Blw लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Blw लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

BLW Varanasi Main निकली स्वच्छता जागरूकता रैली

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के तहत बरेका में हुआ भव्य आयोजन

F. Farouqi Babu 

Varanasi (dil india live). रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज दिनांक 01अक्टूबर 2025 को “स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025” के अंतर्गत एक विशाल स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारंभ कुंदन के पास मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री राम जन्म चौबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली कुंदन तिराहे से प्रारंभ होकर सूर्य सरोवर, मां काली मंदिर एवं नाथूपुर गेट से होते हुए पुनः कुंदन तिराहे पर आकर समाप्त हुई।

स्वच्छता रैली के दौरान स्वच्छता संदेश से युक्त आकर्षक पोस्टर एवं बैनर सभी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे जबकि “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” और “स्वच्छ बरेका, स्वस्थ बरेका" जैसे स्वच्छता से प्रेरित गगनभेदी नारों से संपूर्ण बरेका परिसर गूंज उठा और संपूर्ण बरेका परिसर स्वच्छता के संदेश से सराबोर हो उठा।


इनकी रही खास मौजूदगी 
इस रैली में उप मुख्य संरक्षा अधिकारी ए.के. धुसिया, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (प्लांट), ए.के. सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, आरपीएफ के जवान, सिविल डिफेंस, नागरिक सुरक्षा संगठन एवं बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड के सदस्य तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस स्वच्छता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन  में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना था।


 

शनिवार, 20 सितंबर 2025

UP: BLW Varanasi Main मैराथन में उमड़ा जनसैलाब,

"स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत साइकिलोथान और वाकथान का आयोजन

 

F. Farouqi Babu 

Varanasi (dil india live). बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मैराथन, साइकिलोथान और वाकथान का आयोजन किया गया। बनारस रेल इंजन कारखाना के गोल्फ कोर्स गेट से प्रातः 7 बजे प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, सुशील कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन, साइकिलोथान और वाकथान की टीमों को रवाना किया।


साइकिलोथान और मैराथन का रूट

गोल्फ कोर्स गेट से प्रारंभ होकर आरपीएफ चेक पोस्ट, सूर्य सरोवर, इंटरमीडिएट कॉलेज चौराहा, नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग एवं प्रशासन भवन तिराहा से होते हुए बरेका स्टेडियम गेट तक था।

वाकथान रूट

गोल्फ कोर्स गेट प्रारंभ होकर आरपीएफ चेक पोस्ट, कुंदन, रेलवे आवास 122, रेलवे आवास 152, रेलवे आवास 181 एवं सिनेमा हॉल तिराहा से होते हुए बरेका स्टेडियम गेट तक रखा गया था।

स्वच्छ भारत, हरित बरेका की गूंज 

मैराथन, साइकिलोथान और वाकथान के दौरान स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं हरित बरेका,स्वस्थ बरेका जैसे स्वच्छता से प्रेरित नारों के उदघोष से संपूर्ण बरेका परिसर गूंज उठा। इस दौरान आयोजन में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के हाथों में  मौजूद स्वच्छता को समर्पित आकर्षक पोस्टर एवं बैनर,स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे थे।  इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि "स्वच्छता केवल आदत ही नहीं, बल्कि हमारे जीवन का मूलभूत आधार है। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ और प्रगतिशील समाज का निर्माण करता है।"


इस अभियान में मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (विद्युत) अनुराग कुमार गुप्ता, मुख्य संरक्षा अधिकारी, राम जन्म चौबे, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार, रेल सुरक्षा बल निरीक्षक के. के. सिंह, वरिष्ठ कोच बास्केटबॉल, राजू यादव सहित सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, समस्त खेल एवं अकादमी के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु, एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण भी शामिल रहे। दरअसल इस भव्य आयोजन का मुख्य उद्देश्य समस्त जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सहभागिता का विस्तार करना था।

UP: Varanasi K BLW Main स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार अभियान में जुटे रक्तदाता

स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर में 50 लोगों ने दिया रक्त


F. Farouqi Babu 

Varanasi (dil india live). बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार के कुशल नेतृत्‍व में स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार अभियान के अंतर्गत केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय, बरेका में स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री शिव प्रसाद गुप्‍त चिकित्‍सालय, कबीरचौरा, वाराणसी के सहयोग से संपन्‍न हुआ। इस अवसर पर पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी उत्‍साहपूर्वक हिस्सा लिया। विशेष रूप से बरेका महिला कल्‍याण संगठन की सदस्याएं अंजू गुप्‍ता, श्वेता सिंह, अर्चना तिवारी, चिकित्सालय कर्मचारी डॉ. मंजुषा रानी लाल, संजूलता गौतम, उपासना यादव एवं रत्‍ना सिंह ने रक्‍तदान कर महिला की समग्र भागीदारी और नारी सशक्‍तिकरण का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्‍तुत किया।


प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने कहा कि – “रक्‍तदान जैसे पुनीत कार्य में समाज के सभी वर्गों को जागरूक होकर भाग लेना चाहिए, ताकि परिवार की मुख्‍य धुरी नारी सहित सभी जरूरतमंदों को समय पर सुरक्षित रक्‍त उपलब्‍ध कराया जा सके।” 

इस अवसर पर बरेका के चिकित्‍सक डॉ. विजय सिंह, डॉ. मिन्‍हाज अहमद, डॉ. संतोष कुमार मौर्या, डॉ. विशाल मिश्रा, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार गुप्‍ता, अमित गुप्‍ता, सौरभ सागर तथा प्रधानाचार्य, बरेका इंटर कॉलेज ए.के.माहेश्वरी ने भी रक्‍तदान कर समाज को जागरूकता किया। इनके साथ ही रक्तदान शिविर में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री राधा बल्‍लभ त्रिपाठी, बरेका कर्मचारी परिषद सदस्‍य धर्मेन्‍द्र कुमार सिंह तथा ओबीसी एसोसिएशन सदस्‍य हरिशंकर यादव ने रक्‍तदान कर लोगों को प्रोत्‍साहित किया तथा बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्‍त सचिव श्रीकांत यादव, कर्मचारी परिषद सदस्‍य नवीन सिन्‍हा, अमित कुमार व ओबीसी एसोसिएशन के सदस्‍य अजय कुमार के अतिरिक्‍त उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार के साथ ही बरेका के अन्‍य अधिकारी व कर्मचारियों ने इस पुनीत कार्य के लिए जन-जागरूकता फैलायी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में रक्‍तदान कर सकें । इस स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर में  50  व्‍यक्तियों ने रक्‍तदान किया। 


शिविर की सफलता में ये रहे भागीदार 

 वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍साधिकारी डॉ. एस.के. मौर्या, डॉ. मधुलिका सिंह, नर्सिंग अधिकारी कमला श्रीनिवासन, अंजना टौड, सीता कुमारी सिंह, संजू लता गौतम, तथा एच.ए. रंजनी, सूरज, राकेश चौधरी तथा कबीरचौरा मंडलीय जिला चिकित्‍सालय के ब्‍लड बैंक अधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह के नेतृत्‍व में उनकी टीम – नर्सिंग अधिकारी मीना श्रीवास्‍तव, एल.टी. बद्री राम, रमेश कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी श्री दीपक कुमार सिंह, काउन्‍सलर श्री विकास कुमार, वरिष्‍ठ लैब असिस्‍टेंट सत्‍येन्‍द्र कुमार, लैब अटेन्‍डेन्‍ट अभिषेक कुमार, राजबली पाल, सुशांत मोदनवाल एवं श्री शुभम मौर्या ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई


 

