डिजिटल कार्यशाला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डिजिटल कार्यशाला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 जून 2022

डिजिटल मार्केटिंग पर हुई यूपी कालेज में कार्यशाला

वेबसाइट बनाने कि बताया गया बारीकियां 

 


Varanasi (dil India live). यूपी कॉलेज के राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, वाराणसी में तीन दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग विषय  पर  कार्यशाला का आयोजन  ब्लू रेंजर इन्फो- सेक्युरिटीज़  के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने उद्घाटन सत्र में ब्लू रेंजर इन्फो- सेक्युरिटीज़  के डायरेक्टर  श्री  नदीम अंसारी और क्रिएटिव हेड  श्री अफ़रोज़ अहमद का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के महत्व के बारे में बताया।  इससे छात्रों को डिजिटल  टेक्नोलॉजी के महत्व  को समझने में मदत मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ  प्रीति नायर और डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को आज के परिपेक्ष  में डिजिटल मार्केटिंग की तकनीकियों और वेबसाइट के उपयोगिताओं का परिचित कराया गया। वर्ड प्रेस टूल के द्रारा वेबसाइट बनाने की तकनीकों और इसके माध्यम से ऑनलाइन  आय करने के तरीको का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रो. संजय सिंह, श्री आनंद श्रीवास्तव, श्री अनुराग सिंह, श्री. सुजीत सिंह, श्रीमती रामेश्वरी सोनकर, डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह, श्री महेश प्रताप सिंह, डॉ बृजेश यादव, श्री बिमल राय, श्री विनय कुमार, डॉ शैलेंद्र तिवारी, श्री विजय पाण्डेय ,श्री आशुतोष, श्री आनंद मोहन पाण्डेय  डॉ प्रीति सिंह ,और डॉ. नीतू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...