भारत में अगस्त के पहले इतवार को मनाया जाता है Friendship day
Varanasi (dil india live). Friendship day इस बार आठ दिन में दो बार मनाया जाएगा। फ्रेंडशिप डे को लेकर टीन एजर्स और यूथ में खासा उत्साह देखने को मिलता है। यूं तो हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।आज देश दुनिया में यह दिलचस्प दिवस मनाया जा रहा है, वहीं भारत में यह ख़ास दिन अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल पहला रविवार 7 अगस्त को पड़ेगा। यानी आठ दिन में भारतीय दो बार मित्रता दिवस का लुत्फ उठायेंगे। जो आज यह दिन सेलीब्रेट नहीं कर सकें उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वो अभी से तैयारी करें और जोश, उत्साह के साथ यह ख़ास दिन सेलीब्रेट करें और ज़ोर से आवाज़ लगायें, happy Friendship day...।