जिला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 15 जुलाई 2023

Old Pension Scheme कि लड़ाई को धार देंगी सारिका दुबे

सारिका के कंधे पर अटेवा का बनारस ज़िले का भार 



Varanasi (dil India live)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी की एक आवश्यक बैठक वरुणापुल स्थित पीडब्लूडी कार्यालय में ज़िला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्त की अध्यक्षता और जिला महामंत्री बीएन यादव के संचालन में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से वाराणसी जिले की कमान अध्यापिका सारिका दूबे को दिया गया। ज़िला संयोजिका सारिका दूबे ने कहा कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है मैं इत्मीनान दिलाती हूं कि निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगी।

       बैठक में शामिल जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्त ने कहा कि आगामी 30 जुलाई को लखनऊ में अटेवा महिला विंग के पुरानी पेंशन बहाली के लिए होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जाए। अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन न देना कौनसा राष्ट्रवाद है, सांसद विधायक को चार चार पेंशन और 35 से 40 वर्ष सेवा करने वाले कर्मचारी को एक भी नहीं। पूर्व ज़िला संयोजक विनोद यादव ने कहा कि 1 अगस्त से 9 अगस्त के बीच पूरे देश के सांसद के आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम को सफल बनाएं, और 1 अक्तूबर को रामलीला मैदान में होने वाली पेंशन महारैली में लाखों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी अधिकारी समस्त विभाग के एन पी एस वाले भाग लेंगे। अटेवा की बैठक में ज़िला संरक्षक रामचंद्र गुप्त, जिला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्त, जिला महामंत्री बीएन यादव, ज़िला कोषाध्यक्ष गुलाबचंद कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, जिला सहसंयोजक प्रमोद कुमार पटेल, जिला मंत्री ज़फ़र अंसारी, जिला आय व्यय निरीक्षक शकील अहमद अंसारी, जिला मंत्री अंजनी सिंह, अजय यादव, बेबी फातिमा, राना परवीन, अनीता पांडेय, संध्या सिंह, रुक्मिणी मेरी, सुरेंद्र सिंह, मिथलेश पटेल, विजय लक्ष्मी सिंह, बीएन ठाकुर, राजेशपति आदि मौजूद थे।

मंगलवार, 21 मार्च 2023

Health news : कहीं Tb का संकेत तो नहीं है लगातार पीठ व रीढ़ का दर्द ?

दर्द को न करें नजरंदाज, हो सकते हैं गम्भीर परिणाम 

समय से उपचार न होने पर दिव्यांगता का भी रहता है अंदेशा



Varanasi (dil india live). लल्लापुरा निवासी 48 वर्षीय शकील (परिवर्तित नाम) के पीठ व कमर में दो वर्ष पूर्व लगातार दर्द था। सोचा कोई वजनी वस्तु उठाने से हुए खिंचाव की वजह से दर्द  है। मालिश व दर्द निवारक गोलियों का सहारा लिया।  कोई आराम नहीं मिला। दर्द बढ़ता जा रहा था। घर के अंदर  चार कदम चलना तो दूर पैरों पर खड़ा होना मुश्किल हो गया तो  परिजनों के सहयोग से मण्डलीय अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सक ने कई तरह की जांच कराया तो पता चला रीढ़ की हड्डी में टीबी है। डेढ़ वर्ष तक चले उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए। 

सब्जी बेचकर अपनी गृहस्थी चलाने वाले शकील बताते है कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ परिवार का पूरा सहयोग मिला। शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल परिसर स्थित जिला क्षय रोग केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ.अन्वित श्रीवास्तव का कहना है कि आम तौर पर लोग पीठ , कमर के दर्द को तब तक नजरअंदाज करते हैं  जब तक  चलना-फिरना मुश्किल नहीं हो जाता। दर्द असहनीय हो जाता है तो चिकित्सक के पास जाते हैं। यह आभास भी नहीं होता  कि  रीढ़ की हड्डी में टीबी भी हो सकती है।  वह बताते हैं  कि पिछले वर्ष जनवरी से दिसम्बर तक जिले में 142 रीढ़ की हड्डी में टीबी के मामले सामने आये। उपचार से लगभग 100 लोग स्वस्थ हो चुके है, शेष का उपचार चल रहा है।


