शिक्षणकार्य लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिक्षणकार्य लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा...

कम्पोज़िट विद्यालय खानपुर में गणतंत्र दिवस मनाया गया 



वाराणसी 26 जनवरी(dil india live)। कम्पोज़िट विद्यालय खानपुर विकासखंड चिरईगांव में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजीकृत 1160) के जिलाध्यक्ष श्री महेंद्र बहादुर सिंह एवं चिरईगांव प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल द्वारा संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।इस अवसर पर आजादी के लिए अपना तन मन धन न्योछावर करने वाले महान पुरुषों को तथा संविधान का निर्माण किये जाने वाले महान पुरुष बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के कृतित्व व व्यक्तित्त्व पर चर्चा करते हुए महान पुरुषो  को नमन किया गया तथा उनके रा बताए गए मार्ग  पर चलने का संकल्प लिया गया  उक्त अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल का बाकायदा ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदिरा सिंह श्रीमती मालती यादव श्रीमती सुनीता भट्ट श्रीमती नीलिमा प्रभाकर श्रीमती पार्वती राय श्रीमती पूजा तिवारी श्रीमती सरवरी खातून श्रीमती ममता देवी कु0 पूजा सहायिका  पंचायत भवन इत्यादि लोगो ने शिरकत किया।धन्यवाद प्रकाश इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदिरा सिंह ने किया। अंत मे मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

वाराणसी की प्रतिभाओं का प्रयागराज में सम्मान

प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में परिषदीय शिक्षको का एवार्ड



प्रयागराज (dil india live)। जिले के शिक्षकों को प्रयागराज में आयोजित प्रदेश स्तरीय शैक्षणिक समागम कार्यशाला में सम्मानित किया गया। परिषदीय स्कूलों के इन सभी शिक्षकों को स्कूल में पठन-पाठन को बेहतर बनाने, बच्चों को आसानी से सीखने के लिए विधा विकसित करनें तथा साथी शिक्षकों को अध्ययन सामग्री के साथ यथासंभव सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया है। कार्यशाला में सांसद प्रयागराज के.सी.पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, माध्यमिक शिक्षा सचिव रविकांत शुक्ला,  आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान प्राचार्य स्कंद शुक्ला की उपस्थिति में काशी विद्यापीठ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा की छवि अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय बिहारी के रविंद्र कुमार सिंह , सरिता राय, उषा सिंह, बड़ागांव के अरविंद सिंह आराजीलाइन से श्वेता राय तथा नगर क्षेत्र से माधुरी सिंह को सम्मानित किया गया। इन सभी शिक्षकों ने एक स्वर में बेसिक शिक्षा की बढ़ोतरी में हर संभव मदद करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

बच्चों को कॉपी, कलर और पेंसिल कि गई वितरित



लखनऊ 16 नवंबर (dil india live)।  भारतीय नागरिक परिषद के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द के बच्चों को कॉपी, कलर और पेंसिल वितरित की गई। रीना त्रिपाठी ने बताया की 14 नवंबर को देश के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में बनाया जाता है तथा रविवार को सुबह आयोजित हुई प्रभात रैली निकाली गई थीं। उसके महत्व को  बच्चों को बताया गया।

                 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम प्रधान रघुवीर यादव जी उपस्थित थे उन्होंने बच्चों को सामग्री वितरित की तथा सभी बच्चों को अभियान कौशल  से जोड़ते हुए नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा उन्होंने सभी बच्चों को यह बताया कि वह अपने घर में अपने पिता भाई तथा उन सभी लोगों को यह बताएं कि नशा बहुत बुरी चीज होती है और उससे बहुत नुकसान होता है ।गांव के बच्चे अक्सर गुल मंजन का प्रयोग मंजन के तौर पर करते हैं जो बाद में नशे की लत बन जाता है नशे की हानियों के प्रति सभी बच्चों को जागरूक किया गया। रोज नहा धोकर साफ-सुथरी होकर प्रतिदिन बच्चे स्कूल है और वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल तथा अन्य प्रतियोगिताओं में भी बराबर की रुचि ले सकें और यह दोनों ही जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है यह भी बताया गया।

    स्कूल की रसोइयों तथा गांव के अभिभावकों को साबुन का वितरण किया गया ताकि वह बच्चों को साफ-सुथरी तरीके से नहला धुला कर विद्यालय भेज सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रघुवीर यादव के साथ प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द की प्रधानाध्यापिका आभा शुक्ला,  रीना त्रिपाठी, नसीम, सतीश, सरिता यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...