सड़क पर कूड़ा कोई फेंकें आप फोटो भेजकर पाएं रुपये 500 इनाम
Sarfaraz Ahmad/Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). यूपी के वाराणसी जिले में सफाई को लेकर नगर निगम ने एक अनोखा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत वाराणसी नगर निगम लोगों को सुधारने के लिए आम नागरिकों की ही मदद की ओर एक कदम बढ़ाया है। कार्यकारिणी की बैठक में आए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस 'स्मार्ट काशी ऐप' के जरिए इंप्लीमेंट करने की तैयारी की जा रही है। इसके योजना के तहत गंदगी फैलाने वाले, कूड़ा फेंकने वाले और साफ-सुथरी सड़कों को गंदा करने वालों पर पब्लिक का ही मदद ली जाएगी। बदले में नगर निगम के मददगार को कैश इनाम दिया जाएगा।
नगर निगम वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछली कार्यकारिणी की बैठक में पार्षद श्याम आश्रय मौर्य की तरफ से एक प्रस्ताव लाया गया था। यह प्रस्ताव था 'फोटो भेजो और इनाम पाओ'। इसको लेकर अधिकारियों ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। जिसके बाद वाराणसी नगर निगम के स्मार्ट काशी ऐप के जरिए इसको लिंक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति मोहल्ले में गंदगी करने वाले, कचरा फेंकने वाले, इधर-उधर थूकने वाले या फिर खुले में शौच या अन्य किसी भी तरह की गंदगी फैलाने वाले की तस्वीर स्मार्ट काशी ऐप पर अपलोड करता है तो उसका नाम पता गुप्त रखते हुए उसके यूपीआईडी नंबर पर 500 रुपये का इनाम भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इनाम मिलने के बाद जो व्यक्ति गंदगी करता हुआ कमरे में कैद होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्थानीय सुपरवाइजर की मदद से उसका चालान भी किया जाएगा। जिसके एवज में उसे 100 रुपये से लेकर ढाई हजार रुपये तक के चालान की राशि का भुगतान करना पड़ेगा।
दरअसल यह अलग-अलग मद में डिसाइड है कि किस नियम की अनदेखी पर किस तरह का चालान होगा। ऐसे में यह प्रक्रिया आम नागरिकों को जोड़ते हुए जनता की मदद से ही सुधार की दिशा में आगे बढ़ाई जाएगी। यह कार्य पहले इंदौर व अन्य कई शहरों में लागू किया गया, जिसका अच्छा रिस्पांस भी मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें