48 घंटे में 41 की मौत से मचा हड़कंप
सरफराज अहमद
Varanasi (dil India live)| यूपी में बरसात, मौत और आफ़त बनकर आयी। आंधी, तेज हवा, बारिश और बिजली गिरने से यूपी के तकरीबन पचास से ज्यादा जनपद प्रभावित होने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान जहां हादसे हुए वहां कोहराम मच गया। लोग कहते सुने गए की बारिश मौत बनकर आयी।
प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने से 48 घंटों में अब तक 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में ही 46 जिलों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है, सबसे ज़्यादा 149 मिमी बारिश बरेली में दर्ज की गई। प्रदेश में अब हीटवेव का असर लगभग खत्म हो गया है और मानसून की दस्तक की उम्मीद है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 से 20 जून के बीच मानसून बिहार के रास्ते कुशीनगर और गोरखपुर होकर यूपी में प्रवेश करेगा। प्रशासन ने लोगों को खराब मौसम में सतर्क रहने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें