समारोह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समारोह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

Gulistan school में प्रतिभा का हुआ सम्मान

समारोह में शिक्षा को बताया जीवन के लिए जरूरी

प्रबंधक अब्दुल मुबीन ने क्वालिटी एजुकेशन पर दिया विशेष जोर 



Varanasi (dil india live). चौकाघाट काज़ीसादुल्ला पूरा स्थित गुलिस्तां स्कूल में रविवार को एक शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के अध्यक्ष सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन ने किया व संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद अंसारी ने किया।

       इस शानदार सम्मान समारोह में ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया जो कई शिक्षण संस्थाओं में विगत दिनों हुई प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त किया था। सभी छात्र एवं छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बुनकर इलाके से ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, सरकारी अफसर, टीचर इत्यादि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

        इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अब्दुल मुबीन ने कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा है। हमें सभी विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बेहतरीन छात्र बनने के लिए अपने गार्जियन और अध्यापक की बातों को मानना होगा। लिखावट प्रतियोगिता में स्थान पाए छात्रों को मुबारकबाद पेश किया। सरदार बाईसी हाफिज मोइनुद्दीन ने अध्यापकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। बिना संस्कार के शिक्षा अंधकारमय है।

        इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अब्दुल मुबीन,प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद,मदरसा मदीनतुल उलूम के प्रबंधक बाऊ हाजी,मदरसा बागे नूर के प्रबंधक हाजी सफीउर्रहमान,सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक,मदरसा मतलउलउलूम के मास्टर अकील अंसारी,मुफ्ती सईद,थानाध्यक्ष जैतपुरा,जिलानी साहब,मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी,हाजी स्वालेह अंसारी,अब्दुल्लाह खालिद, असलम खलीफा के अतिरिक्त समस्त अध्यापक छात्र एवं छात्राएं सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शनिवार, 5 नवंबर 2022

Tablet, smart phone पाकर विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे




Ghazipur (dil india live). कर्मवीर सत्यदेव सिंह के सपनों का संसार, डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी, बाराचवर के प्रांगण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना, टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र देव सिंह ने किया।

 टेबलेट वितरण योजना के आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विरेंद्र सिंह मस्त सांसद बलिया ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह कहा कि हिंदुस्तान की आत्मा गांवों में बसती है, जो गुरुकुल से शुरू होकर, आज के विज्ञान युग तक पहुंची है। स्वावलंबन से ही भारत का नव निर्माण संभव है। नई तकनीक से जुड़कर हम दुनिया के लगभग 7 अरब लोगों से एक साथ जुड़ रहे हैं।

सरकार द्वारा दिया गया है, स्मार्टफोन बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के हाथों में टेबलेट दे करके, इन्हें विश्व के तकनीक से जोड़ने का काम किया है । साथ ही साथ शिक्षा की गुणवत्ता और महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि कर्मवीर सत्यदेव सिंह ने इस ग्रामीण क्षेत्र में डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज आध्यात्मपुरम की स्थापना करके, समाज की बहुत बड़ी सेवा की है ।

 हम सब उनके सपनों को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे। मुख्य अतिथि का स्वागत सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह ने अपने उद्बोधन के द्वारा किया और यह कहा कि सांसद आते हैं, देश में जनता के चुनाव और निर्वाचन से लेकिन सांसद वही अमर होता है और जनता के मन मस्तिष्क में उसी को याद किया जाता है जो जनसेवा करता है। सही में वीरेंद्र सिंह मस्त जी ने अपने लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से चाहे सड़कों का जाल बिछाना रहा हो, चाहे नदियों का सम्मान हो, चाहे किसानों के लिए उनके बाढ़ के पानी के निकासी का सवाल रहा हो, या प्रधानमंत्री रोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने का कार्य रहा हो प्रत्येक क्षेत्र में अपने लोकसभा क्षेत्र बलिया में उन्होंने सेवा की है।

        आज हम सभी उनका इस परिसर में अध्यात्मपुरम की भूमि पर अभिनंदन करते हैं और वंदन करते हैं स्वागत करते हैं। सांसद का आगमन हम सभी के लिए शुभ हो और साथ ही साथ विद्यार्थियों यह आपको जो टेबलेट मिल रहा है, इसका अगर सदुपयोग करेंगे तो निश्चय ही आपको ज्ञान की महत्ता समझ में आएगी और अनेक ऐसे संदर्भ यहां प्राप्त होंगे जिनकी किताबें और पुस्तकें अभी तक नहीं आ पाएंगे। इसलिए यह आपके लिए महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्म के विद्वान प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने किया। अतिथियों को अंगवस्त्रम सम्मान प्रोफेसर आनंद सिंह के साथ प्रमोद कुमार सिंह निदेशक ने किया। आज के इस कार्यक्रम के संयोजन में दिग्विजय उपाध्याय, अमित रघुवंशी, विवेक सौरभ और सभी शिक्षक बंधु कर्मचारी बंधु अत्यंत सराहनीय भूमिका रही।

  कार्यक्रम में हमारे लिए अभिभावक स्थानीय नेताओं में वासुदेव पांडे, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, बाराचवर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख, विजेंद्र सिंह, श्याम राज तिवारी, नथुनी सिंह, टुनटुन सिंह ,देवेंद्र सिंह देवा, संपूर्णानंद उपाध्याय, कृष्णानंद राय, हिमांशु राय, देवेंद्र सिंह, भगवान सिंह, श्रीकांत पांडे, शिव विलास सिंह, विनोद कुमार सिंह, पूर्व प्रवक्ता श्याम नारायण सिंह, रामनिवास सिंह, रामकरण बिंद, चंद्रभूषण मिश्रा, रमेश सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, राकेश सिंह के साथ ही अनेक स्थानीय नेता एवं अभिभावक उपस्थित थे।

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

Ghandhi shastri jyanti ki dhum

विद्यालय खानपुर में गांधी, शास्त्री जयंती


Varanasi (dil india live)। राष्ट्रीय पर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस कम अपोजिट विद्यालय खानपुर विकासखंड चिरईगांव जनपद वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद वाराणसी के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह एवं चिरईगांव विकासखंड के प्रधान संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम सभा खानपुर के प्रधान लाल बहादुर सिंह द्वारा संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम एवं महापुरुष द्वय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी  अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया तथा उक्त लोगों को  महामानव पुरुष होने की संज्ञा दी गई। तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया

International older persons day पर हुआ वृद्धजनों का सम्मान

अटेवा ने किया सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों का सम्मान 

बिना पेंशन के बुढ़ापा बहुत कष्ट दायक




Varanasi (dil india live)। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी द्वारा वरुनापुल स्थित पी डब्लू डी डिप्लोमा संघ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर "शहीद डॉ0 राम आशीष सिंह स्मृति सम्मान" देकर सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त एवं संचालन पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव ने किया।

     अटेवा मंच वाराणसी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों मे प्रमोद कुमार सिंह, रामचंद्र गुप्ता, जसराज सिंह, शिवनारायण, लालजी, रमाशंकर शास्त्री, इंद्रावती, मृदुला गुप्ता, मोहम्मद जमाल अहमद खान, मोहम्मद शकील अंसारी, रमाशंकर यादव, कान्ता प्रसाद को अंगवस्त्रम के साथ स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

 सम्मानित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि NPS केवल धोखा है, इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) अविलम्ब लागू करनी चाहिये अन्यथा NPS में रिटायर्ड शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी का बुढ़ापा बहुत कष्टदायक है।NPS से रिटायर्ड सदस्यगण ने कहा कि विना महगाई भत्ता के इतनी कम पेंशन मिल रही है कि जीवन जीने की अभिलाषा ही खत्म हो गयी है। 

