के लिए यह परिवार बना मिसाल

पिता की पुण्यतिथि पर बहू ने किया रक्तदान

देवरिया ०४ फरवरी (dil India live) । वृहस्पतिवार को जिला ब्लड बैंक में एक परिवार द्वारा पिता की पुण्यतिथि पर बहू के साथ अन्य सदस्यों द्वारा रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये अनोखा सन्देश दिया गया । स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के संस्थापक सदस्य व रक्तदान का अमृत महोत्सव उत्तर प्रदेश ABMVS सह संयोजक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने अपने पिता स्व. रामचंद्र मद्धेशिया की स्मृति में उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर जिला ब्लड बैंक पर सपरिवार रक्तदान कर पुण्यतिथि मनायी । पुण्यतिथि पर सन्तोष मद्धेशिया की पत्नी इसरावती देवी ने तीसरी बार, छोटे भाई विनय मद्धेशिया ने पहली बार व बहनोई विजय मद्धेशिया ने चौथी बार रक्तदान करते हुये कहा कि परिवार के सृजनकर्ता के नाम पर आज रक्तदान कर हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है और हम सभी को इस तरह के कार्य की प्रेरणा व सीख उन्ही से मिली थी, उनके पदचिन्हों पर चलना ही हमारे परिवार का प्रयास है । इस अवसर पर सन्तोष मद्धेशिया की माँ दुर्गावती देवी ने कहा कि मेरी बहू की तरह हर महिला को भी रक्तदान के लिये आगे आना चाहिये क्योंकि महिलाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता की बेहद कमी है ।इस दौरान कपूरचंद गुप्ता, आशा देवी, मनोज मद्धेशिया, सरिता देवी, पुष्पा देवी, एलटी तेजभान, रामेश्वर पांडेय सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

रक्तदान करने के लिये सत्रह घण्टे का सफर

एक मांगलिक कार्यक्रम में अपने ननिहाल गयी बड़ी बहू इसरावती देवी पिता की पुण्यतिथि पर प. बंगाल से 17 घण्टे का सफर तय कर ब्लड बैंक पहुंची और अपना तीसरा रक्तदान किया । उन्होंने बताया कि पहली बार वह भलुअनी में पिछले वर्ष शहीद दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में पति की पहल पर रक्तदान किया साथ ही छोटी ननद को भी रक्तदान करवाया । उस रक्तदान के दौरान ब्लड बैंक परामर्शदाता सुबोध पांडेय जी ने मुझे हर चार माह पर रक्तदान करने का सुझाव दिया और मैं तबसे नियमित रक्तदान करते हुये बहुत बेहतर महसूस कर रही हूँ । उन्होंने कहा आज मेरे परिवार में बच्चा बच्चा रक्तदान के महत्व को समझता है और रक्तदान के प्रति जागरूक है । बच्चे खुद कहते हैं मैं 18 वर्ष का होते ही रक्तदान करना शुरू कर दूँगा । हमें स्वस्थ समाज की परिकल्पना और जागरूकता के लिये रक्तदान की शुरुआत पहले स्वयं से करनी होगी जिसे देखकर ही हमारे परिवार के सदस्य, महिलाएं व बच्चे भी रक्तदान के लिये प्रेरित होंगें । इसरावती देवी के प्रयास से कई महिलाएं भी रक्तदान के प्रति उत्सुक दिख रही हैं ।

सन्तोष ने पूरे परिवार में भरा रक्तदान का जज्बा

सन्तोष मद्धेशिया ने दो फरवरी को परिवार के बने wp ग्रुप में पिता की पुण्यतिथि पर परिवार के लोंगों से रक्तदान कर पुण्यतिथि मनाने की इच्छा जाहिर की तो सबसे पहले उनके 18 वर्षीय बेटे दीपक मद्धेशिया ने रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की, उसके बाद उनके दूसरे बेटे 15 वर्षीय सूरज मद्धेशिया ने कहा "काश मैं भी 18 वर्ष का होता तो आज बाबा के नाम पर रक्तदान करता, 20 वर्षीय बिटिया दिव्या ने तुरंत रक्तदान करने की हांमी भर दी । वहीं चचरे भाई रामप्रवेश मद्धेशिया "यूथ ब्रिगेड" की पहल पर 30 जनवरी को जिला ब्लड बैंक में ही रक्तदान करने की वजह से इस पुण्यतिथि पर रक्तदान नही कर सके ।

