#ईसाई#अंतिमसंस्कार#जलायाजारहा# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#ईसाई#अंतिमसंस्कार#जलायाजारहा# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 20 मई 2021

कोरोना का खौफ: ईसाई भी जला रहे हैं शव

कोरोना पाजिटिव शव का घाट पर हो रहा अंतिम संस्कार

वाराणसी (अमन/दिल इंडिया लाइव) कोरोना महामारी से आम इंसान कितना डरा सहमा है इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता बनारस में अंतिम संस्कार की रवायत में भी बदलाव देखा जा रहा है। कोरोना महामारी ने वाराणसी शहर में काफी लोगों की जान ली है। यहाँ के  हिन्दू और मुसलिम ने भले ही अपनी अंतिम संस्कार की परम्परा में कोई बदलाव न किया हो मगर ईसाई वर्ग के लोगों ने बनारस में करोना पाजिटिव को सुपुर्दे खाक करने के बजाय सुपुर्दे आग कर रहे है। रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जो लोग कोरोना से अपनी जान गवा रहे हैं उनके परिवार वाले अब उनकी लाश दफन नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय, वे गंगा घाटों पर शवों का अंतिम संस्कार करके राख और अस्थियों को कब्रगाह में ले जाकर दफ्न कर रहे हैं। यही नहीं मरने वालों को बिना ताबूत में रखे घाटों पर दाह संस्कार किया जा रहा है।


कोरोना से डेढ़ महीने में मरे 30 ईसाई
सेंट मेरीज़ महागिरजा के पल्ली पुरोहित बनारस फादर विजय शांतिराज ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से, शहर में कम से कम छह शवों का अंतिम संस्कार किया गया और राख को दफनाने के लिए चौकाघाट में स्थित ईसाई कब्रिस्तान ले जाया गया। उन्होंने बताया, “वाराणसी में ईसाई आबादी 3,000 से अधिक है। आमतौर पर, समुदाय में प्रति माह एक या दो मौतें होती हैं, लेकिन पिछले 45 दिनों में जब कोविड के मामले बढ़ने लगे तो 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इनमें से कई मौतों के कारणों का पता नहीं चल सका है

चर्च में होती थी प्रार्थना

फादर शांतिराज ने कहा, “जब ईसाई समुदाय में किसी की मृत्यु होती है, तो शव को दफनाने से पहले ताबूत में रखकर घर में और बाद में चर्च में प्रार्थना की जाती है। हालाँकि, आजकल, एहतियाती उपायों के रूप में हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सुरक्षा के लिए और संक्रमण के किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए कम से कम व्यक्ति एक दूसरे के संपर्क में आए। ” “कुछ लोग संक्रमित हो गए और कोविड से मर गए, और उनके परिवारों ने हमसे सलाह ली क्योंकि वे शव को दफनाने के पक्ष में नहीं थे। हमने सुझाव दिया कि शवों का अंतिम संस्कार किया जा सकता है और राख को दफनाया जा सकता है। इसके बाद ही शव को जनहित में जलाया गया, और बाद में उसकी राख कब्रिस्तान में दफ्न का गई।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...