मंगलवार, 16 सितंबर 2025

BLW Varanasi Main काव्य गोष्ठी में बुलंद हुए काव्य के बोल

हिंदी दिवस व जीवित्पुत्रिका पर बरेका में हुई काव्य गोष्ठी

F. Farouqi Babu

Varanasi (dil india live). संस्थान बरेका के तत्वाधान में काशी काव्य संगम के सहयोग से हिंदी दिवस एवं जीवित्पुत्रिका के अवसर पर काव्य पाठ का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं गज़लकार महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार टीकाराम शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के वरिष्ठ साहित्यकार उषा पांडे थी। इस अवसर पर अध्यक्ष महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हम अपनी संस्कृति, परंपरा इत्यादि को जीवित रखते हुए उसको आगे बढ़ाते हुए नई पीढ़ी को इसकी जानकारी साझा करते हैं। उन्हें बताते हैं कि हमारी संस्कृति कितनी मधुर एवं हर उत्सव को सबके साथ मिलकर मनाने वाली है जिससे आपसी भाईचारा एवं अपनत्व बढ़ाते है। आज हिंदी विश्व की बोलने वाली प्रमुख भाषा है। हिंदी का सम्मान हम सभी को करना चाहिए। सचिव संस्थान आलोक कुमार सिंह एवं उनकी पूरी टीम को साधुवाद देता हूं कि जिन्होंने इस प्रकार की अलख जगाई हुई है। इस मौके पर काव्य पाठ को प्रारंभ किया गया। कवियों द्वारा हिंदी दिवस एवं जीवित्पुत्रिका के अवसर पर प्रस्तुत गीत, कविताएं, गजल  इत्यादि ने ऐसा माहौल बना दिया जैसे लगा कि पूरा वातावरण हिंदीमय व भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में निम्न कवियों एवं कवियित्रियों ने काव्य पाठ किया उनमें आलोक सिंह बेताब, अखलाक खान भारतीय, जयप्रकाश मिश्र, उषा पांडे ,प्रताप शंकर दुबे, परमहंस तिवारी परम, रामजतन पाल, उपेंद्र यादव, महेंद्र तिवारी अलंकार, शमीम गाजीपुरी, टीकाराम शर्मा आचार्य, वासिफ बनारसी, छोटेलाल मनमीत, ओमप्रकाश चंचल, विकास विदिप्त, करुणा सिंह, मुनींद्र कुमार पाण्डेय मुन्ना, गणेश सिंह प्रहरी, आस्तिक शुक्ला, नाथ सोनांचली, कुंवर नाजुक इत्यादि।



इस अवसर पर उत्कर्ष यादव, रवि पटेल, आकाश सरोज, अमित अस्थाना, अभिषेक सिंह, रोहित श्रीवास्तव, कार्तिकेय पारस, विजय विश्वकर्मा, सुभाष चंद्र ,रमेश चंद्र श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव ,कमलेश कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, किशन कुमार, रविशंकर भारतीय, राजकुमार, मनोज सिंह इत्यादि गणमान्य नागरिक  उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री आनंद कुमार राय, पुस्तकालय सचिव, संस्थान ने अतिथियों का स्वागत तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन अखलाक खान भारतीय ने किया। पूरे कार्यक्रम के संयोजक आलोक कुमार सिंह , रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन मुनींद्र कुमार पाण्डेय मुन्ना ने किया।

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री Nirmala Sitharaman पहुंची BLW, बरेका निर्मित विद्युत रेल इंजन का किया लोकार्पण, राष्ट्र को किया समर्पित

वित्त मंत्री द्वारा नवनिर्मित पर्यवेक्षक विश्रामगृह तथा अमृत कानन कम्युनिटी पार्क का भी उद्घाटन

वित्त मंत्री ने किया बरेका के समर्पित अधिकारियों-कर्मचारियों के कर्तव्य निष्‍ठा की सराहना


Varanasi (dil India live). 21 फरवरी, 2025 को बनारस रेल इंजन कारखाना में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बरेका द्वारा निर्मित विद्युत रेल इंजन WAP7 को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री द्वारा "मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड" के तहत लोकोमोटिव निर्माण में आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से दिए गए मंत्र के परिणाम स्वरूप वित्तीय वर्ष 2024-25 में बरेका ने अब तक 375 लोकोमोटिव बनाकर महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। इस उपलब्धि के लिए संपूर्ण बरेका परिवार गर्व का अनुभव कर रहा है, विशेष रूप से महिला कर्मचारियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला।


यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 से बरेका ने विद्युत लोकोमोटिव का निर्माण प्रारंभ किया और आज यह रेलवे के लिए यात्री सेवा हेतु WAP7 एवं मालवाहक सेवा हेतु WAG9 लोको का उत्पादन कर रहा है। इसके अतिरिक्त, गैर-रेलवे ग्राहकों एवं निर्यात के लिए भी लोकोमोटिव का उत्पादन बरेका की विशिष्ट पहचान बन चुका है। बरेका नित नये कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही अब तक 2268 विद्युत लोकोमोटिव, 7498 डीजल लोकोमोटिव, 11 देशों को 172 निर्यातित लोकोमोटिव, गैर-रेलवे ग्राहकों के लिए 641 लोकोमोटिव, 1 ड्यूल (डीजल+विद्युत) मोड लोकोमोटिव और 8 डीजल से इलेक्ट्रिक में परिवर्तित लोकोमोटिव का निर्माण कर कुल 10,588 लोकोमोटिव उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है।

वित्त मंत्री ने बरेका द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का निर्मित 375वां लोकोमोटिव राष्ट्र को समर्पित किया और स्वयं ड्राइवर कैब में बैठकर इसकी तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली। उन्होंने बरेका के समर्पित अधिकारियों-कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के.श्रीवास्तव ने बरेका की उत्पादन गतिविधियों एवं तकनीकी विषयों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

लोकार्पित WAP7 लोकोमोटिव एक उच्च गति के 6000 अश्व  शक्ति का विद्युत लोकोमोटिव है, जो विशेष रूप से सभी प्रकार की यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को खींचने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका Co-Co पहिया विन्यास (दो छह-पहिया बोगी) प्रत्येक धुरी पर अलग ट्रैक्शन मोटर के साथ अधिकतम शक्ति और स्थिरता प्रदान करता है। इसमें संशोधित गियर अनुपात है, जो इसे तेज और प्रभावी बनाता है। इसकी स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है और यह 24 रेक खींचने में सक्षम है। इस लोकोमोटिव में आर.टी.आई.एस. (वास्तविक समय सूचना प्रणाली), गर्मियों के लिए वातानुकूलित ड्राइवर कैब, सर्दियों के लिए गर्म हवा की सुविधा, हेड ऑन जेनरेशन (ट्रेन लाइटिंग के लिए), और रिजेनरेटिव ब्रेक सिस्टम जैसी प्रमुख विशेषताएं हैं जो ब्रेक लगाने पर गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर ग्रिड में वापस भेजता है, जिससे ऊर्जा दक्षता बढ़ती है। इसमें होटल लोड प्रणाली भी है, जो यात्री डिब्बोंं में रोशनी, पंखे, मोबाइल और लैपटॉप चार्जर, वातानुकूलन और पेंट्री जैसे आरामदायक सुविधाओं को संचालित करती है। इंजन में होटल लोड प्रणाली का प्रयोग करने से ट्रेनों में एक अतिरिक्त डिब्बा लग जाता है। इसमें सी.सी.वी. (कम्‍प्‍यूटर नियंत्रित ब्रेकिंग) सिस्टम है, जिसमें ब्रेकिंग अधिक सुरक्षित एवं प्रभावी होती है।

इससे पूर्व, वित्त मंत्री के लोको फ्रेम शॉप पहुंचने पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने आगवानी की एवं बरेका परिवार की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन किया। वित्त मंत्री ने लोको असेम्बली शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप और लोको टेस्ट शॉप का सूक्ष्म एवं गहण निरीक्षण किया साथ ही, लोको निर्माण प्रक्रियाओं का गहनता से अवलोकन भी किया। भ्रमण के दौरान कारखाना परिसर की साफ-सफाई, तकनीकी विशेषताओं की उन्होंने उनमुक्त कंठ से सराहना की। 