कैसे होती है रीढ़ की  हड्डी में tb

 डॉ.अन्वित का कहना है कि वैसे तो टीबी मुख्य रूप से फेफड़ों, श्वसन तंत्र और पाचन तंत्र को प्रभावित करती  है लेकिन कुछ मामलों में नाखून व बाल को छोड़कर शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है।  रीढ़ की हड्डी में टीबी तब होती है जब टीबी का संक्रमण फेफड़ों के बाहर फैलकर रीढ़ तक पहुंच जाता है। रीढ़ की हड्डी में टीबी के कारण होने वाले पीठ दर्द के वास्तविक कारण की जानकारी न होने की वजह से शुरू में अधिकतर  लोग इसके प्रति लापरवाह होते हैं। उन्हें आभास  नहीं होता है कि टीबी हुई है। यही स्थिति गंभीर  होती है। इसलिए लगातार पीठ दर्द में आराम न हो तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें| चिकित्सक की सलाह पर जांच कराएँ कि कहीं यह टीबी तो नहीं| लापरवाही करने से यह दिव्यांग तक बना सकती है।

 रीढ़ की हड्डी में tb के कारण

क्षय रोगी के संपर्क में आने से भी रीढ़ की हड्डी में टीबी हो सकती  है। टीबी रोगी के संपर्क में आने के बाद यह फेफड़ों या लिम्फ नोड्स से रक्त के माध्यम से रीढ़ तक भी पहुंच सकता है।

 रीढ़ की हड्डी में tb के लक्षण

 पीठ में लगातार दर्द, कमजोरी महसूस करना,भूख न लगना, वजन कम होना, रात के समय बुखार आना, दिन में बुखार उतर जाना भी रीढ़ की हड्डी में टीबी का लक्षण हो सकता है।

 रीढ़ की हड्डी में tb का उपचार

 डॉ.अन्वित का कहना है कि रीढ़ की हड्डी में टीबी का उपचार संभव है लेकिन इसके लिए यह भी जरूरी है कि इसका समय से उपचार हो। सरकारी अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था है, जहां टीबी रोगियों को दवाएं भी दी जाती हैं । सरकार की ओर से निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान पोषण के लिए पांच सौ रुपये की धनराशि प्रतिमाह मरीज के खाते में सीधे भेजी जाती है। वह बताते हैं कि दवाओं, परहेज और पौष्टिक तत्वों से भरपूर संतुलित आहर लेने से रीढ़ की हड्डी में हुआ टीबी पूरी तरह ठीक हो जाता है ।

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

Hari sabzi औषधीययुक्त पौधों से लहलहाएगी पोषण वाटिका

जिले में अब तक तैयार की गईं 2042 पोषण वाटिका

सुपोषित समाज में पोषण वाटिका की भूमिका अहम



Varanasi (dil india live). बच्चों, किशोर-किशोरी, गर्भवती व धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विटामिन, कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों का मिलना बहुत जरूरी होता है। पोषक तत्वों से भरपूर खानपान को अपनाने पर ही एक सुपोषित समाज की परिकल्पना की जा सकती है। इस दिशा में वाराणसी जनपद में प्रभावी ढंग से कार्य हो रहा है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस) विभाग की ओर से जनपद के हर ब्लॉक के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पोषण वाटिका तैयार की जा रही है। पोषण वाटिका को तैयार करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपना पूरा योगदान दिया है, जिससे आसपास के घरों में ताजी हरी साग-सब्जियाँ व फल आदि आसानी से प्राप्त हो सकें। जनपद में अभी तक 2042 पोषण वाटिका तैयार की जा चुकी हैं। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) डीके सिंह ने बताया कि माइक्रो न्यूट्रिएंट्स की कमी भी कुपोषण का एक बड़ा कारण है। माइक्रो न्यूट्रिएंट्स के सस्ती उपलब्धता के लिए पोषण वाटिका का रोपण किया जा रहा है। पोषण वाटिका विकसित करने का मुख्य उद्देश्य है कि लाभार्थियों को उनके आसपास ही ताजी हरी साग-सब्जियाँ, फल, औषधि आसानी से मिल सकें। फल एवं सब्जियाँ सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्वपूर्ण स्रोत हैं। इन पोषक तत्वों को नियमित आहार में सम्मिलित करना बेहतर स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है। खट्टे फल, अदरक, आँवला, अमरूद, पालक, सहजन, चौलाई आदि स्थानीय उगाई जाने वाली साग-सब्जियों के सेवन से प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, जिससे बीमारी व वायरल संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होने बताया कि सितंबर माह में साग-सब्जियों एवं फलों के पौधों के रोपण का उचित समय है, इसके तहत पोषण वाटिका के विकास के लिए क्षेत्र स्तर पर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

