अर्दली बाजार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अर्दली बाजार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 11 सितंबर 2023

13 September सक्का-ए-सकीना का मातम

दर्द भरे नौहों के बीच अर्दली बाजार में उठेगा ताबूत, निकलेगा अलम


Varanasi (dil India live).11.09.2023. अर्दली बाजार का मशहूर सक्का-ए-सकीना का मातम 13 सितम्बर, बुधवार को रात्रि 8 बजे से अर्दली बाजार के उल्फत बीबी कम्पाउन्ड में होगा. एजाज अब्बास, हाजी एस एम जाफर के आवास पर होने वाले इस आयोजन के बारे में हसन मेंहदी कब्बन ने बताया कि पेशखानी अबु तालिब (सुलतानपूर ), शाद सिवानी, तफसीर बनारसी करेंगे. मजलिस को सैयद जाफर रिज़वी (दिल्ली) खिताब करेंगे. बाद मजलिस मौला अब्बास का ताबूत, आलम, जुल्फेकर निकलेगी. जिसमें मेहमान अंजुमन सिपाहे हुसैनी (सुलतानपूर), के अलावा मेजबान अंजुमन सदाए अब्बास, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन इमामिया नौहाख्वानी व मातम करेंगी. जुलूस मास्टर जहीर हुसैन के इमाम बारगाह में जाकर समाप्त होगा. निजामत संचालन नबील हैदर करेंगे.

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

Majlis e taboot में जुटेंगे अजादार


Varanasi (dil India live).चेहल्लुम के बाद अर्दली बाजार के उल्फत कम्पाउन्ड में सक्का ए सकीना का मातम व मौला अब्बास का ताबूतहा जी एसएम जाफर एडवोकेट के आवास पर 26 सफ़र 24 सितंबर शनिवार को रात्रि 8 बजे से उठाया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए हसन मेहंदी कब्बन ने बताया कि मजलिस का आगाज़ जीशान जौनपुरी की सोजखानी से होगा। जब कि पेशखानी तफसीर जौनपुरी, जैन बनारसी करेंगे।मजलिस को मौलाना सैयद कमब्बर अली रायबरेली खिताब करेंगे। बाद मजलिस मौला अब्बास का ताबूत व अलम  निकलेगा।जिसमें शहर की नामचीन अंजुमन आज़ादरे हुसैनी, अंजुमन जाफरिया अंजुमन सदाए अब्बास अंजुमन इमामिया नौहा व सक्का ए सकीना का मातम करेगी। जुलूस मास्टर ज़हीर हुसैन के इमाम बारगाह में जाकर समाप्त होगा। संचालन शाद सीवानी करेगें।

शनिवार, 6 अगस्त 2022

Moharram 8th: अंर्दली बाजार में दुलदुल, अलम, ताबूत का जुलूस कल

Varanasi (dil India live). 8th moharram के मौके पर सैय्यद जियारत हुसैन के अंर्दली बाजार तार गली स्थित आवास से रविवार को दुलदुल अंलम, ताबूत का जुलूस 7 अगस्त को रात्रि 9 बजे उठेगा। जुलूस अपने कदीमी (पुराने) रास्ते से होकर उल्फत बीबी कम्पाउन्ड स्थित स्व.मास्टर जहीर साहब के  इमामबाड़े पर समाप्त होगा। जुलूस में अंजुमन  इमामिया नौहाखवानी व मातम करेंगी। यह जानकारी इरशाद हुसैन "शद्दू"  ने दी है।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...