शनिवार, 7 जून 2025

Crime news: ढ़ाई फीट की जमीन के लिए ले ली किसान Masud Khan की जान

हत्या से थर्राया यूपी-बिहार सीमा से सटा पूर्वांचल का गाजीपुर 

पूर्व प्रधान समेत तीन हिरासत में, गांव में पसरा सन्नाटा 


  • सरफराज अहमद 
Ghazipur (dil India live). यूपी-बिहार सीमा से सटे पूर्वांचल के गाजीपुर जिला के गहमर कोतवाली क्षेत्र में मसूद खां की हत्या से बकरीद की खुशियां मातम में बदल गई। बक़रीद के एक दिन पहले ढाई फीट की जमीन के विवाद में  किसान मसूद खां की इलाके के कुछ लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी। गहमर कोतवाली की पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रधान समेत कुल 3 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। 

यह मामला गहमर कोतवाली क्षेत्र के मनिया गांव का है। पुलिस के मुताबिक, यहां ढाई फीट वाले विवादित भूमि पर सीमेंटेड पिलर गाड़ने को लेकर हत्या हुई है। मृतक की पहचान मनिया गांव के पश्चिम मोहल्ला निवासी मसूद खान (55 साल) के रुप में हुई है। 

शुक्रवार को इस हत्याकांड के बारे में गहमर कोतवाली की पुलिस ने देर रात तक पड़ताल करने बाद आरोपी पक्ष के 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसके बाद जो कहानी सामने आई है, उसके मुताबिक ढाई फीट जमीन के विवाद के चलते किसान मसूद खान की विरोधियों ने जान ले ली। 

गहमर पुलिस के मुताबिक, मनिया गांव के पश्चिम मोहल्ला निवासी मसूद खान (55 बर्ष) बीते शुक्रवार को पुश्तैनी मकान में आराम कर रहे थे। तभी बगल के ही काश्तकार पूर्व ग्राम प्रधान कृष्ण मौर्य सहित 3 लोग पहुंचे और मसूद खान की जमीन से सटकर सीमेंटेड पिलर गाड़ने लगे। 

इसकी जानकारी मसूद खान को हुई तो मौके पर पहुंचे और समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे मगर मना करने पर मौर्य बंधु मसूद से उलझ गए। आरोप है कि इसी बीच पूर्व ग्राम प्रधान ने तीन लोगों के साथ मिलकर गला दबाकर मसूद को अकेला पाकर हत्या कर दी। जब तक परिवार के लोग पहुंचते, हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों एवं गांव वालों से सूचना मिलते ही गहमर कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मसूद खान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपने मकान से सटकर ढाई फीट जमीन हमारी ओर से छोड़ी गई है। बगल के काश्तकार कृष्णा मौर्य के द्वारा भी ढाई फीट जमीन छोड़ने की बात कही गई थी। इस मामले में विवाद होने पर सिविल न्यायालय में मामला करीब 20 साल से चल रहा है। लेकिन शुक्रवार अचानक बगल के काश्तकार यानी आरोपीगण द्वारा हमारे मकान से सटाकर खंभा गाड़ा जाने लगा। उसका विरोध करने पर आरोपियों ने मसूद खान पर हमला बोल दिया और उनकी जान ले ली।

किसान की हत्या की जांच में जुटी पुलिस 
किसान मसूद खान की हत्या के मामले में सीओ जमानिया रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि भूमि विवाद में पूर्व प्रधान सहित तीन लोगों ने गला दबाकर मसूद खान की हत्या की है। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रकरण की हर एंगल से पड़ताल करते हुए दस्तावेजी साक्ष्य भी खंगालते हुए विधिक कार्रवाई की तैयारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: