गौराकलां में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न Varanasi (dil india live). चिरईगांव विकास खंड के गौराकलां प्राथमिक विद्यालय में आज़ादी का अमृत महोत्सव का जश्न स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। प्रिंसिपल आरती देवी और ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजीव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को प्रसन्न कर दिए।ठीक 9 बजे सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।
प्रातः काल ही प्रभात फेरी निकाल कर तिरंगा झंडा लेकर बच्चे खुशी खुशी अमृत महोत्सव के जश्न में नारे लगाते चल रहे थे।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजीव ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के भविष्य के बारे में बताया। इस मौके पर प्रिंसिपल आरती देवी," अटेवा" पेंशन बचाओ मंच के जिला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, वंदना पांडेय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी, त्रिलोकी प्रसाद, रीता, सोनी, आशा सहित काफी संख्या में गार्जियन मौजूद थे।
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस क्रम15 अगस्त को शहर के तमाम शिक्षण संस्थान में शान से तिरंगा फहराया गया। मदरसा कादिरिया फैजाने रहमत पितरकुंडा में मौलाना आसिफ सिद्दीकी नै झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान देने वाले देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को खिराजे अकीदत पेश किया।
सुल्तान क्लब में स्वतंत्रता दिवस की धूम
सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब" की ओर से संजय गाँधी नगर कालोनी, बड़ीबाज़ार में आज़ादी का अमृत महोत्सव 750वीं स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक व प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से सराबोर नज्मे पढ़ी गई। स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया।
सुल्तान क्लब द्वारा संचालित प्रौण एवं बाल शिक्षा केंद्र (मकतब) के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिताब करते हुए कहा कि देश की एकता एवम अखण्डता को कायम रखने के लिए सभी धर्मों का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा।सभी मज़हब के लोगों ने मिलकर भारत को आजादी दिलाई, देश की आजादी में हमारे देश के हजारों लोगों ने फांसी के फंदे को कुबूल किया।हमें धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी व साइंस की तालीम भी लेनी होगी।डॉ भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान पर सभी लोगों को चलना होगा तभी हमारा देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा। आतंकवाद व भ्रष्टाचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहना होगा।अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमे सत्य और अहिंसा के रास्ते को अपनाना होगा।कार्यक्रम का संचालन उप सचिव अब्दुर्रहमान ने किया,सचिव जावेद अख्तर ने लोगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री मालवीय इंटर कालेज के प्रधनाचार्य मुसर्रत इस्लाम, अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक,सचिव जावेद अख्तर,महासचिव एच हसन नन्हें, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़,उपाध्यक्ष महबूब आलम,मुहम्मद इकराम,अब्दुर्रहमान,हाफिज़ मुनीर,अबुल वफ़ा अंसारी,मौलाना अब्दुल्लाह,नसीमुल हक,इरफान इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में गार्जियन और छात्रों ने भाग लिया।
चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में जश्ने आजादी
चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, अर्दली बाजार, भूवनेश्वर नगर कालोनी में में जश्ने आजादी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं झंडारोहण के बाद चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शबनम खान ने जश्ने आजादी पर रौशनी डालते हुए अमर शहीदों को याद किया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा से लोगों का मन मोह लिया।