डीपीओ ने बताया कि जनपद में अभी तक 2042 पोषण वाटिका तैयार कर बीज रोपे जा चुके हैं। अगले कुछ दिनों में पोषण वाटिका हरी साग सब्जी, फल एवं औषधियों से लहलहाने लगेगी। इसमें से अराजीलाइन विकासखंड परियोजना में 229, बड़ागांव में 187, चिरईगांव में 192, चोलापुर में 180, हरहुआ में 230, काशी विद्यापीठ में 394, पिंडरा में 246, आदर्श ब्लॉक सेवापुरी में 210 एवं नगर क्षेत्र में 104 पोषण वाटिका हैं। 

*विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए –* जनपद में तैयार की गईं समस्त पोषण वाटिका में 6162 फलदार, 5102 औषधी एवं 30630 हरी सब्जीयुक्त पौधे सम्मिलित हैं। फलदार पेड़ो में आम, आँवला, अमरूद, पपीता, नींबू, इमली आदि के पौधे लगाए गए। औषधी में नीम, तुलसी, धृत कुमारी (एलोवेरा), अश्वगंधा, सदाबहार आदि के पौधे लगाए गए। हरी साग सब्जी युक्त में पालक, सहजन, चौलाई, बथुआ, मेथी, लौंकी, तुरई, बैंगन आदि के पौधे रोपे गए हैं।

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

अधिकार सेना वाराणसी नगर निकाय चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी

अधिकार सेना की वाराणसी जिला कार्यकारिणी का गठन


Varanasi (dil india live). अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने पार्टी की वाराणसी जिला ईकाई का गठन किया है। कार्यकारिणी में कुल 27 सदस्य रखे गए हैं। व्यवसायी प्रभात मिश्रा को अधिकार सेना का वाराणसी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि आयुर्वेदिक डॉक्टर वैद्य आनंद पाण्डेय तथा व्यवसायी अमरीश ओझा को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। महासचिव शिक्षक विनय प्रकाश तथा पत्रकार राम सुन्दर मिश्र को बनाया गया है, जबकि समाजसेवी अमरनाथ चौबे तथा समाजसेवी नीरज कुमार यादव को महामंत्री बनाया गया है। बैंकिंग सेवा के मनोज शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है जबकि पत्रकार संजय सैदपुरी तथा मनीष श्रीवास्तव को पार्टी का जिला प्रवक्ता बनाया गया है। अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह तथा प्रदीप कुमार सिंह को पार्टी का विधिक सलाहकार बनाया गया है। पत्रकार  मनीष श्रीवास्तव, आरटीआई एक्टिविस्ट कुलदीप बरनवाल, पत्रकार कृष्णा पंडित, शिक्षक अमित राय, व्यवसायी विकास शुक्ला व वीरेंद्र कुमार चौरसिया तथा युवा छात्र सुमित पाठक को पार्टी का सचिव बनाया गया है। अमिताभ ने कहा कि अधिकार सेना अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आम नागरिकों के अधिकारों के लिए बनी है और उस दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकार सेना आगामी नगर निकाय चुनाव में वाराणसी में अपने प्रत्याशी उतारेगी।

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

जिला कारागार पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

168 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण


गाज़ीपुर (दिल इंडिया लाइव)। शासन के द्वारा जिला जेल में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं गंभीर रूप से पीड़ित बंदियों के ईलाज का निर्देश दिया गया है। जिस के क्रम में प्रतिमाह जिला अस्पताल की एक टीम जिला कारागार पहुंचकर बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करती है। इसी के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह के निर्देश पर 4 डॉक्टरों की टीम जिला कारागार पहुंचकर कुल 168 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं दवा का वितरण भी किया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रतिमाह जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल गोरा बाजार की टीम जाती है।। जिस के क्रम में बुधवार को डॉ नारायण पांडे फिजीशियन, डॉ तपिश कुमार ऑर्थो, डॉ स्नेहा सिंह आई एवं अनुकृति सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ जिला कारागार पहुंची। सभी लोगों ने एक एक कर 168 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें से 6 बंदियों का इसीजी भी कराया गया। परीक्षण के दौरान डॉक्टरों के द्वारा बताए गए दवा का भी फार्मासिस्ट संजय श्रीवास्तव के द्वारा वितरित किया गया।

डॉ सिंह ने बताया कि जिला कारागार में डॉ नारायण पांडे 52, डॉ सतीश कुमार 37, डॉ स्नेहा सिंह 53 और डॉ अनुकृति ने 26 बंदी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें से कोई भी गंभीर रूप से बीमार मरीज नहीं मिला। सभी को उचित परामर्श एवं दवा दिया गया।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...