योग निरोगी जिंदगी का है दूसरा नाम
Varanasi (dil India live). एच. एस. एकेडमी, टीसौरा, चोलापुर, वाराणसी के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में योग एक्सपर्ट करुणाकर राय (योग प्रशिक्षक) ने जीवन में योग के महत्व पर बारीकी से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर, समन्वयक सुशील सिंह ने योग एक्सपर्ट का स्वागत करते हुए कहा कि योग निरोगी जिंदगी का दूसरा नाम है। जो लोग योग करते हैं वो जल्दी बीमार नहीं पड़ते।कैम्पस प्रभारी आशिष सिंह, परिवहन प्रभारी बालाजी राय, चन्द्रिका मौर्य तथा शिक्षकगण ने कैम्पस में ही योग करके योग दिवस मनाया।