एजेंट संघ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एजेंट संघ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

भारतीय लाइफ इंश्योरेंस एजेंट संघ का सम्मेलन २६ से

दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में कई मुद्दों पर होगी चर्चा       

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। शनिवार को मैदागिन स्थित गोल घर पराड़कर स्मृति भवन दोपहर को 1:00 बजे भारतीय लाइफ इंश्योरेंस एजेंट संघ महामंत्री रवि तिवारी एवं संगठन सचिव जी विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारतीय मजदूर संघ बी एमएस भारती लाइव इंश्योरेंस एजेंट संघ के बैनर तले पार्टी धार को एवं अभी कर्ताओं की समस्याओं के समाधान के संबंध में 18 सूत्री मांगों को लेकर सिगरा स्थित केवलम ज्ञान मंदिर में 25 एवं 26 अप्रैल को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें राष्ट्रीय सचिव एवं वित्त प्रभारी गिरीश आर्य एवं विकास अधिकारी संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जगदीश ठक्कर उपस्थित रहेंगे।
आगे कहा कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में अनेक प्रदेशों के राष्ट्रीय क्षेत्री एवं मंडल के पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे प्रेस वार्ता के दौरान पवन उपाध्याय, मनोज गुप्ता, अजय मिश्रा,  प्रमिल पांण्डेय विजय यादव उपस्थित थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...