    आज इस सम्मान समारोह में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष- सत्येन्द्र राय,प्रदेश महिला विंग अध्यक्षा- रंजना सिंह, पूर्व जिला संयोजक-विनोद यादव, ज़िला महामंत्री बी एन यादव, नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ (PWD) जिला अध्यक्ष उमेश बहादुर सिंह, नीतीश प्रजापति, ज़िला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, प्रमोद पटेल, जफ़र अंसारी, अजय यादव, गुलाब चंद कुशवाहा, अंजनी कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमार, शशांक रंजन, शैलेष, बी एन ठाकुर, संदीप यादव, सारिका दुबे, राजेश पटेल, राममूर्ति, शिवमुनि, शकील अंसारी, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित भरी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित रहे। 

   ्

रविवार, 18 सितंबर 2022

Sultan club ने किया नीट में स्थान पाए bunkar बच्चों का सम्मान



Varanasi (dil india live). सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब वाराणसी द्वारा बड़ीबाजार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के अध्यक्ष सरदार हाफिज मुईनुद्दीन साहब ने व संचालन बनारस पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी इशरत उस्मानी साहब ने की।इस अवसर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 में आल इंडिया में स्थान पाए बुनकर बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों को सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक व सरदार बाईसी हाफिज मुईनुद्दीन साहब ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

        इस खुशी के मौके पर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में मरीजों की सेवा करने वाले डॉ अज़हर इमाम खां की पुत्री तजल्ली फातिमा ने 720 में 650 अंक पाकर आल इंडिया रैंक में 4539 वां स्थान प्राप्त किया। मूल रूप से बलिया जिले की रहने वाली तजल्ली फातिमा की माता एसएसपी कार्यालय में कार्यरत हैं। वाराणसी के संत अतुलानंद की होनहार छात्रा ने हाई स्कूल व इंटर वहीं से किया। गरीब बुनकर अब्दुल अलीम बुनकारी करके पाई पाई पैसा इकट्ठा करके अपने पुत्र मुहम्मद सलमान को पढ़ाया, पिता का सपना था कि बेटा डॉक्टर बनकर इंसानियत की सेवा करेगा, जो सबसे बड़ा धर्म है। मदरसा मतलउल उलूम के वरिष्ठ अध्यापक अकील अंसारी के पुत्र मुहम्मद आबिद ने 621 अंक पाकर आल इंडिया रैंक में 12134 स्थान प्राप्त किया। मूल रूप से जिला गाजीपुर के रहने वाले आबिद ने बनारस के बाल भारती स्कूल से हाई स्कूल और इंटर पास किया। बुनकर हाजी कलाम केला वाले के पौत्र स्वर्गीय नियाज़ के पुत्र नातिक नियाज़ ने 616 अंक पाकर आल इंडिया रैंक 13924 वें स्थान पाकर बुनकर लोगों को आश्चर्य चकित कर डाला। सभी बच्चों की उपलब्धि से पूरा परिवार ही नहीं क्षेत्रवासी भी गदगद हैं। इन बच्चों का बचपन से ही डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने का सपना है। संस्था सुल्तान क्लब परिवार इन भावी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई के साथ रौशन मुस्तकबिल की दुआ करती है। कार्यक्रम की शुरुआत इरफानुल हक ने कुरआन की तिलावत से किया। स्वागत उप सचिव अब्दुर्रहमान ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर एहतेशामुल हक ने दिया, अंत में मुफ्ती ज़ियाउल इस्लाम ने दुआ कराई।

         सम्मान समारोह में बाईसी के सदर सरदार हाफिज मुईनुद्दीन, संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष महबूब आलम व अजय कुमार वर्मा, महा सचिव एच हसन नन्हें, सचिव जावेद अख्तर, उप सचिव अब्दुर्रहमान, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम, इशरत उस्मानी, मुख्तार अहमद, खलील खां, मौलाना अब्दुल्लाह, मुहम्मद इकराम, हाफिज मुनीर, डॉ तजम्मुल अहमद, हाजी मुईनुद्दीन, मुमताज़ अहमद के अतिरिक्त मेधावी छात्रों के अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित थ

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...