छोटे भाई मनोज मद्धेशिया, विनोद मद्धेशिया, बहन आशा, मीना व रीता भी पिता के नाम पर रक्तदान को उत्सुक दिखे पर मैडिकल मानक पर खरा न उतरने पर परिवार के अधिकतर सदस्य रक्तदान करने से वंचित रह गये । नियमित रक्तदान करते हुये अभी तक कुल 11 बार रक्तदान कर चुके सन्तोष मद्धेशिया ने कहा कि समाजसेवा की प्रेरणा पिता जी से पायी है, और उनकी प्रेरणा से ही हमारे परिवार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि हर परिवार को भी रक्तदानी परिवार बना सकें ।

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मना गणतंत्र दिवस

सुल्तान क्लब में शान से लहराया तिरंगा


वाराणसी 27 जनवरी (dil india live)। सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब" की ओर से संजय गाँधी नगर कालोनी , बड़ी बाज़ार में कोविड -19 का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक व समाजसेवी हाजी सलमान बशर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से सरोबार नज्मे भी पढ़ी गई। स्वच्छता व मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिताब करते हुए कहा कि देश की एकता एवम अखण्डता को कायम रखने के लिए सभी धर्मों का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा,मिल जुलकर रहने पर ही हमारा देश तरक्की करेगा यही हमारी गंगा जमनी तहजीब की पहचान है।हमें धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी व साइंस की तालीम भी लेनी होगी,देश की आजादी व सविधान में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया,लाखों उलमा - ए - एकराम शहीद हुए।डॉ भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ संविधान पर सभी लोगों को चलना होगा तभी हमारा देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा,आतंकवाद व भ्रष्टाचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहना होगा।अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ. एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमे सत्य और अहिंसा के रास्ते पर हर हाल में चलना होगा। 

कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़ ने किया उपाध्यक्ष महबूब आलम ने लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी हाजी सलमान बशर, अध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक, सचिव जावेद अख्तर, महासचिव एच. हसन नन्हें, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, मुहम्मद इकराम, अब्दुर्रहमान, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज़ मुनीर, इरफान इत्यादि ने भाग लिया।

सोमवार, 24 जनवरी 2022

कुष्ठ रोगियों में बांटा कंबल

इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम का आयोजन

वाराणसी 24 जनवरी(dil india live)। प्रदेश में पड़ने वाली भयानक ठंड को देखते हुए इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम की ओर से संकट मोचन स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों में कंबल का वितरण किया गया। साथ ही साथ खाने पीने की चीजें भी दी गई। इस नेक कार्य में अंजलि अग्रवाल, शत्रुपा केसरी, अमृता शर्मा, ममता तिवारी, नूतन रंजन, रीता कश्यप, शीला अग्रवाल, पल्लवी केसरी, चंद्रा शर्मा आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।


बुधवार, 22 दिसंबर 2021

महिला मंच के स्थापना दिवस पर दिखा क्रिसमस का रंग

 



वाराणसी 21 दिसंबर (dil india live)। काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने अपना छठवां स्थापना दिवस धूमधाम से केक काट कर मनाया। इस मौके क्रिसमस की खुशियां बच्चों के साथ बाटी गई व उनको उपहार भेट किए गए। 
इससे पहले आए हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने किया। संयोजिका शोभा कपूर क्लब की उपलाब्धि बताई। कार्यक्रम में प्रिया अग्रवाल, ममता तिवारी, रीता अग्रवाल, ममता पंड्या, ममता जायसवाल, चंद्रा शर्मा, अमृता शर्मा, नूतन रंजन, छवि अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल इत्यादि मौजूद रही। संगीता अग्रवाल व विक्की सर्राफ ने धन्यवाद दिया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...