#कोरोनाटीका#रमजान#हेल्पलाइन#मुफ्तीबोर्ड# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#कोरोनाटीका#रमजान#हेल्पलाइन#मुफ्तीबोर्ड# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

कोरोना का टीका लगवाने से नहीं टुटेगा रोज़ा?

रमज़ान हेल्प लाइन: आपके सवाल का जवाब दे रहे हैं मुफ्ती साहब

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। रमज़ान हेल्प लाइन बजरडीहा से शकील अंसारी ने पूछा कि कोरोना का टीका लगवाना चाहते है? टीका लगवाने से रोज़ा रहेगा या टूट जायेगा? जवाब में उलेमा ने कहा कि कोरोना या कोई भी टीका लागवाने से रोज़ा नहीं टूटेगा। आप आराम से रोज़ा रख कर टीका लगवा सकते हैं। अलईपुरा से नसीम ने फोन किया, सहरी में नींद नहीं खुली, उठा तो अज़ान हो रही थी मैं रोज़ा बिना सहरी के रह गया मेरा रोज़ा होगा या नहीं?  इस सवाल पर मुफ्ती बोर्ड के सदर मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी, सेक्रेटरी मौलाना हसीन अहमद हबीबी व मौलाना अजहरूल कादरी ने जवाब दिया। कहा बेशक आपका रोज़ा होगा। रोज़े के लिए सहरी शर्त नहीं बल्कि सहरी सुन्नत है। जानबूझकर सहरी नहीं छोड़ना चाहिए, और अगर सहरी छूट भी गई तो रोज़ा फर्ज है उसे रखना ही है।

रमज़ान के लिए अगर आपके जेहन में कोई सवाल है तो आपकी रहनुमाई के लिए उलेमा मौजूद हैइन नम्बरों पर करे सम्पर्क: 9415996307, 9450349400, 9026118428, 9554107483

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...