शादी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शादी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 4 मई 2023

Ghazi Miya ki shadi 14 मई को

कल निकलेगा पलंग पीढ़ी का जुलूस 


Varanasi (dil india live). जैतपुरा थानान्तर्गत स्थित हजरत सैयद सलार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह गाजी मियॉ का पलंग-पीढ़ी (मेदनी) का जुलूस दिनॉक 5 मई शुक्रवार को बाबा के आस्ताने बड़ी बाजार से सुबह 8:30 बजे  दरगाह के गद्दीनशीन हाजी एजाजुद्दीन हाशमी के नेतृत्व में उठकर चौकाघाट हनुमान मंदिर के पास जायेगा और फिर वहॉ से मेदनी का जुलूस हुकूलगंज, कचहरी,अर्दलीबाजार,शिवपुर होते हुए बहराईच के लिये रवाना होगा।

गाजीमियॉ की बारात का तीन दिवसीय मेला दिनॉक 13 मई शाम से शुरू होगा, बाबा की शादी 14 मई रविवार को होगी और 15 मई सोमवार को दोपहर में गाजी मियॉ का मेला समाप्त होगा। यह सूचना दरगाह के गद्दीनशीन हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने दी है ।

मंगलवार, 10 मई 2022

Ghazi miya ki shadi:जुमे को बहराइच जाएगी पलंग पीढ़ी

गाज़ी मियां की शादी: 22 को लगेगा मेला, मनेगा उर्स



Varanasi (dil India live) बड़ी बाजार स्थित हजरत सैयद सलार मसूद गाजी मियां रहमतुल्लाह अलैह की शादी की शादी की रस्म कोविड काल के बाद इस बार धूमधाम से अदा की जाएगी। शादी से पहले पलंग पीढ़ी, मेंहदी वो जोड़ा बनारस से बहराइच रवाना होगा।

गाज़ी मियां की शादी की रस्म के साथ शादी पर उर्स और मेले की तैयारियां भी अब तेज़ हो गई है। दरगाह हजरत गाज़ी मियां के सेक्रेटरी हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने बताया कि 22 मई को गाज़ी मियां की बारात निकलेगी। इस दौरान तीन दिनों तक मेला लगेगा। बारात के पूर्व 13 मई को पलंग-पीढ़ी और जोड़े का जुलूस दरगाह से निकलेगा जो बहराइच रवाना होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना महामारी से निजात की दुआएं भी मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि गाजी मियां की लग्न सवा महीने पहले ही अदा की जा चुकी है। गाजी मियां की शादी की रस्म की शुरूआत लग्न से ही हो जाती है। दरगाह गाजी मियां के गद्दीनशीन/सेक्रेटरी हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने कहा कि रगाह कमेटी के सदर हाजी सिराजुद्दीन अहमद, नियाजुद्दीन हाशमी, डा. अजीजुर्रहमान,  अब्दुल अब्दुल्लाह, व नोमान अहमद हाशमी की अगुवाई में फातिहा और चादर पोशी की रस्म उर्स के दौरान अदा की जाएगी।