खेलकूद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेलकूद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

Khello benaras के तहत हुई खेलकूद प्रतियोगिता



Varanasi (dil india live) " खेलो बनारस" कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खानपुर तथा कम अपोजिट विद्यालय खानपुर के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ ग्राम पंचायत खानपुर के प्रधान व चिरईगांव के प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल ने झंडी दिखाकर किया।100 मीटर लंबी दौड़ की प्रतियोगिता में छात्र रमज़ान "बालक" वर्ग में तथा "बालिका" वर्ग में सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह तथा इंदिरा सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापिका खानपुर विकास खंड, चिरईगांव प्रमुख रूप से मौजूद थी मुख्य अतिथि सुनील कुमार पांडेय ने खेलकूद प्रतियोगिता की वर्तमान समय में जरुरत पर रौशनी डाली।

Janta Dal United में भूकंप

बिहार में चुनाव से पहले आधा दर्जन ने जदयू से तोड़ा रिश्ता जदयू की धर्मनिरपेक्ष छवि पर खड़ा हुआ सवाल  Patna (dil India live). वक्फ संशोधन विध...