night लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
night लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 जून 2025

रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में Vivek academy Shivpur चैम्पियन

5 A साइड रात्रिकालीन हॉकी टूर्नामेंट 40+ पुरुष में कैंट स्टार बना विजेता

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया विजेताओं को पुरस्कृत 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के छावनी परिषद में 5 A साइड रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विवेक एकेडमी शिवपुर ने झांसी हॉस्टल को 4-0 से हराकर विजेता बना। विजेता टीम की ओर से सेराज ने दो गोल और सुजीत व पंकज ने एक एक गोल किया। झांसी हॉस्टल के लिए दोनों गोल पवन ने किया। तथा 

ज़फ़र का बेहतरीन प्रदर्शन 

40+ पुरुष हॉकी फाइनल में कैंट स्टार हॉकी क्लब ने एम स्टार बी एल डब्लू को 2-0 से हराकर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया। टीम का पहला गोल नौशाद अंसारी ने और दूसरा गोल जय प्रकाश ने किया। 40+ पुरूष हॉकी में वरिष्ठ खिलाड़ी ज़फ़र अंसारी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पुरस्कार वितरण किया। मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनिल शर्मा और राष्ट्रीय खिलाड़ी कमर अली रहे। मैच की अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी फहीम अहमद खान ने की और संचालन वाहिद खान और आनन्द श्रीवास्तव ने किया।

शनिवार, 15 मार्च 2025

Holi की रात युवक की हत्या से मचा कोहराम

मातम में बदली होली की खुशियां, मई में थी दिलजीत की शादी 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में बीती रात मामूली विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या से होली की खुशियां ग़म में बदल गई। घटना बीती देर रात की है जब डीएवी इंटर कॉलेज के पास कुछ युवको में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। इसके बाद हमलावरों ने पहले मारपीट की और फिर पिस्टल से युवक के सीने में गोली मार दी। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया बाद में अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद हमलावर ने हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचवाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। करीब चार घंटे तक इलाज चला, लेकिन उसे चिकित्सक बचा नहीं सकें। बताया गया कि दिलजीत की इसी भी महीने में शादी भी थी। 

समाचार के संबंध में पुलिस ने बताया कि जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज निवासी 33 वर्षीय दिलजीत शुक्रवार रात दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था। वह डीएवी कॉलेज के पास पहुंचा, जहां एक दुकान के बाहर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई होने लगी। इसी दौरान एक युवक ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और गोली चला दी। गोली दिलजीत के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर ने एक और फायरिंग की और बाइक से फरार हो गया। फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीसीपी काशी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।