फगुनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फगुनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

Ravidas jayanti कि तैयारियों को लेकर हुआ मंथन

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती 3 फरवरी से 

Varanasi (dil india live). संत शिरोमणि गुरु रविदास प्रांगण, राजघाट, वाराणसी में चार दिवसीय कार्यक्रम 3 फरवरी से 6 फरवरी तक गुरु रविदास महाराज कि 646 वीं जयंती धूमधाम से मनाने जानें को लेकर मंथन हुआ। 

         बैठक में यह निर्णय लिया गया की सर्वप्रथम मंदिर परिसर की सफाई व रंग दोगन कराई जाय। बाहर से आए अतिथियो एवम् श्रद्धालुओं को ठहरने और भोजन (लंगर) की शानदार व्यवस्था की जाय। बहन मीरा कुमार पूर्व लोक सभा अध्यक्ष और उनके पति मंंगुल कुमार अध्यक्ष दी रविदास स्मारक सोसाइटी (रजिस्टर्ड) पुत्र डॉ अंशुल अविजित राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता व मंदिर कार्यक्रारिणी सदस्य शामिल होंगे । 

         उपरोक्त निर्णय के अनुसार परिसर में गुरु रविदास महाराज की जयंती की  तैयारी शुरू हो गई हैं। 

                  बैठक में सतीश कुमार महासचिव दी रविदास स्मारक सोसाइटी  गुरु रविदास मंदिर राजघाट काशी वाराणसी , डा. जयशंकर जय , गोरखनाथ यादव , लाला रामकृष्ण गुप्ता, वीरेंद्र कुमार , एडवोकेट , अनुराग त्रिवेदी , हाजी ओकाश अंसारी पार्षद, बबलू साह पार्षद  , मिथलेश साहनी  ( बच्चा साहनी ) , दुर्गामंझी , अजय साहनी किशन जायसवाल , रमेश गुप्ता , धीरज माली , श्रीमती बचानी देवी , धर्मूराम , अनिल खरवार, राम विलास  दास पुजारी , मदन यादव फोटोग्राफर, आनंद मौर्य आदि लोग शामिल हुएबै, ठक की अध्यक्षता श्री सतीश कुमार महासचिव दी रविदास स्मारक सोसाइटी ने किया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...