mailla लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
mailla लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 मई 2022

Ghazi miya ki shadi: मेले में उमड़े जायरीन, देर रात आयेगी बारात

दो साल बाद लगा मेला तो उमड़े लोग




Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। बड़ी बाजार स्थित सैयद सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह पर दो वर्ष बाद मेले का आयोजन हुआ। दरगाह में बारात आज देर रात आयेगी। इस बारात में हिंदू और मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को हर साल मिलती है। दो साल से कोविड-19 के चलते दरगाह कमेटी ने मेले का आयोजन रद्द कर दिया था। मेले में पूर्वांचल भर से हजारों अकीदतमंद शामिल होते हैं। गद्दीनशीं हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने बताया कि मेले की मान्यता है कि जिस किसी भी जायरीन की मुराद पूरी होती है, वो इस मेले में आकर चादर, मलीदा वगैरह चढ़ाते हैं।  

उन्होंने बताया कि रात को 11 बजे बारात आएगी। इसके बाद हर साल की तरह आंधी-तूफान के बाद शादी को टाल दिया जाता है। मेले में पूरे पूर्वांचल भर से लोग आते हैं। कोरोना काल के चलते मेले में दो साल बाद गाजी मियां के दर पर दोनों मज़हब का जमावड़ा है, इससे लोगों में बहुत हर्ष है।

मना हज़रत अल्वी शहीद का उर्स

हज़रत अल्वी शहीद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स भी सालारपुर में मनाया गया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। जो गाजी मियां को चादर चढ़ाने आया वो हज़रत अल्वी शहीद के दर पर भी हाजिरी लगाता दिखा। हज़रत अल्वी शहीद पहुंचे हुए वली है। बादशाह महमूद गजनवी के दौर में वो हिन्दुस्तान दीन की तहरीर करने आए थे। उन्होंने बड़ी बाजार बनारस को अपना मरकज़ बनाया। हज़रत अल्वी शहीद के नाम पर ही उस इलाके का नाम अलईपुरा पड़ा।

बुधवार, 18 मई 2022

Ghazi miya ki shadi : सुल्तान के सिपाही रहेंगे मुस्तैद

गाज़ी मियां का मेला २२ को, सुल्तान क्लब लगाएगा खास शिविर

Varanasi (dil India live)। ऐतिहासिक गाजी मियां की शादी की रस्में अब अंतिम दौर में आ चुकी है। हल्दी, पलंग पीढ़ी वह मेहंदी की रस्म के बाद रविवार को बारात निकाली जाएगी और शादी की रवायत दोहराई जाएगी। गाजी मियां की शादी के एक दिन पहले हज़रत अल्वी शहीद का भी उर्स मनाया जाता है। इसके चलते तीन दिन तक चलने वाला गाजी मियां का मेला शनिवार से शुरू हो जाएगा जो सोमवार को सम्पन्न होगा।


"सुल्तान क्लब" की ख़ास बैठक

सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" की एक आवश्यक बैठक रसूलपुरा स्थित कार्यालय में अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक की अध्यक्षता व महासचिव एच हसन नन्हें के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 22 मई, रविवार को विश्व प्रसिद्ध गाज़ी मियां के मेले के अवसर पर इस वर्ष भी सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" द्वारा बुनकर मार्केट बड़ी बाजर में दो दिवसीय चिकित्सा व भूले बिसरे सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। मेले में सुल्तान क्लब के सिपाही मुस्तैद रहेंगे। शिविर में शहर के मशहूर चिकित्सक व गणमान्य लोगों की उपस्तिथि रहेगी। इस प्रकार के शिविर का आयोजन पिछले 27 वर्षों से संस्था करती आ रही है। इस मेले में सभी धर्मों के लोगों की मजूदगी रहती है।

        ज्ञात हो कि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी (कोविड 19) के कारण, ऐतिहासिक मेले का आयोजन नहीं हो सका था, शिविर के अवसर पर कोरोना महामारी के पूर्ण निजात की दुआएं भी मांगी जाएगी। बैठक में डॉक्टर एहतेशामुल हक, अजय वर्मा, जावेद अख्तर, एच हसन नन्हें, मुख्तार अहमद, महबूब आलम, शमीम रियाज़, हाफिज मुनीर, अब्दुर्रहमान, नसीमुल हक, वफ़ा अंसारी इत्यादि थे।