दरख़्त लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दरख़्त लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 3 जुलाई 2023

Gharib Nawaz relief फाउंडेशन

दावते इस्लामी इंडिया का पौधारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधे



Bhadohi (dil India live)। दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के तहत पूरे भारत मे 1 जुलाई से 10 जुलाई 2023 तक 1 करोड़ 20 लाख पौधा लगाने का आंदोलन चलाया जा रहा है। इस दौरान न केवल पौधारोपण ही करना है बल्कि यह आंदोलन पौधों को विशाल दरख़्त बनाना के भी है। इस मुहिम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसके तहत नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद मो. दानिश सिद्दीकी के पचभैया स्थित आवास पर 'सेफ नेचर प्रोग्राम' आयोजित किया। जिसमें दावते इस्लामी के यूपी ईस्ट निगरान हाफिज़ फहद अत्तारी ने पौधा लगाने के फायदे और न लगाने के नुकसान को बताया। कार्यक्रम में मौजूद सभी से कम से कम 12 पौधे लगाने के लिए अपील किया। कार्यक्रम के बाद सभी के साथ पौधा लगाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित  मुख्य अतिथि शहर चौकी प्रभारी श्री प्रमोद कुमार राय को पौधा भेंट कर के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भदोही के इद्रीस खान, एहसान खान, खुर्शीद खान, लल्लन खान, जफर आदिल खान, लल्लन खान, अमजद खान, अर्सलान खान, गुलज़ार खान, सैय्यद हुजैफा, सैय्यद शमश, हसन खान, तौफ़ीक़ बेग, सैयद शीबू,शादाब खान, वैसा खान, फैजान सिद्दीकी, अरक़म सिद्दीकी, मुजककीर खान, आरिफ खान, अरकान खान, फ़ैज़ खान, फैजान खान के अलावा दावते इस्लामी इंडिया के वसीम अत्तारी,अमीर अत्तारी,मेराज हबीबी,ताबिश अत्तारी, उबैद अत्तारी, तालिब अत्तारी आदि मौजूद थे।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...