#आमीर#शायर#तासीरेरहनुमाई# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#आमीर#शायर#तासीरेरहनुमाई# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 मई 2021

आज के हालात पर देखिये आमीर क्या कह रहे हैं

"तासीर-ए-रहनुमाई"

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)

अपने ख़ुदा को मैं कैसे मनाऊँ
असर सजदों में कहाँ से मैं लाऊँ
क़ीमत ईमान की घटने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है

कहीं न बदल दें हम अपने अमल को
कहीं बँट न जाए ये काबा भी कल को
उम्मीद-ए-मिल्लत सिमटने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है

लाखों ख़ुदा हैं मज़हब में जिनके
रहते हैं फिर भी आपस में मिलके
पहचान मुसलमाँ की मिटने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है

महफ़ूज़ हम सबका ईमान रखना
पनाहों में अपनी मेरी जान रखना
तहरीर-ए-आमिर खटकने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है।
                             

                                      (शायर आमिर )

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...