शनिवार, 14 जून 2025

Hazrat सैयद जलालुद्दीन शाह Mushkil कर दें Aasaan

सैयद जलालुद्दीन शाह के उर्स में गूंजा नूरानी कलाम

Sarfaraz/Rizwan 

Varanasi (dil India live). वराणसी में हज़रत सैयद शेख जलालुद्दीन शाह उर्फ हज़रत मुश्किल आसान शाह बाबा का दो दिनी सालाना उर्स पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। अब्दुल हलीम  गुलशेरी की अगुवाई में उर्स जुमा को शुरू हुआ था। उर्स में आज दूसरे रोज पीडब्लूडी रोड कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज परिसर स्थित बाबा का दर नूरानी कलाम की आवाज से गुलज़ार था जहां लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इस दौरान सुबह दूसरे रोज फजर की नमाज के बाद मौजूद लोगों ने पाक कुरान की तेलावत की। 


कुरानख्वानी का सिलसिला जोहर की नमाज के बाद तक चलता रहा। इस दौरान लंगर भी चल रहा था। हजरत सैय्यद शैख जलालुददीन उर्फ मुश्किल आसान शाह रह का यह उर्स ज़ेरेसरपरस्ती हुजूर साहिबे सज्जादा सूफी ख्वाजा दिल बहार हसन शाह की अगुवाई में मनाएं जा उर्स में बाबा का आस्ताना विद्युतीय रौशनी से जगमगा रहा था। चादरपोशी व महफिले समां का आयोजन किया गया। बाद नमाजे ईशा हल्काए जिक व महफिले समां व बरोज इतवार बाद नमाजे फजर कुल शरीफ होगा। 





इससे पहले बाद नमाज फज्र पाक कुरान की तेलावत की गई तो बाद नमाज़ जोहर लंगर में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। ऐसे ही मिलाद बाद नमाज मग़रिब व बाद नमाज ईशा नातिया मुशायरा व गुस्ल का एहतमाम किया गया। अब्दुल हलीम गुलशेरी की अगुवाई में हुए नातिया मुशायरे में मशहूर शायर अहमद आज़मी, शमीम गाजीपुरी, निज़ाम बनारसी आदि शायरों ने कलाम पेश किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: