इज्तेमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इज्तेमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 11 मार्च 2023

Lucknow में जुटेंगे देश भर के shiya Muslim

बनारस से कल रवाना होंगे सैकड़ों शिया
Varanasi (dil india live). 12 मार्च को प्रमुख शिक्षा धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी की क़यादत में अज़ीमुशान इज्तेमा बड़े इमामबाड़ा, लखनऊ में मुनाअक़्क़ीद होने जा रहा है जिसमें पूरे हिन्दुस्तान से शिया Muslim पहुंच रहे हैं। वाराणसी से सैय्यद एजाज़ हुसैन गुड्डू बाक़री के साथ शहर बनारस से काफ़ी तादाद में मोमिनीन इस जलसे को कामयाब बनाने के लिए रविवार को सुबह रवाना होंगे। एजाज़ हुसैन गुड्डू ने बताया की ये जलसा शिया समाज के लोगों के हक़ की आवाज़ के लिए है। शिया समाज के सबसे बड़े आलिमे दिन मौलाना कल्बे जव्वाद साहब इसकी सदारत करेंगे। हमेशा की तरह मौलाना साहब इस बार भी क़ौम की आवाज़ बनेंगे और क़ौम के लोगों का हक़ दिलाने का काम करेंगे। इस कार्यकम की पूरी जिम्मेदारी शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अली ज़ैदी, शामिल शम्सी, मिसम रिज़वी, अमील शम्सी, हुसैनी टाइगर व दीगर ज़िम्मेदाराना तमाम मोमिनिन से शिरक़त की गुज़ारिश किया है।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...