तारे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तारे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 7 नवंबर 2022

Dev dipawali:Zami pe utra Chand sitare













Varanasi (dil india live)। देव दीपावली पर वाराणसी आए पर्यटकों को गंगा किनारे ज़मीं पर चांद सितारे उतरने का अदभुत एहसास जहां हुआ वहीं गंगा घाट रोशनी से रौशन नजर आए, हर घाट पर दीपक सजने से , घाटों का कोना-कोना प्रज्जवलित नजर आया। गंगा के दोनों किनारों पर लगभग दस लाख से अधिक दीये जलाने से महसूस हो रहा था कि जैसे गंगा तट पर सितारे टांक दिये गये हो। यह अद्भुत नजारा देख पर्यटकों के साथ नागरिक यादों में इसे सजोंने के लिए कैमरे और सेलफोन से फोटो लेने में जुटे रहे। देव दीपावली देख लोगों के मुंह से अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय जैसे शब्द ही निकल रहे थे। इसके पहले शाम को लोगों के सामूहिक प्रयास से घाटों का कोना कोना रोशनी से नहा उठा। गंगाघाट की सीढि़यों से लेकर गंगा की लहरों तक, घरों से लेकर मंदिरों तक, हर जगह रोशनी ही रोशनी दिखी। गंगा तट पर शाम को कोई दिये में तेल डालता दिखा तो कोई दीयों में बाती रखता। लोग पूरे उत्साह के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों,जिला प्रशासन के अफसरों और विशिष्ट जनों के साथ दीयों को प्रज्जवलित कर देव दीपावली का पर्व मना रहे।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...