इसके पूर्व, वित्त मंत्री ने नवनिर्मित पर्यवेक्षक विश्राम गृह एवं अमृत कानन सामुदायिक पार्क का भी उद्घाटन किया। यह विश्राम गृह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें ब्रांडेड फर्नीचर, आरामदायक बेड और उत्कृष्ट शौचालय की व्यवस्था की गई है। यह कर्मचारियों के लिए न केवल विश्राम का केंद्र है, बल्कि उनकी कार्यक्षमता को पुनर्जीवित करने का एक माध्यम भी है। विश्राम गृह के समीप स्थित अमृत कानन सामुदायिक पार्क अपने हरे-भरे वातावरण और स्वच्छता के संदेश के साथ कर्मचारियों को मानसिक शांति और ताजगी प्रदान करता है। विश्राम गृह के साथ पार्क की स्वच्छ‍ता और हरियाली का यह संगम कर्मचारियों के जीवन में एक साकारात्मक उर्जा का संचार करता है। इस अवसर पर सदस्य, रेलवे बोर्ड (कर्षण एवं चल स्टॉक) श्री ब्रज मोहन अग्रवाल एवं बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह द्वारा माननीय मंत्री महोदया को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुरूचीपूर्ण संचालन मुख्य विद्युत इंजीनियर-निरीक्षण श्री अरूण कुमार शर्मा द्वारा किया गया। 


इस भव्य लोकार्पण समारोह में बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रधान वित्त सलाहकार श्री अजय श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो. नुरूल होदा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार सहित संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद एवं सदस्यगण, एस.सी.-एस.टी. एसोसिएशन के पदाधिकारीगण अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। 

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

Banaras rail इंजन कारखाना में अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

बरेका में रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

प्रतियोगिता में महाप्रबंधक नरेश पाल ने वॉलीबॉल कोर्ट पहुंचकर बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). बनारस रेल इंजन कारखाना  खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत 19 फरवरी को खेल मैदान में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, उन्हें शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।


प्रथम मुकाबले में सिविल व भंडार डिपो और प्लांट डिवीजन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें प्लांट डिवीजन  ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 25-15, 25-15 के रोमांचक स्कोर से सिविल व भंडार डिपो को हराया। खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन और टीम वर्क ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्लांट डिवीजन की ओर से कर्मचारी परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह का खेल सराहनीय रहा।

प्रतियोगिता के दौरान स्वयं महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह वॉलीबॉल कोर्ट पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया साथ उन्होंने खिलाड़ियों से खेल संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। खिलाड़ी अपने मध्य महाप्रबंधक को देख अत्यंत प्रसन्न दिखे।


दूसरे मुकाबले में लोको डिवीजन-1 और इंजन डिवीजन के बीच संघर्षपूर्ण खेल देखने को मिला। इस मैच में लोको डिवीजन-1 ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 25-22, 25-22,  के संघर्षपूर्ण स्कोर से जीत दर्ज की। खिलाड़ियों के जोश और खेल कौशल ने मैदान में उत्साह का संचार किया। बरेका में आयोजित इस तरह की अंतर्विभागीय प्रतियोगिताएं अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खेल भावना, अनुशासन और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देती हैं।


मैच को आयोजित करने में मुख्य रूप से बरेका वॉलीबॉल कोच सुनील राय, उदय राज यादव, प्रशांत सिंह, अनुवीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मैच के दौरान मुख्य रूप से खेलकूद संघ के महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन, विपणन सुनील कुमार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर स्पेयर पार्ट्स एम.पी सिंह, सहायक सामग्री प्रबंधन डिपो हरि सिंह कुरियाल एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण खेल प्रेमी उपस्थित रहे। यह आयोजन केवल प्रतियोगिता तक सीमित न रहकर कर्मचारी सामूहिक एकता एवं टीम बरेका के महत्वपूर्ण संदेश के वाहक बनते हैं।