भीड़ से अलग/लोकरुचि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भीड़ से अलग/लोकरुचि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

लड़कियों को प्रेरित करने के लिए पूजा ने चुना बस ड्राइविंग का पेशा

 पेट्रोल पंप और ट्रांसपोर्ट एजेंसी की मालिक है पूजा

महानगर में इलेक्ट्रिक बस चलाती नजर आएगी पोस्ट ग्रेजुएट पूजा

गोरखपुर 14 दिसंबर(dil india live)। जिले की पहली महिला बस ड्राइवर पूजा प्रजापति ने किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि लड़कियों को उनकी सक्षमता का संदेश देने और सोच बदलने के लिए बस चलाने के पेशे को चुना है। पूजा का कहना है कि लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं। इसलिए लड़कियों को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम करना चाहिए। हिस्सा लेना चाहिए।

दरअसल, पूजा प्रजापति हाल में तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन के दौरान रूट पर बस दौड़ाई। लोग बस के साथ उन्हें भी अचरज से निहार रहे थे, क्योंकि लोगों ने इससे पहले किसी महिला को गोरखपुर में बस चलाते नहीं देखा था। एक संपन्न परिवार से वास्ता रखने वाली पूजा ने हाल ही बस पायलट ( ड्राइवर) के तौर पर ज्वाइन किया है।

    पूजा के पिता बेचन प्रजापति सहजनवां स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक हैं। यही नहीं पूजा के परिवार की एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी भी है। पूजा चंद्रकांति रमावती देवी पीजी कॉलेज से राजनीति विज्ञान विषय से परास्नातक (एमए) की पढ़ाई भी कर रही हैं।

आर्थिक रूप से संपन्न होने के बावजूद पूजा का बस चलाने का कार्य किसी को चौका सकता है, लेकिन पूजा बस ड्राइविंग किसी मजबूरी में नहीं कर रही हैं। पूजा का कहना है कि बस ड्राइविंग करके मैं महिलाओं और लड़कियों को केवल यह संदेश देना चाहती हूं कि लड़कियां किसी भी मामले में किसी से कम नहीं हैं। गोरखपुर जैसे इलाकों में लड़कियां अभी भी पुरुषों के वर्चस्व वाले पेशों में आने में हिचकती हैं। मैं इसी सोच को बदलना चाहती हूं। मैं लड़कियों को हरेक फील्ड में आगे आने का संदेश देना चाहती हूं।

kaba में हज के अय्याम शुरु, काशी में हो रही दुआएं

इसरा की ओर से जुमे की नमाज के बाद होगी मस्जिदों में खुसूसी दुआएं  Varanasi (dil India live). काबा में हज के अय्याम शुरु हो चुके हैं काशी में...